बुढ़ापा पेन्सन कैसे ले 2020-Old Age Pensan Get,How?,budapa pensan yojana,buda pensan ,बुढापा योजना ,ओल्ड एज पेंसन ,old age pensan l budhapa penshan kaise chalu kare l budhaa pensan l vrudhvastha pensan l budha aadmi ko pensan kab milegi
बुढ़ापा
जैसा की मानव जीवन में एक अवस्था बुढ़ापा भी है जिसमे व्यक्ति का शरीर भी उसका साथ देना बंद कर देता है ऐसे में उसके अपने पराये ही उसको जीवन यापन करने में मदद करते है जिससे की उसका बाकी का बचा हुआ जीवन आसानी से कट सके और मृत्यु तक उसको खाना पानी मिलता रहे।
क्योकि इस अवस्था में आदमी के सभी के सभी स्रोत आय के बंद हो जाते है और उसको अपना खर्च चलाने के लिए धन की जरूरत होने लगती है ऐसे इ अगर किसी को आर्थिक सहायता नहीं मिलती है तो उसका जीवनयापन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आम आदमी सहारा बनती है बुढ़ापा पेंसन योजना। जिसके जरिये उसको खाना दाना मिल पाता है।
समय बड़ा बलवान है जैसे की हमने अपने जीवन काल मे अनेकों राजाओ का राज जाते देखा है समय समयपर कोई व्यक्ति धनवान हो जाता है तो कोई निर्धन इसका कोई पता नहीं रहता है की कब किसके साथ क्या घटित हो जाए इसके लिए व्यक्ति अपने आने वाले बुढ़ापे को सरलता से जीने के लिए कुछ न कुछ अपने जीवना काल मे बचा कर रखता है जो उसके बाद मे काम आ जाए जो भी कमाता है।
उसमे सेजैसे सरकारी कर्मचारी है तो पीपीएफ़ मे या एलआईसी आदि मे निवेश करके रखता है जिसकी जरूरत बुढ़ापे
मे होने पर वह उस जोड़ी राशि को समय समय पर ले लेता है ।
खुद का काम करने वालों को पेन्सन
अभी हमने बात की की जो सरकारी कर्मचारी है वो तो अपने बुढ़ापे के लिए फ़ंड बना लेते है लेकिन जो निजी काम
करने वाले है उनके बूढ़ा होने पर उनको बुढ़ापा काटने के लिए कोन सहायता दे की वे अपने जीवांकाल को सरलता से
काट सके इसके लिए सरकार ने कुछ योजना चलायी है जिनको निम्न नामो से जानते है ।
राज्यवार मिलने वाली पेन्सन योजना
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेन्सन योजना 2020
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेन्सन
विशेष योगयजन सम्मान पेन्सन योजना
लघु व सीमांत वृद्धजन सम्मान पेन्सन योजना
बुढ़ापा पेन्सन कैसे ले 2020-Old Age Pensan Get,How?
mail ID (For Pensioner Yearly Verification) : rajssp2015@gmail.com Contact No. 0141-2226627
पेन्सन का सालाना सत्यापन के लिये टोल फ्री नम्बर 0141-2226627
इन नंबरो पर कॉल करके हम पेन्सन का जो मे जिंदा हु वेरिफी केशन किया जाता है करवा सकते है ।
email id rajssp 2015 @gmail।com
क्या क्या डोकोमेंट्स की जरूरत है आवेदन के लिये
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड ।
राज्य का भामाशाह कार्ड ।
आय प्रमाण पत्र ।
पास पोर्ट साइज़ फोटो ।
निवास प्रमाण पत्र या रासन कार्ड ।
वार्ड पार्सद का लेटर पहचान करता के रूप मे ।
इन सभी तरह से सभी के सभी दस्तावेज़ होना अनिवार्य है जिसके बाद ही वृद्धावस्था पेन्सन का आवेदन कर सकते है ।
सामाजिक सुरक्षा पेन्शन का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
अब बात आती है की हम सामाजिक सुरक्षा पेन्शन का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो हमको
