बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain | लाइट नहीं आने की शिकायत | बिजली नहीं आने की समस्या का समाधान | बार बिजली कट समस्या | कैसे होगा बिजली नहीं आने का समाधान | Current problem | Bijali bill toll free number | bijali samsya news | bijali samdhan | bijali katoti shikayat |
देश में जैसा की आमजन की मुलभुत आवश्यकता बन गयी है बिजली जिसके न आने से आमजन कोई भी काम नहीं कर पाता है क्योकि आजकल कोई भी काम हो जो छोटा या बड़ा होने के बाद भी मशीनों के जरिये ही हो पाता है l
बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain | जैसा की हम जानते है की आज का मशीनी युग है जिसमे सभी की सभी मशीने बिजली के जरिये यानी की विधुत ऊर्जा के जरिये ही चलती है l जिससे की आसानी से अधिक मात्रा में उत्पादन हो सके l लेकिन जब विधुत नहीं आती है तो मशीनों का चलाना मुश्किल हो जाता है l जिससे उत्पादन भी नहीं हो पाता है l
- विधुत न आने से कारखने नहीं चलाना l
- कारीगर को भी काम नहीं मिल पाता है l
- उत्पादन भी नहीं हो पाता है l
- अधिक महंगी मशीने लगाने के बाद भी नुकसान होता है l
- विधुत विभाग का बिल का नियमित रूप से आना l
- बिजली समस्या का समाधान नहीं होना l
- किसी भी रूप से लाभ न मिल पाना l
- बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |
- फ्री खाना योजना -अन्नपूर्णा योजना
- ट्रेड परिचय ( जानकारी )| Trade Introduction |
- Computer Employablity Skill
इन सभी परेशानियों से बचने के लिए कोई भी बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग में शिकायत दर्ज करता है l
बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |
बिजली न आने की शिकायत दर्ज करने के लिए बिजली विभाग ने टोल फ्री नमबर भी जारी किये है जैसा की हमने देखा है की जो बिल आता है l
उसके ऊपर बिजली विभाग के टोल फ्री नमबर लिखे होते है l जो इस प्रकार है l
- 1800-11-4000 या 14404 Toll Free
- bijali vibhag computer toll free number 1800-11-4000 या 14404
- बिजली नहीं आने की शिकायत करने के लिए नम्बर 1800-11-4000 या 14404
- 18001806507 शिकायत दर्ज करने हेतु टोल फ्री नमबर
- 1912 या 0141 -2203000 Toll Free Number
- बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |
इन सभी नमबर के जरिये बिजली से समबन्धित शिकायत दर्ज कर सकते है जिससे बीजली विभाग अपने मेंटेनेस से जुड़े कर्मचारियों को तुरंत शिकायत कर्ता से संपर्क करके उनकी समस्या को हल करने का आदेश देते है l
चुकी सभी कार्य प्रणाली computer बेसिस होने से शीघ्रता से होती है शिकायत का समाधान जल्द किया जाता है l
बिजली शिकायत का टोल फ्री न लगना
जैसा की हम जानते है कई बार किसी तरह की नेटवर्क समस्या के कारण टोल फ्री नमबर नहीं लग पाता है जिससे बिजली नहीं आने की शिकायत दर्ज नहीं हो पाती है l
इस स्थिति के समाधान के लिए भी विभाग ने पहल की है बिजली नहीं आने की शिकायत
- टोल फ्री के आलावा नया विकल्प sms लिया गया है l
- जैसा की 9414037085 को sms के लिए जारी किया है l
- गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain
इसके जरिये आम बिजली कनेक्सन धारक आसानी से अपने यहाँ बिजली नहीं आने की शिकायत दर्ज कर सकता है जिससे बिजली नहीं आने की समस्या का समाधान घर बैठे ही हो जाता है l
