50 लाख मिलेगे ड्राईवर हेल्परो को क्या है योजना,कैसे मिलेगे 50 लाख सरकार से जाने बड़ी खबर

ड्राईवर
जब भी हम एक जगह से दूसरी जगह पर जाते है तो हमको किशी साधन जैसे रेल ,बस ,कार ,
हवाई जहाज की जरूरत रहती है जिसमे हम बैठ कर आसानी से एक अपनी यात्रा को पूरा कर लेते है हमारी इस यात्रा को सफल बनाने मे कोन सहयोग करता है जिसके कारण हम बिना किशी रुकावट पेशानी के सुरक्षा पूर्वक पहुचाने मे मदद करते है।50 लाख मिलेगे ड्राईवर हेल्परो को क्या है योजना
इस यात्रा के बाद हम देखे की कोई भी समान हमको एक ही जगह पर आसानी से मिल जाता है चाहे वो देश
के किशी भी जगह पर बोया गया हो या बनाया गया हो जिसमे किशी हम ये भी पता नहीं लगा पाते है की उस समान को किन किन वर्करो ने बनाया है जैसा की प्राचीन काल मे भारत देश को मसालो का देश कहा जाता था इस कारण से विदेशी आक्रमणकारी भी देश पर हमला कर मसाले लूट लेते थे लेकिन अब ये मशाले या चाय देश ही नहीं विदेशो मे भी हम अपने निर्यात के जरिये भेज पाते है।
- इन सब कामो को करने के लिए जरूरत पड़ती है एक ड्राईवर की जो हमे यात्रा कराता है।
- सर्दी गर्मी बारिश सब मे बिना रुके थके माल को एक जगह से दूसरी जगह पाहुचा देता है ड्राईवर
- देश मे ट्रक ड्राईवर हमारे खाधान्नों को ही देश की सब जनता तक पहुचा पाते है।
- इनके कारण ही दवाये भी फेक्टरी से निकालकर आसानी से हमारे शहरो मे मिल पाती है।
ड्राईवर की भूमिका आमजन को
इस सबको परिवहन का अहम हिस्सा माना जाता है आज जब देश मे कोरोना वाइरस के
कारण लोक डाउन है।सब समान हमको मिल पाये इसके लिए ट्रक ड्राईवर और उनके हेल्पर अपने जीवन को खतरे मे डाल कर हमारे लिए सभी समान को एक राज्य से दूसरे राज्यो मे पहुचा रहे है। इन सब के कारण हमको खाने पीने की छीजो की कमी नहीं हो पा रही है।
- इनको कोरोना वोरियर के रूप मे देखा जा रहा है।
- नर्स ,कंपाउंडर ,डॉक्टर सबको कोरोना के वाइरस से बचने के लिए
- पीपीई किट दी जाती है इसके बाद भी वाइरस का शिकार हो रहे है।
- जबकि ट्रक ड्राईवर हेल्परो को कोई भी किट नहीं मिलता है तो उनके वाइरस का इनफेकसन होने का खतरा ज्यादा है।
- इसलिए माल डुलाई मे ट्रक ड्राईवर और हेल्पर की जान को बड़ा जोखिम है।
- 50 लाख मिलेगे ड्राईवर हेल्परो को क्या है योजना
सरकार का फैसला
अब सरकार ने लगभग 50 लाख ट्रक ड्राईवर और हेल्परो को 50 लाख का बीमा देने पर विचार का मन बनाया है
- अभी बीमा की प्रीमियम आदि को बीमा कम्पनियो से जाना जा रहा है।
- अगर बीमा कम्पनियो और सरकार के बीच तालमेल बैठ जाता है
- तो माल ढ़ोने वाले ट्रक ड्राईवर और हेल्परो को 50 लाख का बीमा कवर दिया जायेगा
- ट्रांपोर्ट एसोसिएसन ने भी इस बात की मांग की है।
कोरोना संघर्ष से जुड़ी सरकारी वैबसाइट क्लिक करे
महत्व पूर्ण योजना जो क्लिक कर जाने
आर्टिकल का उद्देश्य
जैसा की देश मे कोरोना संकट के कारण उपजे माल ढुलाई की परेशानी और ट्रक चालक हेल्परो की मानशिक डर को दूर करने की बात सोच है । इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से इस आर्टिकल को लिखा गया है
जिसके कारण आमजन और कोरोना संकट मे संघर्ष करने वालों को चल सके 50 लाख की बीमा योजना का ये योजना कब कब किन पर लागू होगी की जानकारी आप सरकारी विभागो से जान सकते है।