Advertisement

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?

Advertisement

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?|PM Garib Kalyan Scheme| पीएम सबसिड योजना पंजीकरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना –PMGKY क्या है ?

जब जब देश के लोगो पर संकट आया है देश के प्रधानमंत्रियो ने देश लोगो को राहत देने के लिए

Advertisement

अनेकों वितीय सहायता और रासन मुहैया करना ,स्वास्थय योजना ,बीमा योजना ,सबसिडी योजना चलायी है। अब जैसा की देश दुनिया कोरोना के संकट से जूझ रहा है जिसके चलते भारत देश मे 21 दिन के लिए संपूर्ण लोकडाउन कर दिया गया है चुकी भारत देश को मजदूरो का देश कहते है जैसा की देश के कोने कोने मे दिहाड़ी मजदूर रहते है जो रोजाना अपने मजदूरी करके परिवार को चलाते है ऐसे मे अगर बाजार मे पूरी तरह से काम करना बंद कर दिये जाए तो

  • उनके घर को चलाने मे कोई भी परेशानी न हो
  • साथ ही जो लोग कोरोना नामक फेलने वाली बीमारी को मिटाने मे संघर्ष कर रहे है।
  • उनको भी विशेष बीमा सहायता देने की घोषणा की गयी है।
  • वितमंत्री ने आम आदमी को पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 करोड़ रुपये
  • की बड़ी रकम के जरिये सहायता देने की घोषणा की जो इस प्रकार है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना

देश मे 21 दिन के लोक डाउन के कारण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये 80 करोड़ जनता को रासन देने की योजना बनाई है जिसके तहत सरकार ने सभी रासन कार्ड धारको को अगले तीन माह का राशन देने की घोषणा कर दी गयी है जिसमे प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेंहू या चावल के साथ एक किलो दाल भी देना तय किया है जिसमे गेंहू 2रुपए किलो और चावल 3 रुपए किलो के हिसाब से दिया जा रहा है।

चिकित्सा कर्मियों का बीमा योजना

कोविड -19 के कारण सभी चिकित्साकर्मियों का होसला न टूटे क्योकि पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा संक्रमन का शिकार इलाज करने वाले चिकित्साकर्मी हो रहे है जैसा की दुनिया के समाचारो मे सामने आ रहा है की अमेरिका और इटली ,स्पेन जैसे देशो मे मोतो का शिकार चिकित्सक भी हो रहे है इस कारण से देश के चिकित्साकर्मियों मे भय व्याप्त हो गया है जिसके कारण वो अपने काम को करते समय अंजाने संक्रमन से पीड़ित न हो जाए का डर भी बना हुआ है की उनको कुछ हो जाता है तो उनके परिवार वालों को कोन सम्हाले का इसलिए भारत सरकार ने पहले करते हुआ सभी चिकित्सा कर्मियों का 50 लाख का बीमा कर दिया है प्रधानमंत्री कल्याण योजना के जरिये। जिसके कारण चिकित्साकर्मी अब बिना किशि भय के मरीजो की देखभाल कर सकेगे

Advertisement

महिला जनधन खातो मे पैसा भेजना

जैसा की एचएम सब जानते है की प्रधान मंत्री ने आम आदमी का बैंक मे बिना पैसो का खाता यानि जीरो बेलेन्स का बचत खाता सन 2014 मे खुलवाया था ताकि आम जन को किसी भीं तरह कि सहायता देनी हो तो तुरत उन तक बैंक खातो से पहुचाई जा सके अब इस बचत खाते को ही आम आंदमी तक राहत देने का हथियार बना कर प्रधान मंत्री ने 21 दिन के लोक डाउन को देखते हुये महिलाओ को तीन महीने के 500-500 रुपए भेजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत तय किया है।

  • 3 करोड़ गरीब वरिष्ठ नागरिकों,गरीब विधवाओ और दिव्यांगन लोगो को भी 1000-1000 रुपए
  • कि राशि अगले तीन माह प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देंने का आदेश दिया है।
  • प्रधान मंत्री जनधन खाता योजना की सरकारी वैबसाइट HERE
  • PM जनधन खाता Jeero Balance Baink Account कैसे खोले

मजदूरो को 1000 रुपए

जैसा कि मजदूरो को भी 21 दिन के लोक डाउन के चलते हुये अपनी मजदूरी से हाथ धोना पड रहा है जिसके

चलते उनके सामने भी रोटी का संकट आ गया है चुकी ज़्यादातर श्रमिक जो मनरेगा और श्रमिक योजना मे पंजीकृत है उनको भी प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये 1000 रुपए सहायता राशि को उनके खातो मे डाला जा रहा है