बिजली चोरी अपराध
जैसा की हम सभी जानते है की बिजली का एक्ट यानी की कानून बन गया है l
बिजली को बिना विभाग से स्वीकृत कनेक्शन लिए उपयोग में लेना अपराध की श्रेणी में माना गया है l
- बिजली चोरी को दंडनीय अपराध माना गया है l
- जिसके लिए तीन साल की सजा का प्रावधान रखा गया है l
- बिजली चोरी पकडे जाने पर सजा के साथ साथ जुर्माने का भी प्रावधान है l
बिजली नहीं आने की समस्या का बड़ा कारण बिजली चोरी होना भी था क्योकि कोई भी बिजली की लाइन में अनुचित तार डालता था तो भी शोर्ट सर्किट हो जाने के बाद भी बिजली चली जाती थी l
जैसा की अब बिजली चोरी को बड़े अपराध की श्रेणी में रखा गया है और जुर्माना भी अधिक लगता है जिससे आमजन बिजली चोरी करने से डरने लगा है बिजली चोरी से होने वाले शोर्ट सर्किट की घटना भी रुकी है l जिससे की आमजन के पास अधिक समय तक बिजली आने लगी है आमजन भी शिक्षित हो गया है बिजली चोरी पर लगने वाले जुर्माने व् सजा की जानकारी मिलने से अब बिजली को कम वाट के एल ई डी बल्ब लगाकर बिजली की बचत भी करने लगा है जिससे भी बिजली विभाग को लाभ हुआ है l बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |
मुख्य मंत्री घरेलु अनुदान योजना
जैसा की हम जानते है की आमजन जो की मेहनत मजदूरी से अपनी रोजी रोटी कमाता है l
आसानी से बिजली का कनेक्सन ले सके और बिल भर सके |
- मुख्यमंत्री घरेलु अनुदान योजना l
- इस योजना में घरेलु मासिक उपभोग 50 यूनिट होने तक कोई बिल अदा नहीं करना होता है l
- इसके अलावा अगर घरेलु कनेक्सन वाले का उपभोग 100 यूनिट तक आया है तो शुरू के 50 यूनिट तो माफ़ है इसके बाद के यूनिट का 3 रूपये प्रति यूनिट के रूप में अनुदान मिलता है l
इसके आलावा सभी घरेलु उपभोक्ताओ को 150 यूनिट तक 3 रूपये प्रति यूनिट का अनुदान मिलता है |
151 यूनिट से 300 यूनिट तक दो रूपये का अनुदान मुख्यमंत्री घरेलु अनुदान योजना में दिया जाता है l
मुख्य मंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
जैसा की देश की बड़ी आबादी अभी भी गाँवो में निवास करती ही उनका खुद का खेती के आलावा कोई धंधा नहीं है जैसा की खेती भी कई बार मोसम की मार का शिकार होती है जिससे kisan को बड़ा नुकसान हो जाता है kisan की आर्थिक दशा भी ख़राब होती है l
किसान की परेशानी को देखते हुए सरकारों ने भी बड़ी बड़ी योजनाये किसानो के हित में बनायीं है जैसा की मुख्यमंत्री kisan मित्र ऊर्जा योजना जिसके अनुसार kisan को सरकार के जरिये दिए जाने वाली बिजली दरो पर अनुदान के आलावा भी हर महीने एक हजार का अनुदान अलग से यानी की साल का 12000/- रूपये का अनुदान दिया जाता है l बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |

- इसके आलावा किसानो को कई बार बिजली बिल माफ़ के जरिये भी लाभ पहुचाया जाता है l
- जिससे किसानो की आय को बढाया जा सके और आर्थिक रूप से लाभ दिया जा सके l
- बिजली न आने की शिकायत | Electric Complain |
इन सभी योजना का लाभ देने से kisan इलेक्ट्रिक bill को आसानी से भर पाता है जिससे की किसान की आर्थिक रूप से स्थिति सुधर पायेगी खेती भी अधिक हो पायेगी l
बिजली विभाग की शिकायत
जैसा की कई बार आमजन परेशान हो जाता है बिजली विभाग के पास जाने के बाद भी कोई परेशानी आ जाती है यानी की विभाग विशेष के जरिये समय रहते काम नहीं किया जाता है l
जिससे की आमजन परेशा रहता है l