Pm Ujjawala Yojana

Pm Ujjawala Yojana,pradhanmantri ujjawala yojana benefits

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना

पीएम उज्जवला योजना का नाम कई बार सुना है क्या है ये योजना जिसका बड़ा बोलबाला रहा था लोकडाउन के समय मे कब चलाई गयी है ये योजना किन लोगो को लाभ मिल सकता है इस योजना मे शामिल किन लोगो को किया जाता है क्या कारण रहा योजना को चालू करने का

इन सब सवालो के जवाब मिलेगे इस आर्टिकल मे,इसके लिए हम इस पोस्ट को शुरू से अंतिम तक पढ़ेगे ।

  • पीएम उज्जवला योजना 1 मई 2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया गाँव से शुरू की गयी
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया था
  • इस योजना का उद्देशय आम जन को सही सही ईधन देना था
  • जिससे वातावरण की रक्षा की जा सके
  • साथ ही पेड़ पोधों को जलने से बचाया जा सके ।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री गैस उपलब्ध करना था
  • बीपीएल परिवार की महिला के नाम से गैस कनेक्सन दिया गया
  • जिसके जरिये गरीब परिवार बिना धु आ के भोजन बना सके ।
  • Pm Ujjawala Yojana

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लाभ

  • इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को हुआ
  • इससे गरीब परिवार को गैस के सिलेन्डर आसानी से मिल जाते है ।
  • दो गैस सिलेन्डर के साथ 1600 रुपए की राशि अगर महिला जमा कराती है तो उसको सबसिडी भी मिलने लग जाती है ।
  • इसमे महिला अगर साथ मे 1600 रुपए जमा नहीं करती है तो मिलने वाली सबसिडी से पैसो की कटोती की जाती है ।
  • महिला से गैस चूल्हे के 1600 रुपए लिए जाते है जिससे महिला मिलने वाले गैस सिलेन्डर का उपयोग कर सके ।
  • लोक डाउन के समय फ्री गैस सिलेन्डर सरकार ने उज्जवला योजना मे पंजीकृत महिलाओ को दिये थे
  • इनके भर जाने के पैसे उनके बैंक खाते मे डाले थे
  • अब तक 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को पीएम उज्जवला योजाना का लाभ दिया जा चुका है
  • इस योजना के कारण गरीब परिवारों का भी गैस पर खाना बनाए जाने का सपना पूरा हुआ है ।

उज्जवला योजना की शर्ते

जैसा की इस योजना मे भाग लेने के लिए आवेदक बीपीएल परिवार की महिला ही होनी चाहिए

  • महिला के पास बीपीएल सूची होनी चाहिए
  • महिला का आधार कार्ड भी होना चाहिए
  • बैंक मे बचत खाता भी होना चाहिए
  • महिला किशि जंगल मे निवाशी होने पर भी इस योजना का लाभ मिल जाता है ।

पीएम उज्जवला योजना ऑनलाइन पंजीकरण

जैसा की पीएम उज्जवला योजना का पंजीकरण के लिए अपने आवेदन को ऑनलाइन करना होता है जैसा की उज्जवला योजना की सरकारी वैबसाइट जिसमे उज्जवला योजना का फोरम

https://pmuy.gov.in/downloads/ujjwala-KYC-form-hindi.pdf

को download करके प्रिंट लेकर भरना होता है जिसको महिला के आधार कार्ड फोटो बैंक खाता की फोटो कॉपी बीपीएल कार्ड सूची को सलगन करके गैस अजेंशी मे जमा करना होता है ।

प्रधान मंत्री उज्जवला योजना में पंजीकरण के लिए सरकारी वेबसाइट लिंक

Pm Fasal Beema Yojana

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जरिये आम BPL परिवार को फ्री गैस योजना का फायदा कैसे मिल सकता है जानकारी मिल पाएगी जिससे आम आदमी को भी लाभ मिल पायेगा साथ ही सरकार के आम जन को फ्री गैस योजना में शामिल हो ने का उद्देशय भी पूरा हो सकेगा

जिससे गरीबी रेखा के निचे जीवन जीने वाले आम जन को राहत मिल पाएगी साथ ही उनको गैस का उपयोग करने का मौका मिलेगा

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *