लोन योजना ,पीएम लोन योजना ,पीएम अनुज लोन योजना | कैसे मिलेगा लोन जानकारी
आजकल कोई भी काम जैसा की आमजन करना चाहता है जैसा की शिलाई मशीन कशीदाकारी ,जुते बनाने का काम ,बढ़ई का काम ,किराने का काम ,ब्यूटी पार्लर दूकान
जैसा की साथियो हम जानते है की किसी भी काम को करने के लिए पैसो की जरूरत होती है जिससे की काम को आसानी से शुरू किया जा सके इसके लिए सरकार आमजन को लोन के रूप में पिसा देती है l दो लाख लोन मिलेगा | Loan Yojana |
- लोन काम के अनुसार मिलता है l
- जैसा की किसी को किराना की दुकान को खोलना है l
- किसी को अपना खुद का सिलाई का काम करना है l
- अपनी जुते बनाने की दुकान खोलना है l
- ब्यूटी पार्लर खोलना है l
- आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – PM Mudra Loan Yojana 2020
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना -PMFBY
इन सभी को लघु लोन योजना की जरूरत होती है जिससे की इन सबका काम जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके l दो लाख का लोन लेकर इन कामो को आसानी से किया जा सकता है l
इसलिए राजस्थान की गहलोत सरकार ने आसान लोन योजना को चलाया है जिसका आवेदन ई – मित्र या ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा सकता है l
दो लाख लोन योजना
इस योजना का सञ्चालन राज्य सरकार के जरिये किया जाता है जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है आवेदन को ऑनलाइन करना होता है l
इस योजना का संचालन अनुजा निगम की और से किया जाता है l इसलिए आवेदन को अनुजा निगम ही देखता है किये जाने वाले आवेदनों की जाँच करने के बाद ही लोन मंजूर होता है l
- योजना का उद्देश्य है आमजन को स्वय रोजगार के लिये मौका देना है l
- जैसा की राजस्थान सरकार ने एक योजना बनाकर लोन देने का निर्णय लिया है l
- राजस्थान के sc ,st ,obc के लोगो को स्वय रोजगार लोन योजना का लाभ दिया गया है l
- लोन योजना में काम ब्याज पर लोन मिलता है l
- लोन सही समय पर अदा कर देने पर छूट भी मिलती है l
- आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
- दो लाख लोन मिलेगा | Loan Yojana |
साधारण जन जो की किसी भी काम में तो दक्ष होता है लेकिन उसके पास खुद का रोजगार खोलने के लिए किसी तरह की धन की व्यवस्था नहीं होने के कारण खुद का काम शुरू नहीं कर पाता था
अब स्वय रोजगार ऋण योजना के लिए sc ,st ,obc से सम्बंधित लोगो को दो लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है l
लोन आवेदन
किसी भी लोन को लेने के लिए आवेदन करना होता है इसके लिए भी अब आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन अपने घर के पास किसी भी ई – मित्र की दुकान से sso आईडी के जरिये किया जा सकता है l

- लोन आवेदन करने वाली वेबसाइट का लिंक
- दो लाख लोन मिलेगा | Loan Yojana |