JIWAN BEENA YOJANA ,BIMA YAJANA,JEWAN BIMA YOJANA,BEEMA,LIFE INSURANCE,जीवन बीमा योजना ,बीमा योजनाये
जीवन बीमा योजना के बारे मे
जैसा की आप सब ने सुना होगा की जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी ये सारी बाते लागु
होती है । जीवन बीमा कराने पर (LIC की वैबसाइट पर क्लिक कर देख सकते है )
जीवन बीमा एक तरह का लिखित अग्रीमेंट है जो भारत सरकार के जरिये मान्य है
जिशमे व्यक्ति विशेष कुछ राशि देकर अपने ऊपर आने वाली आपतियों जैसे
जन्म मरण की घटना के कारण जो हानि होती है उषको स्थानांतरित कर दिया जाता है
दुशरे शब्दो मे अगर आप चाहते है की आप के जाने के बाद भी आपके पत्नी,माता ,पिता ,
बेटा ,बेटी का खर्चा चलाने के लिए एक बड़ी राशि या रकम मिलती रहे तो आप को
जीवन बीमा करा लेना चाहिए बात आती है जीवन बीमा पर सरकार का पूरा नियंत्रण होता है
जैसा की आप ने सुना होगा की भारत सरकार ने किसानो की फसल का बीमा कर दिया जो किसान भाइयो की फसल के खराब होने पर काम आता है जैसे ओला या बारिश के
किसान अपनी फसल मे हुये नुकशान की पूर्ति कर लेते है और होने वाली हानि का खामियाजा
भुगतने से बच जाते है । ईश योजाना को हम अपनी भाषा मे फसल बीमा नाम से जानते है । ईश तरह जैसे माना बड़े किसान बड़े बड़े लोन लेकर लाखो रूपये की लागत लगाकर खेती करते है
बैंक लोन वशूली कैसे करती है किसानो से
जो फसल के खराब होने पर उनको बड़े संकट मे डाल सकता है क्योकि बड़े लोन बैंक भी जमीन आदि के कागज रखकर लोन देते है जब किसान उस लोन को समय पर नहीं चुका पाता है तो
बैंक उनके भूमि की नीलामी करके पैसा वशूलती है ।
चुकी किसान अपनी फसल का बीमा करा लेता है तो फसल के खराब होने या नष्ट होने पर बैंक आदि की ऋण किस्तों की जिम्मेवारी नैतिक रूप से बीमा कंपनी की हो जाती है । जो किसान
का पूरा जोखिम अपने ऊपर ले लेती है और किसान अपनी भूमि को नीलाम नहीं होने दे पाता है ।
बचा लेता है । और अपने जीवन मे होने वाली बड़ी हानी से सरलता से बच जाता है । जो भी
एक आम आदमी के लिए बड़ी उपलब्धि है ।

जीवन बीमा योजना
जिशकों हम अपने ऊपर आने वाले बड़े हानिकारक घटनाओ से सुरक्षा के लिए लेते है
यहा मे आपको एक उदाहरण से समझा देता हु जैसे दो मित्र है रामलाल और श्याम लाल दोनों एक साथ दुकान चलाते है रामलाल की कपड़े की दुकान है और श्यामलाल की जूतो की दुकान
है
http://64.227.176.89/pradhan-mantri-mahila-loan/
रामलाल अपना भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC)मे जीवन बीमा करा रक्खा है उशकी
सालाना किस्त वो रेगुलर भर रहा है ।
जबकि शयमलाल ने जीवन बीमा की पोलोशी रामलाल के साथ ली लेकिन एक साल भर कर आगे
की किस्त भरना बन्द कर दिया
जीवन बीमा डैथ हेल्प बेनिफ़िट क्या है ?
एक दिन अचानक दुकान से घर आते समय बस के पलट जाने पर दोनों रामलाल और श्यामलाल की हादसे मे मृत्यु हो जाती है दोनों के बच्चे स्कूलो मे पड़ रहे होते है जैसे जैसे दिन गुजर जाते है बच्चो की फीस जमा कराने का नोटिस स्कूल भेजती है और कहती है की फीस न देने पर
एक्जाम मे बच्चो को नहीं बैठने दिया जाएगा
जैसा की रामलाल ने अपनी जीवन बीमा को नियमित रूप से भरी थी वो बीमा 5लाख रुपए
का था जैसे ही रामलाल की दुर्घटना मे मुत्यु हो गयी थी
रामलाल की पत्नी ने रामलाल का नगर परिषद से मुत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जीवन बीमा ऑफिस
मे जीवन बीमा बॉन्ड ,खुद की बचत खाते की कॉपी ,आधार कार्ड की कॉपी लगा दी थी
पूरा पाँच लाख का बीमा राशि रामलाल की पत्नी के खाते मे आ गयी थी उशने पैसे निकाल
कर अपने बच्चो की फीस भर दी साथ ही घर चलाने के लिए जरूरी सामान भी ले लिया
जबकि श्यामलाल की पत्नी को किस्त न भरने के कारण कोई बीमा राशि नहीं मिल पायी
और उशके बच्चो को भी एक्जाम मे बैठने से रोक दिया गया साथ ही घर का सामान भी नहीं खरीद पाने JIWAN BEEMA
से उनको अपने मिलने वाले भाई बंधो के सामने हाथ फैलाना पड़ा
जीवन बीमा पेन्सन योजना
जैसा की पेन्सन जो ज़्यादातर सरकारी नोकरी वालों को मिलती है अगर उशी तरह हर आम
आदमी को भी मिलने लग जाये तो क्या कहने जी हा JIWAN BEEMA
आपके इस सपने को पूरा करने के लिए ही हमारे देश मे बीमा कोंपनियों ने पेन्सन बीमा
योजना चला रक्खी है जिनको हम त्रिमाशिक ,अर्धवार्षिक ,या वार्षिक किस्त देकर ले सकते है ।
जैसा की हमारी पीएम वय वंदना योजना है जो जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी चलता है जिश मे हम अपनी क्षमता के अनुसार किस्त देकर अपनी 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर अगले दस
साल तक 1000रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की पेन्सन ले सकते है ।
इसके अलावा यदि जिश व्यक्ति ने पेन्सन योजना ली है तो उश की मुत्यु दस वर्ष से पहले हो
जाती है तो भी उशके नॉमिनी यानी पत्नी बेटे आदि को भी बाकी पेन्सन राशि मिल जाती है ।

जिंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी कैसे
योजना का नाम है जीवन आनंद इशमे जीवन लेने वाले का दोहरा बीमा होता है जिशमे व्यक्ति जब बीमा योजना जैसे 15 साल तक जीवित रहता है तो उशके हाथ मे मय ब्याज राशि मिल जाती है उशके बाद भी उश व्यक्ति का जीवन बीमा चलता रहता है जैसे माना उसने दो लाख का बीमा योजना का बीमा लिया था तो अब भी उशका बीमा चलता रहेगा यानी उशकी मुत्यु
होने पर उशके नोमनी पत्नी या बेटा जो भी होगा मिल जाएगा नोमनी का अर्थ उश व्यक्ति के उतरदायी से लीया जाता है जिशका नाम बीमित व्यक्ति बीमा योजना लेते समय लिखवाताहै। जब बीमित व्यक्ति ने नोमनी नहीं बनाया होता है तो नोमनी को अपना हक बताना है ।
Pm Jan Dhan Khata Rs 500 Jun Kist 2020