ये स्टेप अपनाने होगे ।
सबसे पहले हमको ई-मित्रा की दुकान पर जाना होगा सभी दस्तावेज़ के साथ जैसा ई मित्रा की UTILITY नामक OPTION मे
rajssp लिखना होगा
जैसे ही हम ये शब्द डालेगे तो हमारे सामने एक लाइन लिखी आएगी की आप third party पर जाना चाहते है तो
उसको हमको yes करना होगा जैसे ही yes करेगे हमारे सामने सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की वैबसाइट खुल जाएगी जिशमे
application नाम का कॉलम
दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर हमको एक नया पेज खुलेगा जिशमे हमारे भामाशाह के नम्बर डालने होगे और
search क्लिक करे जिससे सदस्यो का नाम सामने आ जाएगा अब जिश परिवार के सदस्य का फॉर्म ऑनलाइन करना है उसके नाम पर
क्लिक करे उस पर क्लिक होने के बाद हमारे सामने पेन्सन योजनाये सामने आ जाएगी जैसे की हमको old age
बायोमेट्रिक सत्यापन
का फॉर्म भरना है उस पर क्लिक करेगे इशके बाद आवेदक का आधार नम्बर सामने आएगा जिस पर टिक कर अपनी
सहमति देनी होगी उसके बाद बायोमेट्रिक डिवाइस पर पेन्सन फार्म भरने वाले को अगुंठा लगाना होगा जैसे ही अगुंठा लगाएगे
successfully का आते ही फार्म भरनेवाले का फोटो सहित डीटेल जाएगा बैंक डीटेल आदि तथा ifsc नम्बर को ठीक से चेक
कर ले यदि भामाशाह कार्ड मे बैंक खाते की जानकारी भरी नहीं है तो इस फॉर्म मे पूरी खाता सख्या भरनी
होगी आय और धर्म का चयन करना होगा उसके बाद update व upload पर क्लिक करना
उसके बाद डोकोमेंट्स टाइप चुने फिर प्रमाण पत्र जारी करने वाले का पद ,दिनांक इसके बाद
प्रमाण पत्र को अपलोड करना है अंत मे save & EXIT पर क्लिक करना है अंत ई मित्रा पेमेंट आ जायेगा और VERIFICATION के
लिये भेजने का आएगा पेमेंट होने के बाद हमको APPLICATION NUMBER मिलेगे फिर हम आवेदन की पूरी जानकारी को फिर
से चेक ई मित्रा पेमेंट के बाद रशीद आयेगी और आवेदन का प्रिंट ले लेगे ।
अगर FORWARD VERIFICATION पर क्लिक कर देगे तो हमारा फोरम सामाजिक सुरक्षा पेन्सन के विभाग मे पहुच जायेगा ।
अगर फोरम मे कुछ जानकारी ठीक करनी है तो APPLICATION EDIT पर क्लिक करके ठीक कर सकते है ।
उस पर हमे फोरम को डिलीट का OPTION व कमी का पूर्ति का OPTION भी आता है जिन पर क्लिक हम अपनी आवशयकता के अनुसार कर सकते है ।और प्रिंट निकाल कर आवेदक को दे सकते है विभाग के प्रोसेस करने के बाद सफाई कर्मचारी के वेरिफिकेसन के बाद
सामाजिक सुरक्षा विभाग आवेदक के खाते मे पेन्सन डालने लग जाता है ।
एक वर्ष पूरा होने पर आवेदक को जीवितता का सत्यापन करना होता है ।
NOTE-मुख्य मंत्री सामाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना उम्र के अनुसार मिलती है इसमे किशी तरह की दलाली या सिफ़ारिश कराने की जरूरत नहीं है ।
आर्टिकल का उद्देशय
जैसा की चल रही पेंशन योजना के बारे मे कोई भी जानकारी जल्दी से नहीं मिल पाती है अगर इस आर्टिकल के जरिये पेन्सन योजना उम्र के अनुसार पूरी और सटीक जानकारी आपको मिल पाती है तो हमारे जरिये लिखे गए आर्टिकल का उद्देशय पूरा हो जाएगा ।
साथ ही बुजुर्ग और योग्य जो भी लोग पेन्सन के हकदार है उनको भी मदद मिल पायी है हमारे इस आर्टिकल के जरिये इस बात का भी हमको संतोष होगा ।
बुढ़ापा पेन्सन कैसे ले 2020-Old Age Pensan Get,How?