पीएम किसान योजना 2020 – Pm Kisan Yojana Income Double

kisan income DOUBLE 2020,किसान पैसा खबर ,कृषक आय योजना 2020

किसान kisan income

जो रात दिन एक करके आम जनता को अन्न पैदा करता है किसान या कृषक कहलाता है जैसा की

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है क्योकि इशमे खेती से जुड़े हुये लगभग 75 % लोग है जो शिधे

तोर पर खेती से जुड़े हुये है वो खेत मे पैदा होने वाली फसलों के आधार पर ही काम

करते है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020

जैसा की पिछले साल ही चुनावी सभा मे ये घोषणा कर दी गयी थी की किसानो को सालाना 6000 रुपए

की राशि दी जाएगी और इस दिशा मेकाम हुआ साथ ही यह भी निर्धारित किया गया

की आम किसान ,सीमांत किसानो को अब सरकार ने बड़ी योजनाओ से किसानो की सालाना आय को बड़ाकर दुगुना

कर दिया जाएगा जिशशे किसानो के जीवन स्तर को सुधारा जा सके कृषक के लिए वितमंत्री सितारमन ने भी घोषणा

की किसानो की वर्ष 2022 तक आय को दुगौना किया जाना आवशयक है ।

पीएम किसान योजना का दूसरा चरण

किसानो को जनधन खातो मे पीएम किसान सम्मान निधि किस्त 1,2,3 के जरिये कुल 6000 रुपए की सहायता

राशि दी गयी थी चुकी अब दुबारा ही मोदी सरकार आ गयी है तो पीएम किसना सम्मान निधि का दूसरा

चरण चालू हो गया है जिसमे अब एकदम सटीक तरीके से वास्तविक किसानो को जांचा जा रहा है ।

जैसे की जो सीमांत किसान है उनका डाटा भी राजस्व विभाग से लिया जा रहा है ताकि कोई अन्य व्यक्ति

ईश योजना का अनुचित लाभ न उठा पाये इशके लिए ही किसानो से ऑनलाइन आवेदन पीएम किसान सम्मान

निधि की वैबसाइट पर भरवाये गए है साथ ही उनका आधार कार्ड के जरिये वास्तविक सतायापन भी

हो रहा है ।

आधार कार्ड का रोल पीएम किसान सम्मान निधि मे

जिसमे दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा है क्योकि कोई भी व्यक्ति आधारकार्ड के बिना पीएम किसान

सम्मान निधि का पैसा नहीं ले प रहा है और जिन्हों ने पहले किशि तरह की युक्ति लगाकर पीएम सम्मान

निधि का पैसा ले लिया था।

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा वापस क्यो लिया जा रहा है ।

उनकी भी जांच की जा रही है जो अब उनसे पैसा वापस लिया जा रहा है क्योकि वो लोगइस किस्त लेने के हकदार

नहीं है क्योकि भारत सरकार ने किसानो को आदेश दिया की केवल छोटे और सीमांत किसान ही इस योजना का फायदा

ले सकते है चुकी बड़े किसान सरकारी नोकरी वालों और ऊंचे पद पर जैसे सरपंच ,एमएलए ,मेयर को इस योजना का फायदा

नहीं मिलेगा की स्पष्ट घोषणा की थी ।

किसानो को दूसरा चरण का फायदा शुरू हो गया कब से

जैसा की मोदी सरकार ने अपने वादे के अनुसार किसानो के बैंक खाते जो कीआधार कार्ड और पैन कार्ड से जुड़े

थे मै fto के जरिये शिधे शिधे बैंक खातो मे 2000 रुपए की चोथी किस्त डाल दी गयी है

अब चुकी वो किसान जिनका आधारकार्ड बैंक खातो से जुड़ा नहीं है उनको पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अभी

नहीं डाला जा रहा है ।

Pm Kisan Fpo Yojana 15 Lakh Milege

पीएम किसान सम्मान निधि की चोथी किस्त

जिन किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की चोथी किस्त नहीं आई है उनको अपना पीएम किसान सम्मान

निधि पर status चेक कर लेना चाहिए ताकि समय रहते उसको सही किया जा सके की किसान के नाम मे

कमी है याफिर बैंक का खाता आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है या फिर ifsc code को ठीक से नहीं भरा

गया है ।कोई भी गलती हो को दूर कर लेना चाहिए ।

Pm Kisan Yojana Official Websitehttps://www.pmkisan.gov.in/

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो की इंकम डबल कैसे होगी की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे की किसान को आर्थिक रूप से फायदा होगा उनका जीवन अधिक अच्छा होगा

इस योजना का लाभ सब किसानो को मिल पाएगा इस उद्देशय को लेकर ही इस आर्टिकल को लिखा गया है । किशी भी किसान को कोई भी अधिक जानकारी चाहिए तो वह अपनी परेशानी को कमेंट बॉक्स मे लिख कर बता सकता है हमारे पास अगर आपकी समस्या के समाधान की जानकारी होगी तो आपको जरूर संपर्क कर बता दिया जाएगा हमारा उद्देशय चल रहे योजना का प्रचार प्रसार करना है जिससे की किसान उस योजना का समय रहते फायदा उठा सके और सरकार की योजना का भी सफल संचालन हो सके ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *