आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल

आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल,आईटीआई की परीक्षा कब होगी जानकारी ,कैसे हो पाएगी परीक्षा की जानकारी

आईटीआई

जैसा की आईटीआई को हम जानते है की गरीब मध्यम वर्गीय परिवार का मुख्य साधन मानते

है नोकरी लगाने का जब कोई भी 14 साल का बालक आईटीआई मे प्रवेश लेता है तो साल दो साल मे वह अपने ट्रेड का प्रशिक्षण लेकर किशी न किशि जगह अप्रेंटिश करने के लिए चला जाता है । वहा पर उस संस्था मे वह काम सीख जाता है जिसके बाद जब वह 18 साल की आयु का हो जाताहै तो उसको आसानी से वर्कर बतोर उस कंपनी मे लगा लिया जाता है। आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल

कोरोना काल

आजकल के समय को कोरोना काल कहे तो गलत नहीं होगा क्योकि इस समय भारत देश ही नहीं सारा का सारा संसार कोरोना के संक्रमन के कारण अस्त व्यस्त हो गया है।

  • इस समय न तो कोई काम कोई दुकान खुली है न ही कोई संस्था जैसा की आईटीआई ,स्कूल आदि
  • अब एसे मे आईटीआई के पेपर जो की 8 अप्रैल से होने वाले थे स्थगित कर दिये गए है।
  • जैसा की जानकारी मे आया है की आईटीआई के कुछ ट्रेड
  • जैसे की टेलरीग आदि के जरिये तो मास्क बनाए जा रहे है।
  • इसके साथ ही आईटीआई बड़े बड़े वर्कशोपों को आइसोलेसन वार्ड मे बदला जा चुका है ।
  • अब कोरोना महामारी से संघर्ष मे आईटीआई स्टाफ भी दो दो हाथ कर रहा है।
  • जैसा विभिन्न प्रशानिक कामो मे आईटीआई के स्टाफ भी भागीदार बनाया जा रहा है।
  • iti employability skill question and answer 2nd year

आईटीआई जोधपुर मे महामारी

जैसा की हमे रोजाना आईटीआई मे हेड ऑफिस रहे जोधपुर मे कोरोना के आकडे मिल रहे है जो की बड़े ही डरावने है।

आईटीआई परीक्षा

वर्तमान की होने वाली परीक्षा का जानकार सूत्रो से पता लगा है की आने वाले सितंबर माह मे आयोजन किया जा सकता है।

जैसा की अधिका जानकारी के लिए आईटीआई की सरकारी वैबसाइट लिंक पर क्लिक करके भी आने वाली सूचना को देख सकते है।

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये आईटीआई की परीक्षा कब होगी की जानकारी देने का एक छोटा प्रयास किया गया है । आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल

आर्टिकल अच्छा लेगे तो इसको शेयर कर अपने साथियो को जानकारी देवे साथ ही अंतिम आदेश जानने के लिए आईटीआई की सरकारी वैबसाइट पर भी जानकारी लेते रहे ।

CBT ITI EXAM PHASE 14

जैसा की आजकल सभी के सभी आईटीआई के एग्जाम लग रहे है जिनमे सबसे पहले आईटीआई बोर्ड ने इंजीनियरिंग ड्राइंग का एग्जाम लगवाया गया

जिसकी एग्जाम फीस भरी गयी उसके बाद प्रैक्टिकल एग्जाम हो गए जिसके बाद अब अलग अलग फेज में सभी के सभी ट्रेड के एग्जाम हो रहे है जिसमे थ्योरी वर्कशॉप केलकुलेशन और EMPOLYMENT एबिलिटी का एग्जाम होगा

जो भी छात्र जिन्होंने साल 2019 में आईटीआई में प्रवेश लिया है अब उनका ऑनलाइन एग्जाम का फॉर्म भरा जा रहा है।

आईटीआई परीक्षा दिसमबर

जैसा की 13 दिसमबर से शुरू हो गयी है जिसमे सबसे पहले ड्राइंग का एग्जाम लिया गया है जो की ऑफलाइन एग्जाम लिया गया है l अब 14 दिस्मबर से प्रक्टिकल के परीक्षा शुरू हो गयी है जिसमे छात्रो को अपने ट्रेड से समबन्धित प्रक्टिकल देना होता है जैसा की फिटर ट्रेड में प्रैक्टिकल में जो भी छात्रो को सबसे पहला सवाल पूछा जाता है वह है

फिटर प्रक्टिकल जानकारी

1 . दिए गए जॉब में अआप क्या क्या टूल और उपकरण काम में लेगे जिसका जवाब होता है की

जो भी जॉब की ड्राइंग है उसमे किस तरह का जॉब दिया गया है जैसा की साधारनतया जॉब सभी सामान औजारों से बनाए जाते है जो इस प्रकार है

ये सभी औजारों के जरिये फिटर में प्रक्टिकल के लिए जॉब को बनाया जाता है इसलिए इनको काम में अआने वाले टूल में गिना जाता है अब बारी आती है उकरण की जिनको हम Equipement के नाम से भी जानते है l

आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल
आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल

Job Equipement

जो भी महंगे औजार होते है उनको उपकरण यानि की Equipement के नाम से जाना जाता है जिससे जॉब पर मार्किंग की जाती है य जॉब की चेकिंग की जाती है l

जैसा की Equipement की लिस्ट में जो भी आते है वो इस प्रकार है

ये तीनो के तीनो औजार बड़े ही महंगे होते है और किया जाने वाला काम भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है जिससे की बड़ी ही लाभकारी मशीनों को बनाया जाता है l इसलिए इनको Equipement की श्रेणी में रखा जाता है l

operation क्या है ?

जो भी जॉब बनाया जाता है उसका काम करने की विधि को operation स्टेप कहा जाता है जैसा की किसी भी जॉब को बनाने के लिए उसको सबसे पहले बेन्च वाईस 150 mm में बाँधा जाता है l उसके बाद में उसकी जॉब साइज़ के अनुसार हेक्सा फ्रेम में ब्लेड लगाकर कटिंग की गयी l उसके बाद में फ्लैट फ़ाइल् 250mm से जॉब को फाईलिंग की गयी जिससे की उसको सभी किनारों से राईट एंगल में बनाया जा सके जिससे जॉब पर गिला चोक लगाकर मार्किंग के लिए कोटिंग की जा सके और गिला चोक के सुखाने पर सतह एकदम सफ़ेद नजर आती है तो उस पर जॉब की दी गयी ड्राइंग की चाप भरकर आसानी से चाप लगाई जाती है l

जिससे जॉब की दी गयी फिटिंग के अनुसार मार्किंग की जा सके l जिसके बाद में डॉट पंच और हेमर की सहायता से जॉब पर की गयी मार्किंग लाइन को पंचिंग की जाती है जिससे की जॉब पर हेक्सा से कटिंग करते समय किसी भी तरह से लाइन मिट न पाए l

जॉब की हर सतह को सावधानी के साथ दी गयी माप के अनुसार फाईलिंग के जरिये फिनिशिंग के साथ बनाया जाता है जिससे की उसकी दी गयी फिटिंग को सही सही बैठाया जा सके l जब जॉब की फिटिंग बैठ जाए तो उसको आसानी से स्मूथ फाईलिंग करके फिनिशिंग किया जाता है उसके बाद में जॉब पर नमबर पंच के जरिये परीक्षा के रोल नमबर को हेमर और नम्बर पंच से बानाया जाता है l जिसके बाद में जॉब पर ख़राब आयल की हल्की परत लगाई जाती है l

इसके बाद जॉब को एक कागज में लपेट करके जमा करा दिया जाता है l

सावधानिया

किसी भी जॉब को बनाते समय क्या क्या सावधानिय रखनी होती है जिससे की जॉब सही तरह से बन सके उनको काम करते समय अपनाया जाता है l

जिससे की काम भी जल्दी हो जाये और किया जाने वाला प्रक्टिकल भी सही सही हो पाए l जैसा की सबसे पहले फिटर में प्रक्टिकल परीक्षा के समय जॉब की ड्राइंग दी जाती है

हेक्सा से कांटा जाता है इसलिए हेक्सा में ब्लेड को सही तरह से दांतों को विंग नट की और करके ही बांधना चाहिये जिससे की जॉब सही और जल्दी कट सके l

जॉब को काटते समय पानी भी डालते रहना चाहिए जिससे की हेक्सा में लगे ब्लेड के दांते गर्म होकर खराब न हो जाए l जब मार्किग की जाती है तो कोटिंग में लिया गया चोक को हल्की परत के रूप में लगाया जाना चाहिए जिससे की मार्किंग की गयी लाइन एकदम साफ़ साफ़ नजर आये l आईटीआई परीक्षा टाइम टेबल

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *