Tiktok Bain

Tiktok Bain,Chaina 59 App

देश मे आज डिजिटल क्रांति का युग आ चुका है जिसके जरिये घर बैठे व्यक्ति देश विदेश कही पर भी अपनी पहुच बना चुका है । Tiktok Bain

जैसा की हम अपने आज फ़ेस बूक और यूट्यूब के जरिये अपनी विडियो भी पूरे संसार को दिखा सकते है बता सकते है अपने बात को मंच पर रख सकते है आम आदमी को कोई भी देश का प्रधान हो या अधिकारी सुन सकता है जिससे कोई भी घटना दुर्घटना का पता पल भर मे ही चल जाता है जिससे की आम आदमी की आवाज को सुना जाने लगा है इसका सबसे अच्छा उदाहरण आजकल चाहे राष्ट्रीय हो या अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा उस पर तुरंत पहल शुरू हो जाती है

  • जैसा की गलवान घाटी की घटना का पता देश के तकनीकी से पता लगा लिया गया है ।
  • साथ तकनीक से झूठ और धोखे की घटना को भी सही तरीके से स्पष्ट कर दिया गया है।
  • अब देश ने तकनीकी की मदद से ही चल रहे चाइना के अप्प को बंद करने का निर्णय लिया है ।
  • जिसके कारण चाइना की डेटा चोरी करने की घटना पर भी लगाम लगेगी
  • साथ ही चाइना की करोड़ो मे जो इन्कम इन अप्प के जरिये होती थी
  • चाइना के 59 अप्प के बंद हो जाने से अरबों रुपए की आय भी बंद हो जाएगी

भारत सरकार के पास काफी समय से बाते पहुच रही थी जिन पर अब सविधान की धारा का प्रयोग कर कारवाही की गयी है ।

चाइना के अप्प जो बंद कर दिये गए है भारत मे

भारत सरकार ने 30 जून को बड़ा कदम उठाया है जिसके तहत चाइना के 59 अप्प को भारत मे बैन कर दिया है । ये अप्प जिनको बैन किया गया है अब गूगल प्ले स्टोर से भारत मे download नहीं हो सकेगे

Tiktok Bain
Tiktok Bain

बैन चाइना अप्प बैन लिस्ट

पिछले काफी दिनो से boycott chinese App की मांग चल रही थी जिसमे गलवान की घटना प्रमुख है आज भी तीसरी कोर कमांडर स्तर की बैठक भारत के चुशूल मे की जा रही है जिससे की सीमा संबंधी मामले को बैठक के जरिये शुलझाया जा सके ।

प्रधान मंत्री इंडिया की सरकारी वैबसाइट लिंक

Pm Kisan Toll Free

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *