जैसा की अब तक हमने देखा है की हमारा आधार कार्ड एक विशेष कार्ड बना गया है जिसका बड़ा कारण है की हमारी बायोमेट्रिक पहचान भी हमारे आधार कार्ड के जरिये ही होती है l
जैसा की आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर की जानकारी आई है की अब सभी मिलाने वाली योजना का पंजीकरण का आधार कार्ड ही बनाया जा रहा है जिसका सबसे बड़ा लाभ ये है की हमारे बैंक खाते में जो भी हमारा आधार कार्ड और पेन कार्ड जमा है l
इस कारण बैंक का खाता भी अब आधार कार्ड और पेन कार्ड से लिंक कर दिया गया है l
सरकारी योजना का लाभ भी इस बैंक खाते में ही जाता है जिसका बड़ा उदहारण है देख चुके है l
प्रधान मंत्री kisan samman निधि योजना में का लाभ किसानो को उनके बैंक खाते में भेजा जा चूका है l
इसी तरह श्रमिक कल्याण योजना का लाभ भी कोरोना महामारी में उनको बैंक खाते में भेजा गया l
इस तरह से अब सरकारी ऋण योजना में भी आधार कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका बनायीं जा रही है l इसलिए किसानो का kisan क्रेडिट कार्ड का पंजीकरण भी kisan के आधार कार्ड के जरिये ही किया जाता है l
आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
आधार कार्ड के जरिये अब मिलेगा लोन क्या है बड़ी खबर आधार कार्ड पर लोन योजना 2021 आधार कार्ड पर यानी आधार कार्ड के द्वारा सिर्फ आपको 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है।
भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना में आसानी से आप लोन ले सकते है। आधार कार्ड सभी के पास होता है। यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी नही देनी पड़ती है।
जैसा की आमजन को प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना l जैसा की सभी की सभी लोगो को लोन यानी की धन की आवशयकता है जिसको हम किसी न किसी प्रकार से पूर्ति करते है l
आधार कार्ड से लोन योजना का लाभ आमजन को मिल सके इसके लिए आधार कार्ड को लगाते हुए आवेदन करना होता है l इस योजना से 10 लाख तक का लोन ले सकते है l
जिसके लिए किसी भी तरह की कोई भी गारंटी नहीं देनी होती है l
क्या है प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना
आधार कार्ड पर लोन योजना 2021 आधार कार्ड पर यानी आधार कार्ड के द्वारा सिर्फ आपको 10 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। भारत सरकार द्वारा जारी इस योजना में आसानी से आप लोन ले सकते है। आधार कार्ड सभी के पास होता है। यह लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी नही देनी पड़ती है l
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करना पड़ता है l इस योजना का लाभ आधार कार्ड के जरिये मिल रहा है l इस योजना में सभी बैंक के जरिये लोन दिया जाता है चाहे वह स्टेट बैंक हो या पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ोदा हो या अन्य कोई भी बैंक सभी में लोन का आवेदन किया जा सकता है l
इस तरह का लोन पचास हजार से शुरू होता है l
10 लाख तक का लोन अप्लाई किया जा सकता है l
प्रधानमंत्री आधार कार्ड योजना मुद्रा लोन योजना नाम से आवेदन होता है l
कम आय वालो व् किसानो को आधार कार्ड पर लोन दिया जाता है l
लोन राशी बिना ब्याज या कम ब्याज पर दिया जाता है l
जैसा की लोन योजना का उद्देश्य बेरोजगारों को लोन देकर बार बार रोजगार के अवसर देना है l जिसके जरिये उनको स्वरोजगार का मोका मिल सके l
सूक्ष्म व् उधमिता मंत्रालय (MSME )के जरिये योजना का लाभ दिया जाता है जिससे की ज्यादा से ज्यादा उधमिता को बढ़ावा मिल सके लोगो को आर्थिक लाभ मिल सके उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाया जा सके l
लोन आवेदन DOCOMENTS
आधार कार्ड लोन योजना का लोन लेने के लिए किस किस docoments की और आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है l
प्रोजेक्ट रिपोर्ट कोनसा नया या पुराना काम कर रहे है की पूरी जानकारी
क्या शिक्षा ले रखी या ट्रेनिंग ले रखी है जिस काम को शुरू कर रहे है l
आय प्रमाण पत्र
पेन कार्ड
क्या income गत सालो में रही है कितनी क़िस्त अदा कर सकते है l
बैंक स्टेट मेंट्स जानकारी भी देनी होती है l
बैंक में जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है जिसके बाद में आसानी से बैंक में अवेदक का आवेदन पहुँच जाता है और बैंक अपने वेरिफिकेशन की क्रिया को शुरू कर देता है l
जब वेरिफिकेशन में सभी बाते और दस्तावेज सही निकलते है तो आधार कार्ड लोन का लाभ बैंक आवेदक को दे देता है l
आधार कार्ड योजना से लोन
जैसा की आधार कार्ड की सहायता से लोन मिलने के लिए भी अलग अलग स्टेज बनाये गए है जिसके अनुसार आवेदक को लोन दिया जाता है l
जैसा की आवेदक की आय कितनी है और किस तरह का प्रक्रम वह लगा रहा है के आधार पर लोन की रकम को बाटा गया है l
10 हजार से पचास हजार तक का लोंन l
पचास हजार से पांच लाख तक का लोन l
3 – 5 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक का लोन l
आधार कार्ड लोन योजना में सभी तरह की लोन राशि को आमजन को प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार दिया जाता है l जिससे की बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा उन्धोग को आसानी से लगाया जा सके l
इंदिरागांधी क्रेडिट कार्ड लोन
हमने अब तक देखा है की किस तरह से आधार कार्ड को अनिवार्य बनाया गया है कोई भी लेन देन को करना हो तो आधार कार्ड को मांगा जाता है l
इसलिए अब राजस्थान की सरकार ने आम रेहड़ी पटरी वालो को भी लोन देने का मन बना लिया है जिसमे अब आम मजदुर को काम करने के लिए 50 हजार तक की राशी का लोन देने के लिए एक क्रेडिट कार्ड बना रही है l जिसके बना जाने पर आम मजदुर जो किसी भी तरह का खुला काम करते है रेहड़ी पटरी लगाते है उनको 50 हजार का लोन दिया जाता है l
इसके लिए आधार कार्ड के जरिये ही आवेदन किया जाता है l
बिना ब्याज का लोन मिलेगा 5 लाख स्ट्रीट वेन्डर को l
हेयर ड्रेसर , मोची ,कुम्हार ,मिस्त्री ,दरजी मिलेगा लाभ l
सभी शहरी लोगो के लिए लागु रहेगी l
21 मार्च २०२२तक मिल सकेगा लोन l
स्वायत शासन के लिए योजना लाभ मिलेगा l
ऋण के मोरेटोरियम की अवधि 3 महीने है l
ऋण पुर्नभुगतान की अवधि 12 महीने है l
आवेदन के लिए भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म l
अनुसुचितजाति ,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओ को मिलेगा लोन योजना का लाभ l
जिले के कलेक्टर को बनाया गया है नोडल अधिकारी बनाया गया है l
मिलने वाले लोन के लिए किसी भी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है l
लोन का सारा ब्याज राज्य सरकार के जरिये ही वहां किया जायेगा l
18 से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकेगे योजना में l
बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है योजना में l
बेरोजगारी भता नहीं लेते है वे योजना में आवेदन कर सकते है l
इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए ई-मित्र से आवेदन करना होगा जिसमे आवेदन का आधार कार्ड का नम्बर भरकर आवेदन करना होता है l
आवेदन के भरने के बाद में एक क्रमांक मिल जाता है जिसका प्रिंट ले लिया जाता है इस तरह से इंदिरा गाँधी क्रेडिट कार्ड लोन योजना का आवेदन आधार कार्ड के जरिये किया जाता है l
Jan Dhan Khata Loan
जैसा की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन का बैंक में निः शुल्क खाता खोलने की योजना को चलाया था जिसको नाम दिया गया था प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना
आधार कार्ड के जरिये किसी भी बैंक में खाता खोला जाता है l
जिससे की कोई भी नागरिक अपना पैसा बैंक में आसानी से जमा करा सके l
जन धन खाता योजना में बिना किसी गारंटी के बैंक में खाता खोला जाता है l
जिसके कारण आमजन आसानी से खाता अपने आधार कार्ड से खुलवा सकता है l
जिस योजना के जरिये आमजन को इस खाते से लोन दिया जा सकता है l
उसको हम जन धन खाता लोन योजना कहते है l
जैसा की आमजन को साधारण बैंक बचत खाते पर बिना गारंटी का लोन भी मिल जाता है l
इसलिए इस लोन को प्रधानमंत्री जन धन खाता लोन योजना के नाम से जाना जाता है l
इस योजना का लाभ देने के लिए कुछ नियम है जैसा की लोन लाभ लेने के लिए खाता कम से कम छ महीने पुराना होना चाहिए
जिससे की आसानी से किसी भी बैंक में खाता खोला जाता है छ महीने आसानी से लेंन देने करने के l
आधार कार्ड लोन योजना बड़ी खबर
बाद में बैंक लोन भी जारी कर दिया जाता है जिस लोन को देने के बाद में पुन दुबारा अधिक राशी का लोन जारी कर दिया जाता है l
जिससे आसानी से आमजन को सरकारी बैंक से लोन दिया जा सकता है l कोई भी रेहड़ी पटरी पर काम करने वाला श्रमिक आसानीसे काम करेने के लिए आधार कार्ड से खुलने वाले जन धन खाता लोन योजना का फायदा ले सकता है इसके लिए किसी भी तरह की कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है l
FAQ
Loan क्या होता है ?
लोन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये व्यक्ति विशेष को पैसा बैंक के जरिये मिलता है l
2. लोन कैसे मिलता है ?
लोन लेने के लिए आस पास के बैंक में एक निवेदन बनाकर सभी जरूरी दस्तावेज के जरिये आवेदन करना होता है l
3 . मुझे लोन तुरंत कैसे मिल सकता है ?
लोन जल्द लेने के लिए व्यक्ति किसी भी आस पास के लोन अधिकारी से संपर्क कर लोन ले सकता है l
4 . आधार कार्ड से 50000/- रूपये का लोन कैसे मिलता है ?
लोन लेने के लिए सबसे अहम दस्तावेज है आधार कार्ड जिसके जरिये के वाई सी की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है जिससे आमजन को किसी भी सरकारी योजना में 50000/- रूपये का लोन आसानी से मिल सकता है l
5 . फोन पर लोन कैसे मिलता है ?
किसी भी लोन को लेने के लिए आजकल फ़ोन के प्ले स्टोर पर अनेको अप्प है जिन पर आसानी से अपने आईडी बनाकर लोन का आवेदन किया जा सकता है l
6. ADHAR CARD में क्या क्या होता है ?
आधार कार्ड में व्यक्ति की बायोमेट्रिक पहचान होती है जिसके कारण व्यक्ति को मरने के बाद भी पहचाना जा सकता है l
Sir mnu 6/lakh loan chaheda a plz mnu dso kive miluga mera phone no 9653471302
GOOD ARTIKAL