आईटीआई ट्रेड-I.T.I Trade,iti kya hai jane full detail , आईटीआई ट्रेनिंग कैसे होती है ।

लिखा होना चाहिये इशके अलावा दशवी पास भी आईटीआई मे ट्रेनिंग कर
- साथ मे मूल डोकोमेंट्स जाती प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र ,मारशिट दशवी या आठवि के
- साथ साथ आधार कार्ड ,फोटो ,और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होते है।
- और फीस का चालान काटना होता है उसके बाद मे ऑनलाइन फोरम को लोक कर दिया जाता है।
- इलेक्ट्रीशियन एग्जाम नोट्स
- सबको घर -पीएम आवास योजना -Pmay 2020
सकता है इशके लिए छात्र को ONLINEFORM APPLY करना होता है ।
- लेकिन लोक करने से पहले हमे पूरी जान कारिया अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए
- जैसे अपने नाम की स्पेलिंग ,पिता ,माता ,और एड्रैस की पिंन कोड सहित
- जानकारिया ताकि जो भविष्य मे आईटीआई पाश होने पर मार्कशीट बनकर आए तो
- हमे कोई नाम आदि की स्पेलिंग की वजह से सरकारी नोकरी के फोरम भरने व करने मे दिक्कत न आए
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी एग्जाम नोट्स
आईटीआई की ट्रेनिंग मे क्या क्या पढ़ाया जाता है कैसे ?
https://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx क्लिक आईटीआई अपडेट
आईटीआई मे फिटर ट्रेड को कोंपनियों मे जायदा मांगा जाता है जिशशे की
वो अपनी मशीनों की मरम्मत करा सके साथ ही
- ऑपरेट भी करा सके इशके अलावा इंडियन रेल्वे मे भी फिटर ट्रेड की ज्यादा मांग रहती है।
- क्योकि रेल्वे के कारखानो मे रेल के डिब्बे इंजन आदि बनाने के लिए एक मजबूत
- और पूरी तरह से जानकारी रखने वाले कारीगर की जरूरत होती है।
- इशलिए फिटर को वैल्डिंग ,लेथ /खराद ,पाइप फिटिंग की जानकारी होती है।
- साथ ही टूटे हुये पार्ट को ठीक करने मे भी महारत हासिल होता है।
- आईटीआई ट्रेड-I.T.I Trade इलेक्ट्रीशियन
जिशके कारण चाहे कंपनी हो या रेल्वे हमेशा ही फिटर ट्रेड के लोगो की जरूरत महशुश की जाती है
अब बात आती है।
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड -Electrician Trade
electrician को बिजली वाला भी कहा जाता है क्योकि यह कारीगर इलैक्ट्रिक का काम करता है यानि इलैक्ट्रिक के तारो की फिटिंग करना जिशकों हम वाइरिंग के नाम से जानते है को करता है और साथ ही एसी मोटर और डीसी मोटर की बाई डींग जल जाने या शॉर्ट तो जाने पर भी उषको ठीक करता है
https://www.ncvtmis.gov.in/pages/home.aspx क्लिक आईटीआई रिज़ल्ट 2019
देखा जाए तो इसकों बिजली का आदमी भी इसलिए कहते है बिजली उत्पादन केन्द्रो पर
- व बिजली वितरण केन्द्रो पर इनके पद की वेकेंशी निकलती है जिसे हम दूसरी भाषा मे नोकरी कहते है।
- इलेक्ट्रिशियन की जगह मेट्रो रेल्वे मे भी निकलती है साथ ही भारतीय रेल्वे मे भी काफी नोकरीया निकलती है।
- जैसे ट्रेन ड्राईवर ,ट्रेन तकनिसियन,कंपनी मे मे भी इलेक्ट्रिशियन की पोस्ट निकलती रहती है।
- आईटीआई ट्रेड-I.T.I Trade
इशी तरह से आईटीआई करने के लिए मैकेनिक डीजल ,वेल्डर ,टर्नर ,कार्पेंटर ,पेंटर ,फ़ौण्ड्री मैन,टूल अँड डाई ,मशीनिस्ट ,कोपा ,प्लंबर ,सेनेटरी इंस्पेक्टर ,स्टेनो ,ब्युटि पार्लर,टैलरिंग, आदि की आईटीआई भी होती है।
सरकारी योजना जिनको क्लिक कर जान सकते है
- इलेक्ट्रीशियन NCVT एग्जाम मॉडल TEST A
- NCVT एग्जाम THEORY
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये आईटीआई मे एड्मिशन के लिए जानकारी दी गयी है जिसके जरिये 10 वी पास छात्र आसानी से आईटीआई करके रोजगार प्राप्त कर सकते है।
इस आर्टिकल को शेयर कर ज्यादा ज्यादा से छात्रों को बताए ताकि हर छात्र को इसकी जानकारी मिल सके।
इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के एग्जाम नोट्स
कोई भी छात्र जिसने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में प्रवेश लिया है और चाहता है अधिक से अधिक महत्वपूर्ण नोट्स लेना तो हमारे सभी लिंक से आसानी से देख सकते है ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल जवाब
जिनकी मदद से आने वाले आईटीआई के एग्जाम में अधिक से अधिक अच्छे अंक पा सकते है जिन छात्रो को एलेल्क्ट्रिचियन के प्रश्न उत्तर को लिखना है या प्रिंट करना है वो भी आसानी से पढ़ और प्रिंट करके अपने आईटीआई की पढाई और आईटीआई के आधार पर होने वाले एग्जाम की तैयारी कर सकता है
- इलेक्ट्रीशियन के NCVT एग्जाम में आ सकने वाले महत्वपूर्ण सवाल जवाब डाउनलोड करे
- इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की ऑनलाइन एग्जाम प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये प्रयास किया जा रहा है की आम जन को आईटीआई की ट्रेनिंग की पूरी जानकारी मिल जाए जिससे की कोई भी व्यक्ति जो किशि न किशि कारण से आगे पढ़ाई नहीं कर पाता है और रोजगार के लिए अधिक अच्छा विकल्प चाहता है उनको कहे की टेक्निकल ज्ञान लेना होता है जैसा की आम आदमी को आईटीआई करते ही नोकरी लगभग मिल जाती है की जानकारी दी गयी है ।
आईटीआई ही एक ऐसी ट्रेनिंग है जिसको कोई भी साधारण परिवार का छात्र आसानी से कर सकता है । आईटीआई पास के बाद आसानी से रेलवे मे लगने का द्वार भी खुल जाता है । साथ ही जितनी भी कंपनी होती है सबमे नोकरी मिलने के चांस भी बढ़ जाते है ।