500 -500 रुपए जमा किए जनधन खातो मे,जनधन खातो मे आये 500-500 रुपए ,क्या होता है जनधन बैंक खातो मे
बचत खाते बैंक योजना
500 -500 रुपए जमा किए जन धन खातो मे: बैंक मे खाता योजना जैसा की हर आदमी अपने धन
को सुरक्षित रखने के लिए अपना बचत खाता खोलता है सरकार जैसा की कोरोना की महामारी के चलते हुये पीएम गरीब कल्याण योजना मे राहत देते हुये हर जनधन खातो मे 500-500 रुपए जमा करने के आदेश दिये गए है जैसा की अब सरकार ने श्रमिकों के खातो मे भी पैसा जमा दिया है साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो के खातो मे 2000 रुपए जमा कर दिये गए है।
- आम जन का खाता कहे जाने वाले प्रधानमंत्री जन धन खातो मे
- अब पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये 500-500 रुपए जमा कर दिये है।
- जैसा की केंद्र सरकार का निर्देश था की सब जन धन खाता धारको का डाटा ऑनलाइन है।
- जिसमे डाइरैक्ट ट्रान्सफर स्कीम के तहत पैसा जमा किया जाए ताकि आम आदमी को किशी भी तरह किम कोई भी परेशानी न हो
क्या है जनधन खाता योजना
जैसा की सरकारो ने कई बार आम आदमी को कई योजनाओ का फायदा देने केआई कोशिश की जिसमे साफ साफ बिचोलियो की धांधली देखने को मिली
- इसके लिए एक एशी योजना की जरूरत थी जिसमे आम जन के हाथ मे पूरा लाभ मिल सके
- काफी बातो को देखा गया की अब आम आदमी की पहचान आधार कार्ड बनाता जा रहा है।
- इसलिए बैंक को ही योजना का पैसा सही बाटने वाला उपक्रम माना गया
- जैसा की जन धन खाता जिसको बिना पैसा जमा किये खोला जाता है जीरो बेलेंन्स खाता नाम से भी जाना जाता है।
जन धन खाता खोलने वाले डोकोमेंट क्या है ?
आम आदमी क्योकि बिना पैसा के बैंक मे खाता खोलना चाहता है इसलिए उसका जीरो बेलेन्स का खाता खोला जाता है।
- इसको खोलने के लिए अपने आधार कार्ड की जरूरत होती है।
- एक पास पोर्ट साइज़ के फोटो की जरूरत होती है।
- एक गवाह की भी जरूरत होती है जिसका उस बैंक मे पहले से खाता हो
- साथ ही आवेदक का परिवार का रासन कार्ड भी होना चाहिए
- बैंक का फोरम भर कर जमा करना होता है।
पीएम जन धन योजना क्या है
साल 2014 मे जब पीएम मोदी की सरकार बनी तो आम आदमी को शिधा उसके हाथ मे योजना का
लाभ पहुचाने
- हर आम खास के जमा पैसो की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना चलायी गयी
- जिसको आम आदमी का बैंक खाता योजना के नाम से जाना गया
- इस योजना मे बिना पैसे के भी बैंक मे बचत खाता खुल जाता है।
- इस खाते पर ATM कार्ड भी मिल जाता है।
- इसमे लेंन देंन और सभी काम आम बचत खातो की तरह किया जा सकता है।
- इसमे लेन देन न करने पर किशि भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है।
- साथ ही खाता भी हमेशा चालू रखा जाता है।
- खाता धारक का एक लाख का बीमा कवर भी दिया जाता है।
पीएम जन धन खाता लोन योजना
जैसा की हर आदमी को कभी न कभी लोन की जरूरत पड़ती है इस बात को भी जाना धन खाता योजना मे जोड़ा गया है

- लोन योजना जैसा की पीएम जन धन खाता योजना मे नियमित रूप से लेंन देन करने पर बैंक इस खाते पर लोन देता है
- जिसमे 10000 रुपए तक लोन देने की शुविधा दी गयी है ।
- साथ ही अगर छात्र का पीएम जन धन योजना मे खाता खुला है तो उसको 5000 रुपए लोन की योजना दी
- साथ ही इस दिये गए को लोन को नियमित रूप से बैंक मे ब्याज सहित वापस भी करना होता है।
जन धन खाता की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक HERE इस पर से योजना का फोरम download सकता है।
आम आदमी को इस योजना मे खाता खुलवाने के लिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सरकार की सभी योजनाओ का लाभ आम आदमी तक पहुच सके साथ ही कमेंट बॉक्स अपनी राय जरूर देवे । 500 -500 रुपए जमा किए जन धन खातो मे
Pm Jan Dhan Khata Yojana बैंक मे बचत खोलने की योजना है जिसमे सभी सरकारी योजनाओ का लाभ गरीब आदमी के हाथ मे देने के उद्देशय से चलायी है।इसको बिना पैसा मे खुलने वाला खाता का नाम भी दिया गया है।