बड़ी खबर किसानो को 3420 करोड़ का एलान राजस्थान बजट -2020 ,किसान बजट योजना 2020 ,मिलेगी फ्री बिजली किसानो को ,
राजस्थान का एलान बजट 2020
जैसा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2020 को जारी कर दिया है जिसमे सबसे बड़ी घोषणा की गयी है बजट 2020 मे किसानो के लिए 3420 करोड़ को जारी करना बताया है की
किसानो को बड़ी बड़ी योजनाओ के जरिये कृषि यंत्र और बिजली जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा जिसमे किसानो को हर संभव मदद देने का प्रयास किया जाएगा
जिसमे जैसे किसानो को बीजली जो खेतो मे पानी देने के लिए रातो मे मिलती है उसमे सुधार कर दिन मे दिया जायेगा
किसानो को खेती के लिए अच्छे यंत्र दिलाये जाएगे जिनसे अच्छी तरह से खेती के काम को किया जा सकेगा ।
8700 करोड़ का फ़सली ऋण बाटा जाएगा जिश्शे किसान अच्छी से अच्छी फसल को उगा सकेगे
पीएम किसान योजना लिस्ट कैसे चेक करे
बड़ी खबर किसानो को 3420 करोड़ का एलान राजस्थान बजट -2020 में किसानो के आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया गया है जिसके कारण किसानो को लाभ की योजना से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
जैसा की हम देख रहे पं किसान योजना में भी राजस्थान से सभी किसान आवेदन करके पं किसान सम्मान निधि का पूरा लाभ ले पा रहे और हेल्प सेंटर के जरिये किसानो की समस्याओ को भी निपटाया जा रहा है।
25000 नये सोलर पंप लगाये जाएगे जिसके कारण किसान उन जगह पर भी खेती कर पाएगे जहा पर बिजली न होने के कारण खेती नहीं हो पति है ।
किसानो के लिए 2 लाख टन यूरिया और डीएपी का अंग्रिम भंडारण की व्यवस्थता की जाएगी
सूखे की मर झेल रहे बीकानेर ,जैसलमर ,बाड़मेर ,जोधपुर ,नागोर ,गंगानगर ,पाली ,जालोर ,सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को शिचित बनाया जाएगा ।
बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020
किसानो के खेतो के पास कृषि उपज विपणन की सुविधा को विकसित किया जाएगा ।
अब तक सदस्य बने किसानो को 1000 करोड़ का ऋण भी बाटा जा चुका है ।
300 कृषि यंत्र हायरीग सेंटर की स्थापना भी की जाएगी ।
जैसा की राजस्थान बजट 2020 मे कुछ बाते है जो इस प्रकार है जिनमे राजस्थान की सरकार पहल करने पर बालको के लिए विशेष लाभ दिया जा रहा है।
जिसका बड़ा बजट भी राजस्थान की सरकार ने जारी किया है जैसा की सरकार ने जो बाते अपने बजट के जरिये बताई है वो इस प्रकार है।
पालनहार योजना का दायरा बड़ाया जा सकेगा क्योकि जो भी बालक है जो पालनहार योजना मे पंजीकृत होते है ।
उनके पिता न होने के कारण वे ज्यादा महंगी शिक्षा नहीं ले पाते है इसलिए पालनहार योजना
योजना मे दायरा बड्ने के कारण अनाथ बालक शिक्षा ले सकेगे ।
इनके लिए छात्रावास की सख्या को बड़ाया जाएगा ।
साथ मे हाफ वे होम भी खोला जाएगा ।
बाल मजदूरी पर अंकुश लगाया जाएगा
बाल तस्करी को रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।
मुक बधिर बच्चो के लिए बजट मे खास बाते ,क्या मिलेगा सब के सब योजना मे 2020, क्या क्या है योजना
899 मुक बधिरो को सहायता दी जा चुकी है ।
मुक बधिरो को हियारिग स्क्रीन नाम की नीति बनाएगी जो बाल्यकाल से ही लागू हो जाएगी ।
साथ ही छात्रावासों की आवास राशि को 2500 रुपए आवास कर दिया गया है ।
50 हजार युवाओ को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा ।
41 करोड़ 60 लाख की राशि से अल्प सख्यक बालको के लिय छात्रावास बनाये जाएगे ।
सनिवार को सरकारी स्कूलो मे नो बेग दे बनेगा साथ ही खेलो मे स्किल बालको को शिखाया जाएगा ।
स्कूलो मे क्लास बड़ाने के लिए 25करोड़ की राशि लगाई जाएगी ।
66 कस्तूरबा बालिका स्कूल खोले जाएगे अगले तीन साल मे ।
अस्पतालो मे G-PLUS -8 आधार पर नए वार्ड बनाये जायेगे ।
केन्सर इलाज के लिए नयी मशीन लगाएगे साथ ही नया सेंटर बनेगा ।
बड़ी खबर किसानो को 3420 करोड़ का एलान राजस्थान बजट -2020 के जरिये राजस्थान की सरकार के जरिये की जा रही विकास की बातो को बताने और समझाने का प्रयास किया है।
जिससे की आमजन में विश्वाश बढ़ सके और सरकार की चलने वाली योजना के बारे में भी आमजन को पता पढ़ जाये और आमजन उनका लाभ ले सके।
किसान योजना लाभ
जैसा की हम भी जानते है की किसान किसी भी मौसम में मेहनत करने से नहीं घबराते है साथ किसान के बेटे ही हमारी देश की सेना में भर्ती होकर हमारे देश की रक्षा करते है।
इसलिए हमारे देश में किसानो को अनेक योजनाओ का लाभ उनके खातों में सीधा दिया जाने लगा है जैसा की पं किसान सम्मान योजना के जरिए किसानो को उनके पंजीकरण होते ही योजना के लाभ की राशि भेज दी जाती है।