Advertisement

21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबर

Advertisement

21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबर,किसानो को प्रति एकड़ मिलेगे 10 हजार जाने योजना ,Chhattisgarh Kisan Yojana

किसान योजना

21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबर : किसानो की आय को बढ़ाने के लिए

Advertisement

किसानो को अनेकों योजनाओ से जोड़ा गया है जिसके

कारण किसान को समय समय पर फायदा मिलता रहता है। जिसमे किसानो को बढ़ा फायदा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजाना को पूरे देश मे चलाया इसके कारण ही किसानो का वास्तविक आकडा केंद्र सरकार के पास पहुचा है जिसमे किसानो को साल की 6000 रुपए की सहायता दी गयी है ।

चुकी हर राज्य का भोगोलिक वातावरन अलग है जिसके कारण किसानो की नई नई परेशानिया सामने आती है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ किसान योजना

छत्तीशगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक किसान योजना चलाई है जिसको राजीव गांधी किसान योजना नाम दिया है।

इस योजना मे किसानो को एक एकड़ भूमि पर दस हजार रुपए का लाभ दिया जाता है इस योजना को

राजीव गांधी दिवस के दिन शुरू किया जाएगा और इसके जरिये किसानो को अधिक फसल उगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा जैसा की किसानो को इस दिन खातो मे पैसो को भेजने की भी बात कही जा रही है।

Advertisement

इस योजना का लाभ छत्तीशगढ़ के 19 लाख किसान लेगे जिसमे सबसे पहले 1500 करोड़ रुपए की किस्त धान की फसल उगाने वाले 18 लाख के आस पास किसानो को दी जाएगी

किसान को क्या क्या लाभ होगे इस योजना से

अब जैसा की विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के किसानो के लिए इस योजना को चलाया गया है जैसा नाम भी पूर्व प्रधान मंत्री के नाम पर रखा है राजीव गांधी किसान न्याय योजना

  • योजना मे किसानो को दिये जाने वाले पैसे 10 हजार होगे
  • जिनको किसान को किस्त के रूप मे दिया जाएगा
  • जिससे की किसान अधिक से अधिक खेती करने को उत्साहित होगे
  • क्योकि इस योजाना मेव एक एकड़ की लाभ राशि ही दस हजार रुपए रखी गयी है ।
  • इस योजना को 21 मई 2020 को जारी करने की तिथि रखी गयी है।

योजना का लाभ सभी किसानो को आसानी से मिल पायेगा जिससे की किसान को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

योजना का लाभ पाने के लिए विशेष बाते

कोई भी योजना हो आजकल आधार कार्ड सबमे मांगा जाता है साथ ही योजना का लाभ बैंक खाते मे आने

के कारण बैंक खाता भी चालू दशा मे होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड और पेन कार्ड से लिंक होना चाहिए जिसके कारण किसान को मिलने वाला लाभ तुरंत मिल पाएगा ।

21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबर
21 मई 10000 रुपए जमा होगे किसानो के खाते मे -बड़ी खबर

LIC-जिंदंगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

Advertisement
किसान योजना क्लिक

इस आर्टिकल के जरिये छत्तीसगढ़ किसान को मिलने वाली योजना को बताने का प्रयास किया है

जिसके कारण किसान अधिक से अधिक भूमि पर खेती करने लगेगे और अधिक मात्र मे खेती योग्य भूमि का उपयोग हो पाएगा

साथ इस योजना को राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम दिया है इसको राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर शुरू किया गया है ।

छत्तीसगढ़ सरकार की वैबसाइट here

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *