निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम | Rte Admission 2022 |

निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम | Rte Admission 2022 | free school admission yojana , bina fees ke admission kaise le school me | kaise milega free school admission | sc ,st ,bpl ko free school admission | school admission news |

किसी भी देश का विकास देश के जनसमूह के पढ़े लिखे या तकनीकी ज्ञान पर ही निर्भर करता है इसका सबसे बड़ा उदहारण है जापान

जिसने सबसे बड़ा उदहारण दिया है तकनिकी शिक्षा और काम के आधार पर ही अपने देश का बड़ा विकास किया है और विकसित देशो की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है l जैसा की हिरोशिमा और नागासाकी में अमेरिका ने परमाणु हमला कर दिया था जिसके बाद में इन शहरों की कृषि होने वाली भूमि भी बेकार हो गयी थी साथ ही जनमानस के रोजगार भी काफी मात्रा में समाप्त हो गए थे l जिसके फलस्वरूप जापान के लोगो ने तकनिकी शिक्षा को अपनाया और बड़ी बड़ी मशीनों का निर्माण करना शुरू कर दिया जिसके बाद में धीरे धीरे आमजन भी शिक्षा को अपनाता गया

  • शिक्षा के आधार पर ही आमजन को रोजगार मिलता गया l
  • जिसके बाद में जापान में तकनिकी शिक्षा और काम इतना बड़ा की सभी देशो ने जापान से मशीनों का आयात करना शुरू कर दिया l
  • शिक्षा को ही अब हमारे देश ने बढ़ावा दिया है जिसके तहत कानून बनाया गया है l

https://ws-in.amazon-adsystem.com/widgets/q?ServiceVersion=20070822&OneJS=1&Operation=GetAdHtml&MarketPlace=IN&source=ss&ref=as_ss_li_til&ad_type=product_link&tracking_id=devendra23782-21&language=en_IN&marketplace=amazon&region=IN&placement=B09ZHPN8W5&asins=B09ZHPN8W5&linkId=7c994e6b6d9731ffa4b27759696ea459&show_border=true&link_opens_in_new_window=true

जिसमे आमजन को अब फ्री शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार ने नि शुल्क शिक्षा का अधिकार कानून बनाया गया है l जिसमे सभी निजी स्कूल को भी पूरी तरह से आमजन के बच्चो को भी शिक्षा देने को पाबन्द किया गया है l

शिक्षा का अधिकार

जैसा की राजस्थान की सरकार ने आमजन मजदुर श्रेणी के लोगो के बालको की शिक्षा देने के उद्देश्य से अधिक कठोर कानून बनाया है जिसको हम आम बोलचाल में शिक्षा का अधिकार कहते है l

जैसा की शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार RTE पोर्टल पर प्रवेश कार्यक्रम बनाया है जिसको अब चलन में भी लाया जा चूका है जो इस प्रकार है –

इन सभी के सभी शर्तो का पालन करने वाले लोगो को ही फ्री एडमिशन योजना का लाभ मिल पायेगा जिससे की आसानी से सभी बालको को निः शुल्क शिक्षा का अधिकार कानून का लाभ मिल पायेगा l

मजदूर वर्ग को लाभ

निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम | Rte Admission 2022 | जैसा की एक ऐसा कानून है जिसके जरिये सबसे अधिक लाभ मजदुर श्रेणी के लोगो को हुआ है जैसा की जिनकी आय 3 लाख से कम है l

यानि की जिनके पास अधिकतम निजी स्कूल में अपने बालक को पढ़ाने की क्षमता नहीं होती है उनको बड़े से बड़े स्कूल में एडमिशन आसानी से मिल पा रहा है l

ऑनलाइन लोटरी के जरिये ही पता लग जाता है की हमारा किसी स्कूल में नमबर आया है जिससे की हम उस स्कूल में जाकर आसानी से अपने docoment जमा करा सकते है l कोई भी स्कूल में एडमिशन का नमबर आने पर स्कूल एडमिशन लेने में किसी भी तरह की आना कानी नहीं कर सकते है l

RTE ऑनलाइन

हाल ही में किसी भी अभिभावक को अगर अपने बालक का एडमिशन किसी भी स्कूल जो की उसके निवास के आसा पास है में प्रवेश के लिए 2 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l

जिसके कारण आसनी से आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन फॉर्म को भरा जा सकता है lजिसके बाद में 17 मई को आवेदन की लोटरी भी ऑनलाइन निकाली जायेगी l

इसके बाद में अभिभावक सभी तरह की docoments की प्रक्रिया को पूरी करेगे जिसके बाद में योजना के अनुसार बालक का एडमिशन पहली क्लास में हो जायेगा l

अंत में भी कोई अभिभावक अपने बालक को किसी कारण से फ्री एडमिशन योजना में भाग नहीं दिला पाता है तो उसके लिए भी सीटो के बचे रहने पर दुसरे चरण का विकल्प भी दिया गया है l

निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम |  Rte Admission 2022 |
निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम | Rte Admission 2022 |

RTE दूसरा चरण

जैसा की हमने फ्री स्कूल एडमिशन योजना का लाभ प्रथम चरण में नहीं लिया है तो सीटो के बचने पर हम RTE योजना के दुसरे चरण में भाग ले सकते है l

जो इस प्रकार है l

इससे सभी की सभी स्कूल की सीटो पर कमजोर वर्ग के बालको का ऑनलाइन आसानी से प्रवेश हो पायेगा जिससे बालको में भी अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण आने वाली हिन् भावना भी समाप्त होती है l

RTE 2024 आवेदन लोटरी

जैसा की साल 2024 के सभी स्कूल में आवेदन किये जा चुके है जिसके बाद भी अब 10 मई तक आवेदनों की डेट को बढा दिया गया है जिससे की आब तक भी जिनके docoments नहीं बने है वे छात्र भी आवेदन कर सके l

सभी आवेदन को अब 10 मई तक भरने की डेट को बढ़ा दिया गया है इसके बाद में अब 13 मई तक आवेदन की लोटरी को निकाला जायेगा

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *