
4 लाख मिलेगे -कोरोना वाइरस वजीफा 2020,महामारी विजीफ़ा योजना ,मुवावजा कोरोना से मरने पर परिजन को
कोरोना वाइरस
चीन का महामारी का रोग अब दिनो दिन बड़ता जा रहा है जिसकी चपेट मे अब अमेरिका ,
इटली ,जापान ,भारत जैसे देश मे भी लोगो को इस बीमारी की चपेट मे आने लग गए है कोरोना वाइरस से होने वाले इस रोग को कोविड -19 का नाम दिया गया है जैसे की आम आदमी को इसके इन्फ़ैकशन होने पर फीवर यानि बुखार हो जाता है साथ ही तेज खाशी और जुकाम भी हो जाता है जिसके कारण आस पास के रहने वाले लोग भी प्रभावित हो जाते है यानि infection हो जाता है जिसके कारण वे लोग भी इस रोग से बीमार हो जाते है । 4 लाख मिलेगे -कोरोना वाइरस वजीफा 2020
- अब तक चीन मे तीन हजार से ज्यादा लोगो की मोत हो चुकी है ।
- कोरोना का टीका अब तक नहीं बन पाया है जिसके कारण इसका इलाज नहीं हो पा रहा है ।
- कोरोना मे लोगो का लगातार शरीर दुर्बल होता जाता है ।
- korona virus का लक्षण है खाशी और जुकाम
- जिसके किटाणु रोगी के जरिये हवा से होते हुये बाहर फेल रहे है ।
- देशो ने अपने यहा आने जाने पर रोक लगा दी है ।
- कोरोना को विसव स्तर की महामारी घोषित किया जा चुका है ।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -PMFBY
- लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना
- पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020
कोरोना से बचाव
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है की वो बीमार हो जाए इसलिए सबको इन उपायो का सहारा लेना चाहिए ।
4 लाख मिलेगे -कोरोना वाइरस वजीफा 2020
- घर से बाहर आते जाते समय एक मास्क लगाकर ही जाए ।
- साथ मे घर आने पर उचित तरह से साबुन से हाथ धोये और
- समभव हो तो कुछ समय धूप मे खड़ा रहे ।
- धूप मे खड़ा रहने पर सारे किटाणु मर जाते है । जैसा की भारत देश मे होलिका दहन होता है
- किशि को भी जरा सा लक्षण दिखने पर तुरंत हॉस्पिटल दिखाये
- सेनेटाइजर से भी हाथ पर एक पर्त लगा ले ।
- LIC FD YOJANA -जमाकर्ता है जाने
- रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020
- श्रमिक वजीफा योजना 2020
कोरोना :परिजन को चार लाख
जैसा की अब तक हमने महामारी के कारण होने वाले नुकसान को जाना की पूरे संसार मे बीमारी से मोते हो रही है जिसके कारण न जाने कितनी जाने जाएगी क्योकि अब तक इस बीमारी का इलाज नहीं मिल पाया है । 4 लाख मिलेगे -कोरोना वाइरस वजीफा 2020
इसलिए सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है की अब जीतने भी लोगो को जान जाती है तो उसके नोमनी को अब सरकार तीन लाख रुपये की सहायता दी जाएगी
सरकार ने की 31 मार्च तक सभी जिलो के स्कूल ,कॉलेजो की अवकाश की घोषणा भी कर दी ताकि बीमारी ज्यादा न फ़ेल सके
- कोरोना का डर जैसा की डर के आगे जीत है हम जानते है अब तक भारत देश के ऋषियों ने सभी की दवा बनाई है ।
- कोरोना से बचाव ये सबसे बड़ा सवाल है तो बता दे की बाबा रामदेव ने बताया है की तुलसा जी और नीम के पत्ते ,कपूर आदि के जरिये भी सेनेटाइजर बनाया है।
- और बताया है की मार्केट मे मिलने वाला सेनेटाइजर जो की नकली है को बेचा जा रहा है ।
जयपुर का सरकारी हॉस्पिटल का लिंक क्लिक here
कोरोना की अब साल 2020 के बाद महामारी साल 2022 में omnicron नाम से वापस आई है जिसके लिये अब एक बूस्टर डोज लगवाई जा रही है l
जैसा की इसके लिए भी अब cowin website पर अपने आधार से लिंक किये मोबाइल नमबर पर otp लकर नामं पता आयु की जनाकारी भरकर अपना टिका लगवाने के लिए रजिस्टेशन करवाया जा रहा है l