प्रधानमंत्री पोर्टल से पीएम को पत्र कैसे लिखे -आमजन है जाने -PG PORTAL , प्रधानमंत्री को समस्या कैसे बताये
आमजनता
भारत जैसे बड़े देश मे जन जन तक प्रधान मंत्री की पहुच कैसे हो ताकि की आम जन की
समस्या को सुना जा सके समझा जा सके क्योकि आम जन की सड़क ,बिजली ,पानी ,इलाज ,मजदूरी ,बैंको से जुड़ी परेशानी को जो जड़ से
हल कर सकता है वो देश का मुखिया है हो सकता है जैसे की भारत देश के पीएम ने किसानो की समस्या को जाना और समझा की किसानो को फसल खराब होने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योकि किसान अपनी फसल को अपने खून पसीने से दिन रात मेहनत करके सिचता है अगर जब मोसम या कीड़ो की मार से तैयार फसल खराब हो जाती है तो किसान कर्जे तले दब जाता है जिसके कारण कई किसान तो अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर देते है । प्रधानमंत्री पोर्टल से पीएम को पत्र कैसे लिखे -आमजन है जाने -PG PORTAL
पीजी पोटल बनाने का कारण
- इस समस्या को देश मे हल किया गया पीएम किसान फसल बीमा योजना बनाकर ।
- इशी तरह से जब जन जन को देश मे पानी की कमी का सामना करना पद रहा है ।
- तो पीएम ने फिर देश को अटल जल योजना शुरू की है ।
- PRADHAN MANTRI POTAL यानि pg portal का लिंक है HERE
- जिस पर क्लिक करके आप पहुच जाएगे प्रधानमंत्री के जरिये देखे जाने वाले वैबसाइट पर ।
- जिसमे आप को लिखना है अपना दुखड़ा जो आप सुनाना चाहते है अपने देश के प्रधानमंत्री को
- जब हम पीजी पोर्टल को लॉगिन करेगे तो अपने मोबाइल नमबर से लॉगिन आईडी को लॉगिन करेगे ।

- जिसमे हमको लिखा आएगा write to priminister पर क्लिक करेगे तो पूरा फोरम के रूप मे पन्ना खुल जाएगा
- जिसमे हमारा नाम पता और हमारी समस्या जैसे की हमारे गाँव मे पानी नहीं है
- या सड़के नही है को बताना है ।
- जैसे की किसानो को बैंक केसीसी नहीं बना रहा है। की भी समस्या को पीएम को लिख सकते है ।
चिटफ़ंड की समस्या
जब बात आती है आम आदमी के जमा धन की chitfund company ने जमा कर लिया है
और दे नहीं रहे है तो भी लिख सकते है । मानव अधिकार आयोग शिकायत कैसे करे -COMPLAIN FILE HUMAN RIGHT COMMISION
- आम आदमी की समस्या है की उसका जमा धन चिटफ़ंड मे जमा है
- लेकिन समय होने पर नहीं मिल रहा है ।
- पीएम की वैबसाइट पीजी पोर्टल पर आम आदमी लॉगिन करके
- अपना नाम सहित अपनी company जिसमे पैसे जमा कराये थे ।
- जिसकी पूरी जानकारी दिये गए फोरम मे भरना होगा
- साथ की जमा धन की रशीद ,बॉन्ड को स्कैन कर भेजना होगा ।
- जिस पर कुछ समय बाद की जाने वाली करवाही की जानकारी भी आपको दी जाएगी की कोनसे अधिकारी ने समस्या को हल किया है ।
- जिस विभाग की समस्या है उसने आपकी समस्या को हल नहीं किया है तो
- पीजी पोर्टल पर पुन समस्या को लिख सकते है ।
- साथ ही समस्या को दिये गए पते पर भी भेज सकते है ।
- जिस विभाग का अधिकारी आपकी समस्या को देख रहा है
- उसके फोन नंबर भी आते है जिस पर संपर्क कर सकते है ।
प्रधानमंत्री ने अपने विभाग में आमजन की समस्या निवारण के लिए विशेष ऑफिसर को लगाया है जो आमजन की समस्या का निवारण करते है।
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की हम अपनी समस्या का निदान करने के लिए प्रधान मंत्री को पत्र कैसे लिख सकते है ।
कैसे कैसे पीएम के जरिये आम जन का जुड़ाव है जिससे की पीएम आम जन को समस्या से राहत दे सकते है की जानकारी भी दी गयी है ।
- आम जान अपनी बात को देश के प्रधान मंत्री तक कैसे पंहुचा सकता है।
- कैसे अपने क्षेत्र की समस्या का निदान प्रधान मंत्री के ऑफिस से पल भर में करा सकता है।
- अपने आस पास का माहौल कैसे केंद्र की पहल से सुधार सकता है।