किसान बीमा लाभ -FARMAR BIMA LABH 2020,किसान फसल बीमा ,कृषक बीमा ,KISAN LABH YOJANA
धरतीपुत्र
किसान बीमा लाभ -FARMAR BIMA LABH 2020: धरती पुत्र नाम से कृषक को जाना जाता है क्योकि कृषक ही ऐसा
व्यक्ति है। जो धरती का सीना हल चलाकर फसलों से लहराता हैअन्न रूपी फसल को धरतीमाँ की गोद से निकाल कर जन जन की भूख को मिटाता है । सब जीवो को भोजन देता है अपने खून पसीने से फसल रूपीखुशी कोधरती को रंग बिरंगे फूलो के रंगो से सजाता है । जैसे सरसों के फूलो के खिलने पर सारी धरती ऐसी लगती है । जैसे पीले रंग की खुशबूदार औडनी औड ली ।
- लेकिन किसान को कई बार औले ,बारिश ,टिड्डी दलऔर कीटो के कारण पूरी की पूरी फसलखराब हो जाती है।
- अब किसान करे तोक्या करे इसकी क्या उपाय बन सकते है ।
- इसलिए प्रधानमंत्री ने 13 जनवरी 2016 को एक किसानो के हुये नुकसान की भरपाई के लिए
- योजना चलायी जिसको प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना कहते है । जिसको (pmfby )नाम से भी जाना गया है।
इस योजना का सीधा असर किसान पर होने वाले नुकसान और हानि से लिया गया है । इसलिए योजना को केंद्र और राज्य ने क्रियान्वित करने का खाका पहनाया जिसके अनुसार इस योजना का प्रसाशन कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा किया जाएगा । किसान बीमा लाभ -FARMAR BIMA LABH 2020
किसानो को बीमा की कितनी कितनी राशि देनी है ।
खरीब की फसल के लिए बीमा करने पर किसान को प्रीमियम देना होगा 2% इसी तरह रबी की फसल के लिए बीमा करने
पर कृषक को प्रीमियम देना होगा जिससे किसान को बीमा लाभ मिल सके।
- 1.5% वार्षिक वाणिज्यऔर बागवानी की फसल के लिए बीमा राशि की प्रतिसतता होगी
- 5%किसानो को नाम मात्र की बीमा प्रीमियम राशि देने पर कुल फसल का लगभग पूरा बीमा प्रीमियम राशि
- सरकार द्वारा दिया जाता है।ताकि कोई भी प्राकृतिक परेशानी से फसल को हानी होने पर
- किसान के होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी कर देगी
- सरकारी की सबसिडी की कोई ऊपरी सीमा नहीं है और बीमा की बाकी प्रीमियम सरकार ही देगी ।
- किसानो को लाभ पूरी बीमा राशि इस योजना से बिना कोई टैक्स काटे मिलेगा न ही
- कोई तरह की प्रीमियम फसल की हानी होने पर लिया जाएगा।
- इस बीमा योजना को केवल भारतीय कृषि बीमा कंपनी एलआईसी के जरिये चलाये जाने का प्रावधान रखा है ।
- इस बीमे को सेवा कर से मुक्त रक्खा है। किसान बीमा लाभ -FARMAR BIMA LABH 2020
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकारी वैबसाइट क्लिक लिंक
पीएम फसल बीमा का उद्देश्य क्या है ?
- किसानो को जोखिम वाली फसल उगाने के लिए प्रेरित करना
- किसानो को मोसम तथा कीटो की मर से होने वाले नुकसान से बचना
- कृषक को अपने काम के प्रति पूरा पूरा समर्पित करना
- किसान परिवार की आय को निश्चित करना
- जोखिम को बीमा कंपनी को स्थानांतरित करना
इस योजना मे शामिल बाते
A ॰ किसानो के हितो की रक्षा करना ।
B॰फसलों की कवरेज
C ॰ जोखिम की कवरेज
D ॰ जोखिम का अपवरजन
E ॰ बीमित राशि या कवरेज की सीमा
किसानो के कवरेज का अभिप्राय क्या है ?अधिसूचित क्षेत्रो मे अधिसूचित फसल उगाने वाले पट्टेदार जोतदार किसानो सहित सभी किसान कवरेज के लिए पूरी तरह योग्य है । गैर ऋणी किसानो को राज्य मे चलन मे आए भूमि रिकार्ड को बताना आवश्यक है । इसके साथ ही राज्य के जरिये

- जारी किए सभी दस्तावेजो का होना भी आवश्यक है ।
- अनिवार्य घटक के रूप मे वित्तीय संसथाओ से अधिसूचित फसलों के
- लिए मोसमी कृषि कार्यो के लिए (अस ए ओ )के लिए ऋण लेने वाले सभी किसान आच्छादित होगे ।
- स्वेच्छिक घटक गैर ऋणी किसानो के लिए वेकल्पिक होगी।
- योजना के अनुसार अनुशुचित जाती या अनुसूचित जनजाति या महिला किसानो की अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा
- इसके तहत बजट आवंटन और उपयोग संबन्धित राज्यो के अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति या सामान्य वर्ग द्वारा भूमि भूमि धारण के अनुपात मे होगा
- पंचायती राज संस्थाओ (pri )को कार्यान्वयन एव फसल बीमा योजाणाओ पर किसानो की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिये सामील किया जा सकता है ।
NOTE -फसल बीमा कंपनी के कार्यो की देख रेख कृषि एव किसान
मंत्रालय करता है किशी भी दलाल का इशमे कोई हस्त क्षेप नहीं होता है ।
- कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile स
- PM किसान लोन 3 लाख बिना ब्याज के -2020
- बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020
किसान फसल बीमा
किसान फसल बीमा जैसा की हाल समय यानि की दिसंबर के महीने मे किया जा रहा है जिससे की किसनाओ को शर्दी मे जो फसल पाले के कारण बनी रहती है उससे बचाया जा सके ।
किसान अगर इस समय अपनी बोई जने वाली फसल का बीमा करा देते है तो उसको फसल के नुकसान होने के बाद भी कोई हानी नहीं उथनी पड़ेगी
- किसान आसानी से फसल बीमा लेकर होने वाले हानी को रोक सकता है ।
- इस फसल बीमा लेने के कारण किसान बड़ी महंगी फसल को भी बो सकता है ।
आर्टिकल का उद्देशय
किसान अपनी फसल का बीमा करके होने वाले नुकसान जो की मोसम के कारण होता है उससे बच सकते है या उसको आसानी से रोक सकते है किसान की फसल का बीमा कई बार लोन देते समय भी किया जाता है जिससे किसान को किशि तरह से फसल के खराब हो जाने से कोई बड़े जोखिम का सामना ना करना पड़े
इस तरह से से सरकार ने भी किसानो की फसल का बीमा करके होने वाले नुकसान यानि की किसन पर आने वाले जोखिम को रोका है जिससे किसान को हानी की भरपाई बीमा कंपनी कर देती है ।