Advertisement

हर महीने मिलेगा ब्याज क्या है योजना

Advertisement

हर महीने मिलेगा ब्याज क्या है योजना,जमा पर मिलेगा ब्याज मूलधन रहेगा सुरक्षित जाने योजना

ब्याज

हर महीने मिलेगा ब्याज क्या है योजना : ब्याज जैसा की हर कोई जानता है इस शब्द के बारे

Advertisement

जब भी कोई भी बैंक मे आते जाते है तो हम एक शब्द जरूर पुछते है की इस योजना मे क्या ब्याज मिलेगा एक साल की योजना मे ब्याज क्या है और दो साल की योजना मे क्या ब्याज मिलेगा जैसा की आम बोल चल मे भी आता है।किशि से महीने दो महीने के लिए पैसे

उधार लेते है तो भी यही बात चलन मे आती है की क्या ब्याज लगेगा ब्याज एक एशि राशि हैजो जमा धन के एवज मे जमकर्ता लेता है जमा करने वाले बैंक से और बैंक भी जमकर्ता को अन्य लोगो को लोन देकर ब्याज जमा करता है जिसका एक हिस्सा जमकर्ता के पास दे दिया जाता है तो बाकी के हिस्से से बैंक अपने संस्था के खर्चो की पूर्ति करता है

मासिक ब्याज योजना

जब किशी जमा के बदले कोई भी जमकरने वाली संस्था चाहे वो बैंक हो या पोस्ट ऑफिस आम आदमी को को ब्याज अदा करता है। इसे मासिक ब्याज योजना का नाम दिया गया है।

Advertisement
हर महीने मिलेगा ब्याज क्या है योजना
हर महीने मिलेगा ब्याज क्या है योजना
  • माशिक ब्याज योजना इसमे जमकर्ता अपने धन को जिस समय तक बैक मे रखता है उतने महीने तय बाया दिया जाता है
  • इस योजना को शॉर्ट मे mis जमा योजना के नाम से जाना जाता है।
  • इसके बारे मे हम जान सकते है जैसा की माना एक लाख रुपए को
  • एक साल लिए पोस्ट ऑफिस मे जमा किया तो 12 महीने तक प्रति माह ब्याज मिलेगा
  • इस ब्याज को हर महीने जमाकर्ता के बचत खाते मे जमा किया जाएगा

इस योजना का लाभ ज्यादातर पेंसन लेने वाले लोग लेते है जिनके पास अपनी नौकरी के रिटायरमेंट पर मिला पैसा होता है वो उसकी एक मुश्त जमा योजना का लाभ मासिक ब्याज योजना से लेते है।

कैसे खोला जाता है MIS खाता

पोस्ट ऑफिस मे इस खाते को खोला जाता है जिसके लिए जमकर्ता का एक बचत खाता भी पोस्ट ऑफिस मे होना चाहिए

  • इसके साथ ही जमकर्ता का आधार कार्ड और फोटो के साथ
  • फोरम भर कर पैसो के साथ जमा किया जाता है।
  • इसके एवज मे जमाकर्ता को उस फोरम मे अपना नाम पता और नोमनी भी भरना पड़ता है।
  • यानि कल को जमाकर्ता की किसी कारण से मृत्यु भी हो जाए
  • तो उसके परिवार मे पत्नी बेटे आदि को वो पैसा मिल जाता है।
  • पोस्ट ऑफिस की माशीक ब्याज योजना की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिस की सरकरी वैबसाइट पर क्लिक करे

ब्याज दर पोस्ट ऑफिस मे सालाना लगाबहग mis योजना मे 6.6% के हिसाब से दी जाती है।

Advertisement

कोन कर सकता है योजना मे निवेश

भारत देश का नागरिक इस योजना मे अपने पैसा जमा कर सकता है जैसा की इस योजना मे होने वाले

निवेश को इनकम टेक्स मे भी रियायत मिलती है जैसा की योजाना मे हर महीने ब्याज मिलने का प्रावधान है।

  • इस योजना मे एसे लोग जो या तो रिटायर होते है या फिर किसी संपत्ति को बेचते है।
  • जिनके पास अधिक धन होता है वो चाहते है की हमारा धन भी जमा रहे और खर्चा मिलता रहे
  • जिससे की हमारा दैनिक जीवन मे पैसे को लेकर किसी तरह से कमी न महसूस हो।

बुजुर्ग आदमी को महीने अपने खर्च के लिए ब्याज मिल जाता है उसको बिना किसी परेशानी के अपना पैसा समय समय पर मिल जाता है।

योजनाए

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये पोस्ट ऑफिस की हर महीने ब्याज मिलने वाली स्कीम को बताया गया है जिसमे आम आदमी निवेश कर सकता है ।

चुकी ये किया जाने वाला निवेश सरकारी संस्था मे है इसमे पैसा डूबने के कोई भी चान्स नहीं होता है अगर आप आर्टिकल अच्छा लगे तो इसको शेयर जरूर करे

  • मासिक ब्याज योजना की जानकारी देना
  • कैसे मिलेगा हर महीने ब्याज योजना की जानकारी देना ।

आमजन पोस्ट ऑफिस मासिक ब्याज योजना में निवेश करता है जिसके कारण उसको हर महीने पैसा मिलता है जिससे वो अपनी हर महीने की खर्च की जरूरतों को पूरा कर लेता है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *