Advertisement

दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर

Advertisement

दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर,

राशन कार्ड

दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा क्या योजना जैसा की देश भर मे लोक डाउन लगा है सारा देश ताला

Advertisement

बंदी का शिकार हो गया है अपने दना पाने के तरसने की नोबत न आए इसलिए पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये सभी राशन कार्ड धारको को 5 किलो गेंहू /चावल ,1 किलो दाल दी गयी लेकिन इस योजना के कारण प्रवशी श्रमिकों को कोई भी लाभ नहीं मिला दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर

असर साफ दिखने लगा प्रवाशी मजदूर अपने अपने नोकरी की जगह से पैदल ही अपने राज्य को चल दिये जिसके कारण मजदूरो को अनेकों यातनाए सहना पड़ा इशी यातना का सबसे बड़ा दृश्य जो सामने आया वो था की मजदूरो को मालगाड़ी कुचल कर चली गयी

  • जिससे हर मजदूर का अपने गाँव का सपना सपना ही लगाने लगा
  • अब सड़क मार्ग पर भी मजदूरो को इशी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • जैसा की उत्तर प्रदेश मे कुछ मजदूरो को सड़क पर दुर्घटना मे अपनी जान गवानी पड़ी है।
  • इस तरह की घटना का सामना हर पैदल चलने वाले मजदूरो को करना पड़ रहा है।
  • Rashan Card List Rjasthan मे अपना नाम देखे

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

Advertisement

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

Advertisement

फ्रीराशन योजना का उद्देश्य

मजदूरो का पलायन करने का मेन कारण है उनके काम धंधे बंद होना उनके पास खाना समाप्त होना जैसा

की इस समस्या का हाल यही खोजा गया की अब क्यो न बिना राशन कार्ड वाले मजदूरो या ये कहे की प्रवाशी मजदूरो को भी इस योजना का लाभ दिया जाए दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर

  • अगर मजदूर को राशन मिल जाएगा तो उसको भूखा नहीं रहना पड़ेगा
  • जैसा की मजदूर को गेंहू मिल जाएगा तो वह उशी जगह पर कुछ दिन रुकने की सोच सकता है।
  • जिसके कारण मजदूरो के साथ होने वाली सड़क दुर्घटनाए रूक जाएगी
  • गेंहू ही मजदूर की रोटी का जुगाड़ है।
  • सरकार ने चाहा है की मजदूर को गेंहू अगर दे दिया जाए तो
  • उसको उनके नोकरी वाले स्थान पर कुछ महीने रोका जा सकता है।
  • इस फ्री गेंहू के वितरण को बिना राशन कार्ड के बनाया जाए
  • ताकि किशि तरह की अडचण मजदूर को राशन मिलने मे न आ पाये
  • पुराने राशन कार्ड पर राशन मिलेगा

फ्री राशन कैसे मिलेगा

जैसा की नगर निगम ,नगर परिषद जैसी सरकारी संस्था इसके साथ ही श्रम विभाग जैसे कार्यालया

इस योजना मे सामील हो सकते है।

अन्यथा मजदूर जिस वार्ड मे रह रहा है उसके पार्षद के जरिये भी इस दो महीने के राशन को बटवाया जा सकता है ।

  • खाध्य सुरक्षा की सरकारी वैबसाइट पर भी इसकी जनाकारी दी जा सकती है जिसको क्लिक कर देख सकते है।
  • इस आर्टिकल के जरिये फ्री गेंहू योजना को बताया गया है जो की
  • वित मंत्री निर्मला सीता रमन से अपने आत्म निर्भर भारत अभियान योजना मे जिक्र किया है।

जिससे प्रवाशी मजदूरो को कुछ सहायता मिल सके और उनका आत्मबल बढ़े और वे लोकडाउन मे अपने

करी स्थल पर रुके ताकि काम शुरू होने पर उनको भी रोजगार मिल जाए साथ ही फेक्टरी के लिए भी श्रमिक आसानी से मिल जाए ।

Advertisement

आर्टिकल का उद्देशय

देश मे मजदूर कोरोना की महामारी के कारण बेरोजगार हो गया है उनको अपने खाने के पैसे भी नहीं मिल पा रहे है क्योकि सब जगह जहा डाउन है

तो ऐसे मे अगर उनको ये जानकारी मिल जाए की सरकार ने बिन राशन कार्ड के लोग जो फेकटरी के आस पास है जो दूसरे राज्यो से आए है

  • उनको भी राशन दिया जा रहा है इसके अलावा भी श्रम विभाग से सहायता दी जा रही है ।
  • मजदूर को ये सब जानकारी समय पर मिल जाए तो उनका राशन का काम चल जाए

दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबर

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *