पर्सनल लोन से बेहतर PP LOAN कैसे ?,PPF LOAN ,PERSONAL LOAN ,LOAN ,BANK LOAN,BANK FINANCE ,BAINK LOAN ,लोन कैसे ले ,लोन कहा से ले ,लोन कैसे मिले ,
लोन क्या होता है ?
हम सब ने बाते करते लोगो को सुना होगा की लोन कैसे मिले कोन देगा लोन ,किनको लोन मिलता है कैसे लोन दिलाया जाता है कोन – कोन लोन ले सकता है किनको लोन बैंक देता है किनको लोन नहीं मिलाता है किनको जमानत देनी होती है किस किस डिपार्टमेंट में लोन मिल जाता है
सरकारी कर्मचारी को मिलता है या निजी काम करने वाले को लोन मिलता है कैसे कैसे लोन होते है ?
http://64.227.176.89/रासन-कार्ड-योजना-2020-rasan-card-योजना-2020/
लोन एक व्यक्ति विशेष को मिलने वाली एक ऐसी अग्रिम राशि है जिसको उसको समय पर ब्याज के साथ चुकाना होता है जिस व्यक्ति को लोन दिया जाता है उसकी आय से जुडी जानकारी को बैंक के कर्मचारी लेते है।
उसके बाद जब उनको पूरा ब्यौरा साथ में चल अचल सम्पत्ति का विवरण मिल जाये तो उनका लोन पास किया जाता है ताकि अगर व्यक्ति लोन को अदा करने में आनाकानी करे तो उससे उसकी सम्पत्ति को बेच कर भी लोन वसूल किया जा सके।

PPF आम निवेशको के बीच का लॉन्ग टर्म प्लान है इश्को लोकप्रिय विकल्प के रूप में देखा जा रहा है इसकी वजह इस
स्कीम का जोखिम रहित होना है साथ ही ट्रिपल टैक्स बेनिफिट यानि ब्याज ,जमा ,निकाशी तीनो में टैक्स छुट इस स्कीम की सबसे बड़ी खाशियत है
पिछले महीने इस स्कीम को और अधिक् आकर्षक बनाने के लिए कुछ बदलाव किये गये है जिसमे लोन से सम्बंधित सबसे महत्वपूर्ण है
http://www.pmaymis.gov.in/
PPF से LOAN कब मिलता है ?
आपने जिस वित वर्ष में खता खुलवाया है उस वित वर्ष की समाप्ति के एक वित वर्ष बाद से लेकर पाचवे वित वर्ष की समाप्ति तक आप PPF से लोन लेने के हक़दार है।
अगर आपने जनवरी 2017 में PPF खाता खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2018 में लोन लेने के हक़दार है जिसमे आप 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते है।
कितना लोन ले सकते है ?
जिस वित वर्ष में आप लोन का आवेदन दे रहे है उस वित वर्ष
से ठीक पहले दो वित वर्ष की समाप्ति पर जो बैलेंस (मूल धन साथ में ब्याज )होगा उसका अधिकतम 25%राशि आप लोन ले सकते है।

लोन का रीपेमेंट कैसे
जिस महीने आपने लोन लिया है उसके अगले महीने की शुरुवात से 36 महीने के अन्दर ले सकते है l
लोन का रीपेमेंट कैसे ले इसके लिए हमको जरुरी बैंक डिटेल को इक्कट्ठा कर लेना चाहिए l जिससे की बैंक आदि में हमको किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स की कमी का सामना न करना पड़े l
LIC-जिंदंगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
लोन
लोन एक ऐसी व्यवस्था है जिसके जरिये हम आसानी से बाजार से पैसा ले सकते है और उसकी मदद से हम आसानी से अपने धन की की कमी को दूर कर सकते है l
जिससे कोई भी काम को लोन लेकर शुरू किया जा सकता है साथ ही काम धंधा आसानी से शुरू किया जा सकता है जब लोन लिया जाता है तो उसको उस बड़ी राशी को वापस लोटना भी पड़ता है l जिसकी छोटी छोटी क़िस्त बना दी जाती है l
- इस लोन राशी को को समय समय पर क़िस्त के रूप में बैंक आदि से वापस ले ली जाती है l
- जिससे लोन लेने वाले और देने वाले को किसी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है l
अगर लोन लेने वाला व्यक्ति या संस्था लोन नहीं जमा करता है तो उसको डिफाल्टर बना दिया जाता है जिससे उसके आगे के लोन देने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है l
लोन देने वाले व्यक्ति को भी एक आधार बन जाता है l जिससे बड़ा लोन आसानी से मिल जाता है l