Advertisement

मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |

Advertisement

मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari | mukhbir suchna inam yojana | milwat complain | mukhbir inam kaise milega | milawat suchana par prize | badi khabar milwat news | kaise kare complain milwat ki | kaise file kare mithai compain | 181 par complai inam yojana | kab hogi karwahi milwat par | milwat par red kaise karwaye | milawat |

मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |

Advertisement

इन सभी की सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा जिसके बाद ही जान पायेगे की आमजन को कैसे बचा सकते है मिलावट के सामान से l

मिलावट क्या होती है ?

मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari | जैसा की शब्द से ही जानकारी मिल रही है जिस सामान में उसके वास्तिक शुद्धता से छेडछाड की जाती है जिससे की उसकी गुणवता तो कम हो जाती है और वजन आदि बढ़ जाता है l

जैसा की हम सीधा सा उदाहरण ले सकते है दूध और मिठाई का जिसके बारे में आजकल ज्यातर सुनने को मिलता है जैसा की आमजन जब बाजार से कोई भी सामान लेते है जिसमें उसको किसी भी तरह की अशुद्धता मिलती है l जो शुद्धता के मानको में पूरा नहीं होता है l

Advertisement
  • जैसा की दूध में पानी का मिलाना भी दूध को अशुद्ध करना कहलाता है l
  • इसी तरह से कलाकंद भी अगर दूध की जगह बेसन या किसी अन्य पदार्थ का बना है तो वह भी मिलावट की श्रेणी में आता है l
  • इस तरह के मिलावट से आमजन के स्वास्थ्य पर भी अधिक बुरा असर होता है l
  • जिससे कई तरह की बिमारी होती है l
  • मिलावट के कारण ही बच्चो का सही तरह से शारीरिक विकास नहीं हो पाता है l
  • कई बार मिलावट के कारण गर्भवती स्त्री भी कुपोषण का शिकार हो जाती है l
  • मिलावट को केंद्र व् राज्य सरकारों ने अपराध की श्रेणी में रख रखा है l
  • मिलावट को पकड़ने के लिए समय समय पर खाद्य पदार्थो की जाँच भी की जाती है l
  • जिससे की आमजन को मिलावट के खाद्य पदार्थो से बचाया जा सके l
  • कोई भी खाने का सामान लेते समय उस पर लिखी बनाने की डेट जरुर देख लेवे l
  • कोई भी खाने के सामान को फफूंद लगे होने पर न ख़रीदे l
  • खाने के सामान से कोई तरह की स्मेल तो नहीं आ रही है यह जरुर देख लेवे l
  • कोई भी मिठाई का रंग अधिक दिखने पर नहीं खरीदनी चाहिए l
  • बर्फी जिन पर अर्क लगा हो उसकी जाँच अर्क को मसलकर करना चाहिये
  • अर्क टूट जाता है तो वह असली है नहीं टूटता है तो वह नकली है l
  • मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |
  • Rashan vibhag website link

सरकार ने आमजन को किसी भी तरह की मिलावट से जुडी शिकायत के लिए टोल फ्री नमबर भी जारी किये है l जिन पर कॉल करके किसी पदार्थ की मिलावट की शिकायत की जा सकती है l

मिलावट क्यों करते है ?

जैसा की बाजार में कोई भी सामान जिसकी मांग बढ़ने लगती है और बाजार में उसकी कमी होने लगती है जिसके कारण कोई भी दुकानदार बड़ा लाभ लेने से वंचित रह जाता है l

जैसा की मिठाई का काम ज्यादातर दीपावली पर चलता है जिसमे दूध का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है जिससे दूध मिल नहीं पाता है और बाजार में निरंतर मिठाइयो की मांग बढती जाती है l

Advertisement
  • इस कारण दुकानदार नकली मिठाई बनाकर ज्यादा लाभ लेने का मन बनाता है l
  • जैसा की बाजार में भी सब लोग दूध से बनी मिठाई की मांग करते है l
  • बेसन या मेदा से बने पकवानों को कम लेते है l
  • हर कोई त्यौहार पर मिठाई खाने का मन बनाये रखता है l
  • स्वास्थ्य विभाग भी मिठाई की दूकान से सेम्पल लेने व् शुद्धता बताने में अधिक समय लगा देता है l
  • जिससे भी दूकानदार मिलावट कर पाते है l

इन सभी कारणों के चलते मिलवाट को बढ़ावा मिलता है आमजन भी यह नहीं समझता है की जब गाय भैसे काम लोग पलते है तो इतनी बढ़ी मात्रा में दुध से बनी मिठाई कैसे मिल सकती है l

टोल फ्री नमबर

किसी भी तरह की शिकायत के लिए जारी किये टोल फ्री नमबर होते है जिनके जरिये मिलावट पर कारवाही करने की सूचना विभाग विशेष तक पहुचाई जाती है l

  • मिलावट के टोल फ्री नंबर 181 है l
  • मिलावट के खिलाफ दिल्ली सरकार के टोल फ्री नमबर टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 11 3921
  • मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -PMFBY
मिलावट सुचना जानकारी |Milawat Suchna Jankari |

इसके अलावा फ़ूड अधिकारी को भी पत्र लिख कर शिकायत कर सकते है जिससे आसानी से अपने आस पास मिलने वाली मिलावटी खाध्य पदार्थो की शिकायत कर सकते है l

मिठाई डिब्बा

जैसा की कोई भी मिठाई वाला अगर मिठाई को तोलते समय में डिब्बा भी तोलता है तो यह कानूनन जुर्म की श्रेणी में रखा गया है जिसके कारण मिठाई वाले पर जुरमाना भी लगाया जा सकता है l

  • जैसा की उपभोक्ता को बिना मिलवाट का सामान देना दूकानदार का कर्तव्य है l
  • उसी तरह ही माल के आलावा किसी तरह की पेकिंग का चार्ज भी उपभोक्ता को नहीं देना होता है l
  • उपभोक्ता अपने ख़रीदे सामान पर क्यु आर कोड देख सकता है जिससे भी सामान का ओरिजनल होना पता किया जा सकता है l

यदि कोई दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बा भी तोलता पाया जाता है तो उस पर बड़ा जुरमाना लग सकता है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *