Rojgar yojana | latest Rojgar yojana | mp rojgar suchana | yuva nokari yojana | mukhymantri rojgar yojana 2022
भारत देश में जनसंख्या है जो की ज्यादातर बेरोजगारी का शिकार है जिसमे सबसे अधिक बड़ा राज्य है जिसके युवा बेरोजगार है जिसका नाम है मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना | Mp Yuva Swarojagar Yojana 2022
देश का बड़ा पिछड़ा राज्य है जहा पर कुछ आदिवासी जनजातीया भी रहती है जिनके पास काम धंधा नहीं है जिनके बड़े बड़े परिवार है जो समूह या कबिला बनाकर रहता है जिनको बड़ी बड़ी फेमली को अपने साथ में रखना होता है जैसा की मध्य प्रदेश एक पिछड़ा राज्य है l
Kendriya Vidhalya Admission Sifarish | सिफारिश के केंद्रीय विधालय में एडमिशन कैसे कराये |
- युवा को रोजगार मिलना l
- युवा को योग्यता के अनुसार नोकरी मिलना l
- मुख्यमंत्री रोजगार लाभ योजना l
- लेटेस्ट युवा रोजगार योजना l
- मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना | Mp Yuva Swarojagar Yojana 2022
- Chittfund Neelami Bhupesh Baghel News
- आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news
- मिलेगा पैसा |Pacl Refund Status |
- Lic -जीवन बीमा जानकारी
राज्य के सभी लोगो को आसानी से रोजगार मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री रोजगार योजना 2019 को चलाया गया है जिससे की आमजन को रोजगार मिल सके उनके आर्थिक जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके l
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
मध्य प्रदेश सरकार की एक बड़ी पहल है जिसके जरिये आमजन को अधिक आसानी से रोजगार मिल पाता है l इस योजना में अधिक से अधिक बजट दिया जाता है जिसके जरिये आसानी से प्रदेश के युवाओ को रोजगार दिया जा सके l
रोजगार पाने के लिए स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जायेगा जिससे की सबको रोजगार मिल सके सबको स्वरोजगार का अवसर देने का उद्देश्य ही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना है l
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य आमजन को रोजगार के लिए लोन देना है l
- जिससे कोई भी कारीगर जो की काम जनता है लेकिन किसी तरह की आर्थिक सहायता नहीं मिलने के कारण अपना खुद का काम नहीं डाल पाते है l
- किसी भी 5 वी तक पढ़े लिखे कारीगर को उसके जरिये उधोग खोलने का का अवसर दिया जाता है l
- जिससे की वह मध्य प्रदेश में अपना खुद का रोजगार को खोल सके l
- साथ ही सरकारी अनुदान भी उसको मिलता है जिसके जरिये लोन में भी छूट मिल जाती है l
- जैसा की कम से कम 15 % और अधिकतम 30 % तक की सब्सिडी भी आवेदक को लोन को जमा करने में दी जाती है l
- आमजन को सबसे आसानी से किसी भी सरकारी बैंक से आवेदन करने पर लोन मिल जाता है l
- आमजन जो की किसी तरह की कोई भी सरकारी नौकरी नहीं करता है इस योजना में आवेदन कर सकता है l
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन 18 से 45 साल का युवक कर सकता है l
- आवेदक मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए l
- आवेदन करने वाला आयकर दाता नही होना चाहिए l
- आवेदक ने पहले किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो और किसी लोन योजना का डिफाल्टर भी नहीं होना चाहिए l
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ आवेदक जीवन में केवल एक बार ही ले सकता है l
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में ऋण 50 हजार से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है l
- अलग अलग केटगरी को योजना में ऋण माफ़ योजना भी लागु की गयी है l
- जैसा की घुमंतू जाति के लोगो को भी सरकार ने विशेष छुट दे रखी है l
आवेदन किया जा सकता है l
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार आवेदन कैसे करे
योजना में आवेदन https://www.mponline.gov.in/portal/ के माध्यम के नाम से किया जा सकता है जिसके जरिये आसानी योजना में भाग लिया जा सकता है l
योजना में किये गए आवेदन को जिला व्यापर एव उधोग केंद्र में प्रस्तुत किया जायेगा l सभी आवेदनों को पंजीबद्ध किया जाता है जिनके पुरे या अधुरे होने की जानकारी भी आवेदक को 15 दिन में दे दी जाती है l
- आवेदक की सम्पूर्ण प्रोजेक्ट रिपोर्ट का आकलन भी कर लिया जाता है l
- सभी मिलने वाले आवेदनों पर कारवाही साधारणतया 30 दिनों में कर लिया जाता है l
- जिसके बाद आवेदको को भी जानकारी मिल जाती है की उनको योजना का लाभ मिल पायेगा या नहीं l
- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदनों को एक गठित समिति के जरिये जांचा जाता है l
इस योजना में आवेदन का चयन सही सही तरीके से किया जा सके इसके लिए विभन्न विभागों को मिलकर एक चयन सेती को बनाया जाता है जिसके जरिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मे आवेदन करने वाले लोगो को चयन सही तरीके से किया जा सके l
चयन समिति
जैसा की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में एक बात की जानकारी मिल रही है की जो भी आवेदन आते है उनको कैसे जांचा जाता है जिससे की आवेदन करने वाले आमजन के आवेदको को आसानी से बिना किसी तरह के भेदभाव के लाभ मिल सके l
- इस गठित समिति में जिले के विभाग विशेष के अधिकारियो को शामिल किया जाता है l
- समबन्धित विभाग के जिला कार्यालय प्रमुख l
- जिला रोजगार अधिकारी
- जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक /प्रतिनिधि सदस्य l
- बैंक विशेष का कोई भी अधिकारी जिनको लोन से जुडा अनुभव हो l
- सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उधम संस्थान इन्दोर का प्रतिनिधि l
- आईटीआई य पोलोटेक्निक का प्रतिनिधि l
- सम्बंधित विभाग के योजना प्रभारी l
- जिला कलेक्टर
- सभी विभाग से जुड़े अधिकारी
- परियोजना अधिकारी जिला शहर विकास अभिकरण l
- मध्य प्रदेश युवा स्वरोजगार योजना | Mp Yuva Swarojagar Yojana 2022

जैसा की जिले भर से विभन्न व्यवसाय के लिए लोन आवेदन आते है ऐसे में सभी तरह के जानकार की जरूरत पड़ती है l
जो की आवेदन से जुड़े प्रोजेक्ट में लगने वाले पैसो की जानकारी का आकलन आसानी से कर सके और आवेदक को योजना का सही सही लाभ यानी की प्रोजक्ट के अनुसार आमजन को आर्थिक रूप से लाभ मिल सके और वे आसानी से लोन लेकर अपना अपना उधोग भी लगा सके साथ ही अपना अपना सरकार से लिया गया सब्सिडी वाला लोन भी वापस जमा करा सके l