शिक्षा का अधिकार
जैसा की राजस्थान की सरकार ने आमजन मजदुर श्रेणी के लोगो के बालको की शिक्षा देने के उद्देश्य से अधिक कठोर कानून बनाया है जिसको हम आम बोलचाल में शिक्षा का अधिकार कहते है l
जैसा की शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार RTE पोर्टल पर प्रवेश कार्यक्रम बनाया है जिसको अब चलन में भी लाया जा चूका है जो इस प्रकार है –
- 25 % सीटो पर दुर्बल वर्ग व् असुविधा के छात्रो को मिलेगा फ्री प्रवेश l
- आर टी ई कानून के तहत प्राइवेट स्कूल को अपने यहाँ एंट्री लेवल की क्लास में कुल संख्या में से 25 % सीटो पर फ्री प्रवेश देना होगा l
- बाकि बची 75 % सीटो पर वे फीस लेकर प्रवेश दे सकेगे l
- जो 25 % सीटो पर जो फ्री में प्रवेश स्कूल में होगा उसकी फीस राज्य सरकार के जरिये ऐडा की जाती है l
- बच्चा जिस गाँव या वार्ड का उसको प्राथमिकता दी जाएगी l
- सीट खाली होने पर दुसरे वार्ड के बच्चे को प्रवेश दिया जायेगा l
- इस निशुल्क शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार स्कूल की पहली क्लास में प्रवेश दिया जाता है l
- इसके लिए बच्चो की उम्र 5 से 7 साल के बीच में होना चाहिए l
- इसके लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र व् मूल निवास प्रमाण पत्र देना होता है l
- इसके आलावा दो केटेगरी दुर्बल वर्ग व् असुविधा समूह में आने वाले बच्चो को एडमिशन दिया जाता है l
- जिनके सालाना आय 2.50 लाख तक होती है वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते है l
- sc ,st वर्ग के बच्चो के साथ साथ अनाथ बच्चो या विधवा के बच्चो को भी फ्री एडमिशन दिया जयेगा l
- HIV या केंसर पीड़ित या इस बिमारी से प्रभावित व्यक्ति के बच्चो को भी एडमिशन दिया जायेगा l
- इसके साथ ही निशक्त या bpl परिवार के बच्चो को आर टी ई के तहत एडमिशन दिया जाता है l
इन सभी के सभी शर्तो का पालन करने वाले लोगो को ही फ्री एडमिशन योजना का लाभ मिल पायेगा जिससे की आसानी से सभी बालको को निः शुल्क शिक्षा का अधिकार कानून का लाभ मिल पायेगा l
निः शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनयम | Rte Admission 2022 | जैसा की एक ऐसा कानून है जिसके जरिये सबसे अधिक लाभ मजदुर श्रेणी के लोगो को हुआ है जैसा की जिनकी आय 3 लाख से कम है l
यानि की जिनके पास अधिकतम निजी स्कूल में अपने बालक को पढ़ाने की क्षमता नहीं होती है उनको बड़े से बड़े स्कूल में एडमिशन आसानी से मिल पा रहा है l
ऑनलाइन लोटरी के जरिये ही पता लग जाता है की हमारा किसी स्कूल में नमबर आया है जिससे की हम उस स्कूल में जाकर आसानी से अपने docoment जमा करा सकते है l कोई भी स्कूल में एडमिशन का नमबर आने पर स्कूल एडमिशन लेने में किसी भी तरह की आना कानी नहीं कर सकते है l
हाल ही में किसी भी अभिभावक को अगर अपने बालक का एडमिशन किसी भी स्कूल जो की उसके निवास के आसा पास है में प्रवेश के लिए 2 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है l
जिसके कारण आसनी से आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन फॉर्म को भरा जा सकता है lजिसके बाद में 17 मई को आवेदन की लोटरी भी ऑनलाइन निकाली जायेगी l
इसके बाद में अभिभावक सभी तरह की docoments की प्रक्रिया को पूरी करेगे जिसके बाद में योजना के अनुसार बालक का एडमिशन पहली क्लास में हो जायेगा l
अंत में भी कोई अभिभावक अपने बालक को किसी कारण से फ्री एडमिशन योजना में भाग नहीं दिला पाता है तो उसके लिए भी सीटो के बचे रहने पर दुसरे चरण का विकल्प भी दिया गया है l