Advertisement

सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020

Advertisement

सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020 ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,पक्के मकान योजना ,बेघरों को घर योजना

PMAY क्या है ?

जैसा की सबको एक घर की जरूरत होती है जिसमे व्यक्ति अपना जीवनयापन कर सके

Advertisement

जिसके पास घर नहीं होता है उसको या तो किराए रहना पड़ता है या फिर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहना पड़ता है जिसके कारण जब भी मोसम बदलता है तो उनमे रहना मुश्किल हो जाता है जैसे की आम जन जो मजदूरी करता है उन सब को पक्के मकान बन जाए इसके लिए पीएम ने एक योजना चलायी है जिसका नाम रक्खा है प्रधानमंत्री आवास योजना यानि pmay कहा गया है ।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना को दो भागो मे बता गया है ।
  • pmay सरकारी वैबसाइट का लिंक है HERE
  • जिसमे शहरी और ग्रामीण दो भागो मे योजना को बाटा गया है ।

आमजन घर का आवेदन कैसे करे

pmay का आवेदन करना है क्या करे कैसे करे की हमारा भी अपना घर का सपना साकार हो सके जिससे की हम अपने खुद के घर मे रह सके जिसमे सभी मोसम मे आसानी से रहा जा सके चाहे बारिश का मोसम हो या सर्दी का मोसम या हो बरसात का मोसम ,चाहे हो भयंकर गर्मी का मोसम जिसमे कोई भी मोसम मे सर छिपा सके अपने परिवार को साथ मे रख सके ।

  • सबसे पहले हम जानते है ऑफलाइन का तरीका जिसमे आम जन को उस शहर के बैंक से कुछ राशि लेकर फोरम मिल जाता है ।
  • जिसमे आवेदक अपना नाम पता आधार कार्ड और फोटो लगाकर भर देता है ।
  • साथ ही दिया गया पंजीकरण शुल्क भी जमा ज्करा देता है ।
  • जिसके बाद एक लॉटरी निकलने की तारीख होती है । जिसमे आवेदक के सामने ही उस जिले मे लॉटरी निकलती है ।
  • लॉटरी जिले के कलेक्टर को निकालनी होती है । जिसमे जनसभा मे ये लॉटरी निकालते है ।

मकान की लॉटरी निकलने के बाद क्या होता है ?

जब किशी को पीएम आवास योजना मे घर का फ्लेट निकलता है तो उस व्यक्ति को अपना बताया गया

Advertisement
  • प्रथम किस्त जमा करना होता है जिसके अलावा वो बाकी की किस्त का चार्ट भी उसको मिल जाता है ।
  • लॉटरी मे निकले पीएम आवास वालों को बैंक लोन भी दिया जाता है जिसमे उनको दस साल की किस्त जमा होती है ।
  • जब बैंक की किस्त घर वाला व्यक्ति दे देता है तो उसको घर के डोकोमेंट्स दे देता है ।
  • इस लोन पर व्यक्ति को सरकार सबसिडी के रूप मे छूट भी मिलती है।
  • जिसका फायदा भी घर लेने वाले को मिलता है ।
बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागूक्लिक

पीएम आवास योजना हर राज्य मे चलायी जाती है जिसका समय समय पर आवेदन किया जा सकता है जो व्यक्ति आवेदन करना चाहते है जिसमे उनको अपना आधार कार्ड ,इंकम टैक्स न देने का प्रमाण लगाना होता है साथ ही उस जिले मे रहने का प्रमाण भी देना होता है ।

सबको घर -पीएम आवास योजना

सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020
सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020

इस योजना मे सबको घर मिल जाए इसके लिए समय समय पर सरकार बजट मे भी घोषणा करती है की इस साल कितने लोगो को पीएम आवास योजना मे पक्के मकान दिये जाएगे

  • पीएम आवास योजना मे घर निकालने के लिए फोरम भराया जाना ।
  • आवास योजना का लाभ भी इन्कम टेक्स न देने वाले मजदूर वर्ग को ही दिया जाता है ।
  • जिनको घर नहीं निकलता है वे योजना मे अगली बार भी आवेदन कर सकते है ।
  • सर्वे मे सही पाये जाने पर ही घर को आवंटित किया जाता है ।
  • योजना जैसा की प्रधानमंत्री के नाम से यानि केंद्र सरकार सभी राज्यो मे चलाती है ।
  • सभी नागरिक जो देश मे रहते है इस योजना का लाभ ले सकते है ।

पीएम आवास योजना के जरिये ही आम जन का पक्का मकान का सपना साकार हो पाया है और हो रहा है । सही अर्थ मे पीएम आवास योजना को गरीब का घर आवास योजना भी कहा जा सकता है

Advertisement

Online Nokari jankari

आवास योजना उद्द्देश्य

इस योजना के कारण उत्तरप्रदेश के आमजन को अपना आवास मिल पा रहा है इस आवास योजना के कारण ही मजदुर वर्ग को पक्का मकान का सपना साकार हो रहा है।

योजना के प्रत्येक चरन में गांव और शहर के लोगो को पक्का मकान मिल रहा है। इस योजना का आवेदन भी आसानी से ऑनलाइन हो जाता है। लॉटरी में नंबर आने पर उस व्यक्ति को बैंक से भी आसानी से लोन हो जाता है सब्सिडी भी मिल जाती है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *