Advertisement

गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

Advertisement

गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain l Rashan nahi mila karan l genhu rashan dilar comaplain l how file a complain about rashan dilar l rashan card par rashan n dene ki shikayat kaha kare l kaha kare shikayat rashan n milne ki l kab ki jati hai shikayat rashn n milne ki l rashan card par rashn ka n milna l राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलने की शिकायत कैसे करे l कब करे शिकायत राशन मिलने की l राशन कार्ड पर डीलर राशन नहीं दे तो क्या करे

देश में आमजन को राशन देने के लिए राशन कार्ड की योजना बनाई गयी जिससे की आमजन का उनकी आर्थिक दशा के आधार पर वर्गीकरण किया जा सके l

Advertisement

इसी आधार पर आमजन को देश के सभी राज्यों में राशन कार्ड बनाया गया है जिसमे देश में निवास करने वाले सभी नागरिको को डाटा होता है जैसा की एक परिवार के मुखिया के नाम से राशन कार्ड बनता है जिसमे राशन कार्ड के मुख्य पन्ने पर मुखिया के पहचान के लिए उसका फोटो लगा होता है l इसके साथ ही उनके पिता व् निवास स्थान जैसा की वार्ड ,गाँव ,स्थान ,जिला आदि के बारे में भी लिखा होता है l जिससे व्यक्ति विशेष के स्थान विशेष पर रहने की जानकारी मिलती है l जो आगे चलकर सभी पहचान के दस्तावेजो में व्यक्ति के बारे में सत्यापन करता है l

  • राशन कार्ड देश के निवासी होने की पहचान बनता है l
  • आमजन को राशन मिलने का पहला दस्तावेज है l
  • राशन कार्ड के आधार पर आमजन को अन्य जरुरी docoments बनते है l
  • राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम लिखे जाते है l
  • जिससे आमजन के परिवार के सदस्यों की जानकारी मिलती है l
  • गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

राशन कार्ड के अनुसार देश में राशन बाटने के लिए रशद विभाग बनाया गया है जिसके जरिये देश के सभी राज्यों में राशन का वितरण जनसंख्या के आधार पर तय किया जाता है l

राशन कार्ड

राशन कार्ड जैसा की व्यक्ति की आर्थिक जानकारी भी देता है जैसा की राशन कार्ड के जरिये उसके बारे में पता लगता है की उसको राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किया गया की नहीं किया गया है l

Advertisement

जैसा की रशद विभाग अपनी मोहर लगाकर प्रमाणित करता है की व्यक्ति विशेष को राशन डीलर के जरिये राशन मिलगा या नहीं l

  • जैसा की अगर राशन कार्ड पर मोहर लगी है तो पता चलता है की राशन मिलेगा l
  • राशन कार्ड पर परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन मिलता है l
  • राशन कार्ड भी आर्थिक दशा के अनुसार बनते है l
  • जैसा की एक राशन कार्ड साधारण श्रेणी का होता है l उसका रंग हरा होता है l
  • एक राशन कार्ड लाल रंग का होता है जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वालो का बनता है l
  • एक राशन कार्ड पीले रंग का होता है जो ऐसे लोगो का बनता है जिसके परिवार का मुखिया विधवा स्त्री होती है l
  • rashan card vibhag link website for complain

राशन कार्ड के रंग के अनुसार ही राशन डीलर राशन देने के अनुसार निर्धारित राशी भी लेता है जैसा की हरे राशन कार्ड धारक को राशन लेने के लिए अधिक पैसा देना होता है l क्योकि उनको गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाला माना जाता है इसके अलावा किसी भी लाल रंग के कार्ड धारक जिनको गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाला माना जाता है को कम पैसा देना होता है l

इसी तरह से पीले कार्ड धारक को राशन पर अधिक छुट दी जाती है l क्योकि ये राशन कार्ड विधवा महिला का बनाया जाता है l

Advertisement

राशन कार्ड पर राशन न मिलना

राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलने के अनेक कारण हो सकते है जैसा की राशन कार्ड धारक का डीलर के पास न जाना या समय पर राशन का डीलर के पास न पहुचना

जैसा की पहले यातायात के साधन भी नहीं होते थे या अधिक समय लग जाता था जिससे आमजन का राशन नहीं बट पाता था जिससे की राशन कार्ड धारक परेशां रहते थे l

  • कई बार राशन डीलर भी आमजन के साथ धोखाधड़ी कर लेते थे l
  • जिससे की आमजन को राशन से वंचित होना पड़ जाता था l
  • राशन मिलने के लिए अब अंगूठे मशीन का राशन वितरण प्रयोग किया जाने लगा है l
  • जिसके कारण आमजन को उसके हक़ का राशन मिलने लगा है यदि वह नहीं आता है तो भी राशन नहीं मिल पाता है l
  • मजदुर दुसरे राज्य में मजदूरी करने क लिए जाते है जिससे उनका राशन नहीं मिल पाता है l
  • रासन कार्ड योजना 2020-RASAN CARD योजना 2020

अब हाल ही में राशन कार्ड एक राष्ट्र एक कार्ड योजना से जोड़ा गया है जिससे की राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में निवास करते हुए काम करने वाले स्थान पर राशन ले सकता है l

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना

देश में सभी आमजन को उनका राशन कार्ड के आधार पर राशन देना निर्धारित किया गया है जिससे की आमजन एक राज्य से दुसरे राज्य में काम करे तो उनको आसानी से राशन मिल जाए

ये एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना देश के सभी राज्यों में लागु किया गया है जिससे राशन कार्ड पर आमजन को आसानी से किसी भी राशन डीलर के जरिये राशन दिया जा सकता है l

  • इस योजना का लाभ देश के हर राशन कार्ड धारक को मिल रहा है l
  • जिसके कारण मजदुर भी राशन लेने लगे है l
  • उनके हक़ का राशन अब कोई भी राशन डीलर नहीं रख सकता है l
  • गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

इस योजना के कारण आमजन के परिवार को राशन योजना का लाभ मिलने लगा है l हर नागरिक अपना अंगूठा लगाकर आसानी राशन ले सकता है l

गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

कई बार राशन डीलर आमजन जो की अनपढ़ होते है राशन देने में आनाकानी करते है और राशन कार्ड धारक को उसके हिस्से का राशन नहीं देते है l

Advertisement

ऐसी स्थिति में आमजन के पास केवल एक ही विकल्प बचता है शिकायत करने का लेकिन आमजन को किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं होती है l जिससे की आमजन अपने राशन न देने की शिकायत कर सके

  • भारत देश में लोकतंत्र है जिसके अनुसार आमजन समान है l
  • सबको अपने अधिकार व् कर्तव्य सामान रूप से मिले है l
  • गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain
  • इसके अनुसार राशन कार्ड धारक आसानी से अपने राशन नहीं मिलने की शिकायत कर सकता है l
  • ई -श्रम कार्ड |E-Shram Card

आमजन अपने राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलने की शिकायत कहा करे इसके लिए हम बताने जा रहा है सरकार के जरिये चलाये गए टोल फ्री नम्बर 181 जिस कोई भी राजस्थांन निवासी आसानी से अपने राशन नहीं मिलने की शिकायत कर सकता है l

ये टोल फ्री नंबर राशन के अलावा अन्य शिकायत जैसा की पेंशन न आना ,सडक न बनाये जाना ,पानी न आना ,चिकित्सा सुविधा न मिलने आदि l

रशद अधिकारी को शिकायत करना

हर जिले राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गयी है जिससे की राशन को सभी राशन कार्ड धारक जो की राष्ट्रिय खाध्य सुरक्षा में पंजीकृत है मिल सके l गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

गेंहू न मिलने की शिकायत कैसे करे l Rashan Complain

इसलिए रशद अधिकारी समय समय पर राशन डीलर का रिकॉर्ड भी देखता रहता है जो भी पंजीकृत लोग है उनको राशन मिल रहा है या नहीं

  • आमजन अपने राशन नहीं मिलने के बारे में एक सादा कागज पर भी शिकायत पत्र लिख सकते है l
  • जिसको रशद अधिकारी को जिले के रशद विभाग में जाकर दे सकते है l
  • यदि किसी कारण से आमजन अधिक दूरी होने पर जाने में असमर्थ हो तो पत्र को डाक से भी भेज सकते है l
  • डाक से भेजे गए पत्र की कॉपी व् डाक रशीद जैसा की रजिस्ट्री से भेजा है को संभाल कर रखना चाहिए l

रशद अधिकारी समय रहते कारवाही कर देगा यानी की आपने वार्ड विशेष के राशन डीलर को भी तलब करता है और उनको सभी आमजन को बिना आनाकानी के राशन डीलर को पाबन्द करता है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *