Advertisement

5 लाख का लोन किसानो को -अगर किसान है तो देखे -Breaking News

Advertisement

5 लाख का लोन किसानो को -अगर किसान है तो देखे -Breaking News ,किसान लोन योजना ,जमीन खरीद किसान लोन योजना

किसान लोन योजाना 2020 ,किसान 5 लाख लोन योजना 2020
5 लाख का लोन किसानो को -अगर किसान है तो देखे -Breaking News

लोन

किसानो को समाया समय पर सरकार लोन योजनाओ के जरिये लाभ देती सहती है जैसा

Advertisement

की किसानो को आय का कम भाग मिल पाता है कभी कभी मोसम के कारण भी किसानो की फसल बेकार होने से नुकसान हो जाता है तो कभी कम भूमि के कारण अधिक पैदावार नहीं हो पति है जिसके कारण किसान की इनकम कम रहती है जिसको बढ़ाने के लिए ही सरकार ने किसानो को जमाईं की खरीद करने पर लोन देने की योजना बनाई है । जिसके जरिये किसान आसानी से बैंक से लोन ले कर खेती के लिए लोन ले सके ।

सरकार का खेती का दायरा बड़ाने के लिए किसानो को जमीन खरीदने के लिए लोन देने की योजना बनाई है जिसको जमीन लोन के नाम से जाना जाता है ।

क्या क्या नियम है किसानो को जमीन के लिए ऋण लेने के लिए ।

Advertisement
  • किसानो के पास जमीन है या नहीं इसकी जरूरत नहीं है केवल किसान का पंजीकरण ग्राम पंचायत मे होना चाहिए
  • किसान अगर सीमांत किसान है उसके पास शिचित या असीचित भूमि है तो भी खेती की जमीन को खरीदने के लिए
  • किसान जमीन लोन उन किसान किसानो को भी मिल जाएगा जिनके पास असीचित भूमि पाँच एकड़ से कम है ।
  • जिन किसान के पास सिचित भूमि 2.5 एकड़ है उनको भी भूमि लोन मिल जाएगा ।
  • पीएम किसान सम्मान निधि का लोन लिंक क्लिक here

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना

जैसा की आजकल किसानो को मात्र 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बैंक बबनाकर दे रही है जिसमे सबसे पहली बात है की किसान का किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण होना चाहिये ।

किसान जमीन लोम योजना

इस योजन का लोन मुख्यतया स्टेट बैंक के जरिये दिया जाता है किसान को लोन योजना के अनुसार बताना होता है

  • किसान है जो एक सीमांत किसान है ।
  • उसके पास शिचित भूमि 2.5 एकड़ से कम है या सिचित भूमि है जो 5 एकड़ है ।
  • किसान पर किशि भी लोन का बकाया नहीं होना चाहिये ।
  • बैंकदस साल के लिए लोन देती है । जिसको किसान को किस्त देनी होती है ।
  • किसान एक साल मे शिचित भूमि की किस्त देना शुरू करता है ।
  • दो साल मे अशिचित भूमि की किस्त देनी होती है ।
  • भूमि लोन की राशि केवल 85 % तक ही मिल पाती है ।
  • एसबीआई टोल फ्री 1800 11 22 11

किसानो को लोन पर सबसिडी योजना

जो किसान अपना लोन समय समय पर चुका देते है उनको सरकारी बैंक सबसिडी योजना के अनुसार 3% तक की छुट भी देते है । किसान अपनी फसल का बीमा कराते है उनका फसल खराब होने पर लोन भी माफ कर दिया

Advertisement

जाता है जिसके कारण किसान अपनी भूमि पर दुबारा फसल बोने का प्रयास कर पाता है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *