जैसा की आजकल कोई भी सोसाइटी खुलती है उसका उद्देश्य ही आमजन से पैसा जमा करके वापस नहीं देने का होता है जिससे आमजन की गाड़ी मेहनत की कमाई हमेशा के लिए डूब जाती है l बंद सोसाइटी पैसा मिलेगा -Adarsh Credite Society
हाल ही में बड़ी क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी जिसके जरिये आमजन का पैसा आवर्ती जमा योजना व् फिक्स डिपोजिट योजना में लिया गया था लेकिन जब पैसा वापस देने का असमय आया तो उन्होंने सरकारी पहल होने के बाद में अपने पैसा जमा करने वाले वालेट को ही बंद कर दिया बंद सोसाइटी पैसा मिलेगा -Adarsh Credite Society
बंद कंपनी का पैसा लेने के लिए आमजन क्या क्या उपाय कर सकता है इस बात की चर्चा आर्टिकल में करेगे इसके लिए आपको पढ़ना होगा आर्टिकल को अंत तक
सोसाइटी कैसे खुलती है
जैसा की हम जानते है की आमजन को पैसा आसानी से मुहैया कराने के लिए कोई भी संस्था या समुह अपना रजिस्टेशन सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में करता है जिसके बाद में सरकारी अधिकारी विभन्न तरह की शर्तो को पूरी करवाते है l
इस बात के आशवस्त हो जाने पर की संस्था का वर्तमान में अस्तित्व है जिसके जरिये ये आसानी से आमजन से पैसा जमा करके उनको ऋण भी उपलब्ध करवायेगे जिसके कारण सोसाइटी के सदस्यो को कोई भी काम करने के लिए पैसा आसानी से मिल सके
- सोसाइटी व्यक्तियो का समूह है जिसको सरकारी विभाग पैसा जमा करने व् ऋण वितरित करने की अनुमति रहती है l
- सोसाइटी का रजिस्टेशन सरकारी रजिस्टार के जरिये किया जाता है l
- समय समय पर रजिस्टार के जरिये सोसाइटी की जाँच भी की जाती है की सोसाइटी सरकारी नियमो के अनुसार चल रही है या नहीं l
- इसके आलावा कोई भी सोसाइटी के जरिये आमजन से कितना पैसा लिया जा रहा है और कितना ऋण दिया जा रहा है की भी जाँच हर तीन महीने में करने का प्रावधान है l
- जैसे जैसे सोसाइटी का व्यवसाय बढ़ता है वैसे वैसे सोसाइटी एक स्टेट और मल्टी स्टेट हो जाती है l
- जिसके कारण दुसरे राज्य के निवासी भी उसमे निवेश करने लग जाते है l
- सोसाइटी में सदस्यो के रूप में आमजन को जोड़ा जाता है जितनी ज्यादा सदस्य जुड़ते जाते है सोसाइटी का आकार भी उतना ही बढ़ जाता है l
इस तरह से आमजन जो भी छोटी छोटी राशी को बचाते है उसमे निवेश करने लग जाते है जिसके बाद में उनके जरिये जमा की जाने वाली राशी अधिक बड़ी हो जाती है जिसके बाद में कोई भी सोसाइटी आमजन के जमा पैसा देना न पड़े
सेबी की भूमिका
सेबी एक केंद्र सरकार के अधीन कार्य करने वाली संस्था है जो आमजन को विभिन्न तरह की होने वाली धोखाधड़ी से बचाती है जिससे की आमजन की मेहनत की पूंजी कोई भी फर्जी संस्था बनाकर लुट न सके l
अगर कोई संस्था आमजन के पैसा जमा बिना उचित अनुमति के करती है तो सेबी उन पर कारवाही करती है जिससे की कोई भी छोटी बड़ी संस्था आमजन का पैसा न हडप सके
मिलेगा बंद सोसाइटी का पैसा या नहीं जैसा की आमजन के मन में भी ये ही विचार चल रहा है जिससे की आसानी से पता लग जाए की उनकी मेहनत की कमाई को कब तक लिया जा सकता है l
जैसा की आमजन से करोडो रूपये आदर्श क्रेडिट सोसाइटी ने लिए थे जिनको उनके लेने देने में घपला मिलने पर सरकार ने कारवाही की थी और आमजन का जमा पैसा अटक गया था अब जैसा की हाल ही में sog ने मामला दर्ज किया और कारवाही की थी
आमजन कैसे दर्ज करे शिकायत बंद आदर्श क्रेडिट में जमा पैसा लेने के लिए इसके लिए भी राजस्थान की सरकार ने बड़ी मुहीम चलायी है जिसके जरिये आमजन की जमा राशी की जानकारी सरकार तक पहुच रही है l
बंद सोसाइटी पैसा मिलेगा -Adarsh Credite Society जानकारी के तहत हम बताने जा रही है की सरकार ने आमजन से जमा किये गए पैसा का ब्यौरा जानने के लिए एक पोर्टल चलाया है जिसका नाम रखा गया है सहकारिता पोर्टल
इस पोर्टल में आमजन अपना आधार कार्ड को पंजीकरण के जरिये जोड़ते है जिससे सरकारी पोर्टल में पैसा जमा करने वाले का आधार कार्ड नमबर भी पहुच जाता है इसमें जमाकर्ता को अपना पास बुक या आदर्श क्रेडिट के जरिये जारी किये गए बांड को भी अपलोड करना होता है l
इस शिकायत करने के बाद में जमाकर्ता को सहकारिता विभाग के जरिये एक शपथ पत्र भी लिया जाता है की व्यक्ति के जरिये कितना पैसा जमा किया गया है किस योजना में किया गया है l सारी जानकारी को नोटेरी प्रमाणित करवाकर जमा किया जाता है l