Advertisement
  • इसके साथ ही मनरेगा मजदूरो कि देनिक मजदूरी को भी 182 रुपएप्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपए कर दिया है।
  • मनरेगा मे पंजीकृत 13.62 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा
  • प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को
  • अगले तीन माह तक गेस सिलेन्डर भी मुफ्त मे मिलेगा
  • श्रमिक वर्ग को भी विशेष राहत के तहत 1000 रुपए कि राशि
  • उनके जनधन खातो मे जमा कराई जा रही है।
  • श्रम विभाग की सरकारी वैबसाइट का लिंक HERE

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना

देश के किसानो को राहत देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चलायी जा रही है।

  • हम जानते है कि फरवरी 2018 मे पीएम मोदी ने किसानो को साल मे 6000 रुपए देने कि योजना दी
  • जिसमे अन्न दाता को प्रति चार माह मे 2000 रुपए मिलना तय किया गया था
  • अब चुकी 21 दिन का लोक डाउन देश मे कर दिया गया है।
  • जैसा कि किसानो के सामने भी अपने खर्चे पानी कि समस्या पेदा न हो
  • इसलिए अब तक पंजीकृत 8.7 करोड़ किसानो के खातो मे 2000 रुपए की राशि डाली जाएगी
  • इस राशि को डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर स्कीम के तहत किसान के बैंक खातो मे डालेगी
  • पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट here

स्वय सहायता समूह व फेक्ट्री मजदूरो को राहत

सारे देश मे कोरोना के कारण 21 दिन तक उधोग धंधे बन्द रहने के कारण स्वय सहायता समूह को मिलने वाले ऋण सीमा बड़ी

  • देश मे सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिये काफी लघु उधोग धन्धे किए जाते है जो लोन पर लिए ऋण से होते है
  • इस बात देखते हुये लोन सीमा को दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख कर दिया गया है।
  • जिसमे केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री कल्याण योजना मे राहत देते हुये
  • सभी EPF खातो मे सहयोग राशि अगले तीन माह तक डालने का तय किया है।
  • इन कामगारों की सख्या चार करोड़ के आस पास है।

राजस्थान सरकार की रासन कार्ड की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना से कैसे जुड़े

आम नागरीक ये सोच रहा है की कैसे ले फ्री रासन योजना का फायदा कैसे करे ऑनलाइन आवेदन ताकि उसको भी मिल जाए इस 21 दिन के लोक डाउन मे घर चलाने का रासन फ्री मे

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY क्या है ?

आप को बता दे की इस योजना मे किशि तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी फोरम नहीं भराया जाता है क्योकि इस योजना को हर आम आदमी के लिए चलाया गया है जिन जिन लोगो के पास रासन कार्ड है उन सभी देश के नागरिकों को इस योजना का फायदा मिलना तय होता है क्योकि इस आपदा मे देश के सभी नागरिकों को रासन देना सरकार की नेतिक जिम्मेवारी है।

यदि आप को कोई भी संदेह इस योजना पर है तो आप प्रधानमंत्री की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक करके जान सकते है।जिसका लिंक है HERE

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

इस योजना में ही किसान को पं किसान सम्मान निधि की मिलने वाली 4000 रूपये की राशि मिली है साथ ही किसानो के आलावा सामान्य वर्ग को भी इस योजना के जरिये ही सहायता राशि दी जाती है।

जैसा की हमने देखा की एलपीजी का गैस सिलेंडर भी इस प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिये ही दिया गया था जब हम कोरोना के कारन लोकडाउन होने पर अपने अपने घरो में थे तो भी सरकार ने फ्री राशन देकर आमजन की सहायता की थी।

Advertisement
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीब परिवारों को ५ किलो गेंहू या चावल फ्री दिया जाता है।
  • श्रमिकों को सहायता राशि भी इस योजना के जरिये दी जाती है।
  • इस योजना में एक किलो चना दाल भी फ्री दी गयी है।
  • नवबर के महीने तक सभी खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगो फ्री राशन दिया गया है।

इस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना -PMGKY में मिलने वाले लाभों की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के कारन लोक डाउन लगाने पर की थी जिससे की आमजन को भोजन की कोई भी परेशानी न हो सब लोग आसानी से लोक डाउन का पालन कर सके।

आपातकाल योजना

पं गरीब कल्याण योजना को आपातकाल योजना भी कहा जा सकता है क्योकि कोरोना काल एक एक बड़ा आपातकाल भी रहा जिसने पूरी पूरी दुनिया को ही बता दिया है की क्या क्या रही है महामारी की बड़ी घटना इस समय पं गरीब कल्याण योजना ने ही सभी नागरिको को सहायता दी है।

  • किसानो को उनके लिए गए लोन में भी रियायत मिली है।
  • मजदूरों को श्रमिक योजना लाभ मिला है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *