जनाधार कार्ड वितरण योजना |Janadhar Card Vitran Yojana |,जन आधार कार्ड बाटने की योजना ,कैसे मिलेगा जन आधार कार्ड आम जन को घर पर

जनआधार कार्ड
जनता का कार्ड यानि आम जन का कार्ड कहे जाने वाली राजस्थान सरकार की योजना मे अब आम जन तक जन आधार कार्ड
को पहुचाने की पहल शुरू कर दी है इसकी पूरी जानकारी के लिए हमको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा
जैसा की आम जन को अब भामाशाह कार्ड की जगह जनता कार्ड यानि जन आधार कार्ड से जोड़ा गया है ।
- भामा शाह कार्ड की तरह ही जन आधार कार्ड मे महिला को ही परिवार की मुखिया बनाया गया है ।
- अब स्वास्थय बीमा योजना का लाभ भी जन आधार कार्ड से मिलेगा
- सभी सरकारी योजना जैसे की स्कॉलर्शिप आवेदन भी जन आधार कार्ड से ही होगा ।
- पेंशन योजना को भी जन आधार कार्ड से जोड़ा गया है ।
- श्रमिक कार्ड लाभ योजना भी अब जन आधार कार्ड से ही मिल पाएगी ।
- जो भी आम जन की लाभ योजना है उसको अब जन आधार कार्ड से ही पंजीकृत किया जाएगा ।
जन आधार कार्ड का मिलने वाला लाभ
सरकार के जन आधार कार्ड से मिलने वाले आम जन के लाभ इस प्रकार है जैसे
- जैसा की अब राशन कार्ड के न होने पर आम जन को
- जन आधार कार्ड से ही राशन मिल जाएगा ।
- जीवितता प्रमाण पत्र नहीं बनवाना पड़ेगा ।
- परिवार के प्रत्येक सदस्य औटोमेटिक रूप से कार्ड मे जुड़ जाएगा बार बार डाटा नहीं देना होगा ।
- जो भी सरकारी योजना लाभ है सब के सब अपने आप जन आधार कार्ड वाले को मिल जाएगे ।
- खाद्य सुरक्षा लाभ भी जाना आधार कार्ड से मिल पाएगा
- सरकार जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजाना मे लाभ राशि डीबीटी के जरिये भेजती है
- का लाभ भी मिल पाएगा ।
- जैसा की आम जन की निशुल्क बीमा योजना लाभ भी जन आधार कार्ड से मिल पाएगा ।
जन आधार कार्ड और भामाशाह मे समानता
जहा भारतीय जनता पार्टी की वसुंधरा सरकार ने आमजन को लाभ योजना से जोड़ने के लिये भामाशाह कार्ड को बनाया था
वही कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार ने उशी मे संशोधन करके जन आधार कार्ड बनाया गया है ।
- जिस तरह से भामाशाह कार्ड मे घर की महिला को मुखिया बनाया गया है ।
- अब जन आधार कार्ड भी भामाशाह का ही अपडेट रूप है जिसमे भी महिला को ही अब मुखिया बनाया गया
- सब सदस्यो को इस जन आधार कार्ड मे भी पंजीकृत किया गया है ।
- मिलने वाले सरकारी लाभ भी जन आधार कार्ड के दस अंको से ही पंजीकृत होगे ।
- बीमा लाभ जो की आम जन को मिलता है जन आधार कार्ड से भामा शाह कार्ड की तरह मिल पाएगा
- पेंशन योजना का लाभ भी अब जन आधार कार्ड अंक से मिल पाएगा ।
जन आधार कार्ड कैसे मिलेगा
आम जन जिनको अपना जन आधार कार्ड चाहिए वे अपनी sso id के जरिये भी अपना जन आधार कार्ड को डौन्लोड कर
सकते है जिसमे सबसे पहले जन आधार कार्ड को निकालने वाले का भामाशाह कार्ड बना होना चाहिए
- यदि भामाशाह कार्ड नहीं बना है तो उसका जन आधार कार्ड नहीं निकाल पाएगा
- ई मित्रा के जरिये भी अब जन आधार कार्ड को download कर निकाला जा सकता है ।
- इसके अलावा राज्य सरकार भी जन आधार कार्ड जो की प्लास्टिक के भामाशाह कार्ड के
- जैसे बने है वितरण कर रही है ।
jan adhar card ki government website
राज्य सरकार के जरिए जन आधार कार्ड का बाटा जाना
अब जैसे की ग्रामीण क्षेत्रो मे जहा पर किशि तरह की ई मित्र का चलन नहीं है वहा पर कैसे मिले आम जन को जन आधार
कार्ड इसके लिए पंचायत समिति मे अटल सेवा केंद्र पर भी बने बनाए प्लास्टिक के जन आधार कार्ड बाटे जा रहे है
ये जन आधार कार्ड अब शहर के ई मित्रो के जरिये भी बाटे जा रहे है जिसमे कार्ड धारक के पास सरकार उसके मिलने वाले जन आधार कार्ड का नाम पता भेज रही है
जिसको ई मित्रो के जरिये जन आधार कार्ड धारक के बायो मेट्रिक सत्यापन करके उनको दिया जा रहा है ।
जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare
जन आधार कार्ड वितरण
जैसा की आजकल सबसे अहम् कार्ड बन गया है जन आधार कार्ड जिसको यदि आपने कही से भी प्रिंट नहीं कराया है तो सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे की
अब प्लास्टिक के प्रिंटेड जनआधार कार्ड दिए जा रहे है इन जनाधार कार्ड को आस पास के ई -मित्र पर केम्प लगाकर बाटा जा रहा है।
- जन आधार कार्ड को अपने पास के ई -मित्र से लेने जाना है।
- कार्ड को लेते समय उसमे दर्ज मोबाइल नमबर पर एक वेरिफिकेशन का OTP आएगा।
- जिसको बताना होगा ई -मित्र वाले को जिसको डालने पर वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
- आपको ई -मित्र कियोस्क धारक जरिये आपका जन आधार कार्ड दे दिया जायेगा।
- जनाधार कार्ड वितरण योजना |Janadhar Card Vitran Yojana |
इस तरह से आपको आपका जन आधार कार्ड मिल जाएगा। जिसके जरिये जन आधार आधार कार्ड से जुडी हुई विभिंन योजनाओ का लाभ आप ले सकते है।
जन आधार कार्ड पहले जारी किये गए भामशाह कार्ड का ही एक नया रूप है इसके जरिये सभी भामाशाह कार्ड से जुडी योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है।
चिरंजीवी योजना लाभ
जन आधार कार्ड के जरिये राजस्थान में बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसके अन्तरगत सभी श्रेणी के राजस्थान के नागरिक जिनका जनाधार कार्ड बन गया है l
निःशुल्क चिकित्सा बीमा योजना का लाभ ले सकते है जिसमे जो व्यक्ति बीमार होता है जिसका जनाधार कार्ड बना है तो किसी भी हॉस्पिटल जो योजना में पंजीकृत किया गया में एडमिट होने पर लाभ ले सकता है जिसमे एक व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का फ्री ईलाज देने की घोषणा की गयी है l
- जनाधार कार्ड को आमजन का चिकित्सा कार्ड भी कहा जाता है l
- इस कार्ड में परिवार के सभी के सभी सदस्यों का नाम भी पंजीकृत होता है l
- जनाधार कार्ड वितरण योजना |Janadhar Card Vitran Yojana |
इस कारण से परिवार का हर सदस्य जनाधार कार्ड से राजस्थान सरकार की
निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकता है l जिसके कारण आम गरीब जन भी बड़े से बड़ा ऑपरेशन अब सरकार खर्च पर किसी भी हॉस्पिटल में करा सकता है l जनाधार कार्ड वितरण योजना |Janadhar Card Vitran Yojana |
सभी पंजीकृत होस्पिटलो को भी इस योजना में शामिल किया गया है जिससे की आम जन को चिकित्सा सुविधा लेने में कोई भी बड़ा खर्च का सामना न करना पड़े सबको अपने पास के निजी या सरकारी हॉस्पिटल में आसानी से ईलाज हो सके l