पीएम उज्जवला योजना का नाम कई बार सुना है क्या है ये योजना जिसका बड़ा बोलबाला रहा था लोकडाउन के समय मे कब चलाई गयी है ये योजना किन लोगो को लाभ मिल सकता है इस योजना मे शामिल किन लोगो को किया जाता है क्या कारण रहा योजना को चालू करने का
इन सब सवालो के जवाब मिलेगे इस आर्टिकल मे,इसके लिए हम इस पोस्ट को शुरू से अंतिम तक पढ़ेगे ।
पीएम उज्जवला योजना 1 मई 2016 को उत्तरप्रदेश के बलिया गाँव से शुरू की गयी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को शुरू किया था
इस योजना का उद्देशय आम जन को सही सही ईधन देना था
जिससे वातावरण की रक्षा की जा सके
साथ ही पेड़ पोधों को जलने से बचाया जा सके ।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री गैस उपलब्ध करना था
बीपीएल परिवार की महिला के नाम से गैस कनेक्सन दिया गया
जिसके जरिये गरीब परिवार बिना धु आ के भोजन बना सके ।
Pm Ujjawala Yojana
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लाभ
इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों को हुआ
इससे गरीब परिवार को गैस के सिलेन्डर आसानी से मिल जाते है ।
दो गैस सिलेन्डर के साथ 1600 रुपए की राशि अगर महिला जमा कराती है तो उसको सबसिडी भी मिलने लग जाती है ।
इसमे महिला अगर साथ मे 1600 रुपए जमा नहीं करती है तो मिलने वाली सबसिडी से पैसो की कटोती की जाती है ।
महिला से गैस चूल्हे के 1600 रुपए लिए जाते है जिससे महिला मिलने वाले गैस सिलेन्डर का उपयोग कर सके ।
लोक डाउन के समय फ्री गैस सिलेन्डर सरकार ने उज्जवला योजना मे पंजीकृत महिलाओ को दिये थे
इनके भर जाने के पैसे उनके बैंक खाते मे डाले थे
अब तक 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को पीएम उज्जवला योजाना का लाभ दिया जा चुका है
इस योजना के कारण गरीब परिवारों का भी गैस पर खाना बनाए जाने का सपना पूरा हुआ है ।
उज्जवला योजना की शर्ते
जैसा की इस योजना मे भाग लेने के लिए आवेदक बीपीएल परिवार की महिला ही होनी चाहिए
महिला के पास बीपीएल सूची होनी चाहिए
महिला का आधार कार्ड भी होना चाहिए
बैंक मे बचत खाता भी होना चाहिए
महिला किशि जंगल मे निवाशी होने पर भी इस योजना का लाभ मिल जाता है ।
को download करके प्रिंट लेकर भरना होता है जिसको महिला के आधार कार्ड फोटो बैंक खाता की फोटो कॉपी बीपीएल कार्ड सूची को सलगन करके गैस अजेंशी मे जमा करना होता है ।
प्रधान मंत्री उज्जवला योजना में पंजीकरण के लिए सरकारी वेबसाइट लिंक
जैसे ही आवेदन का ऑनलाइन गैस अजेंशी अपलोड करती है ।
आवेदन के कुछ ही क्षण मे आवेदक के योगय पाये जाने पर उजजला योजना मे पंजीकरण हो जाता है ।
जिससे गैस अजेंशी अपने आवेदक को आसानी से फ्री गैस सिलेन्डर योजना के तहत सिलेन्डर दे देते है ।
इस तरह आवेदक फ्री गॅस योजना की उज्जवला सूची मे जुड़ जाता है
चुकी ये योजना पूरे देश मे चल रही है इसलिए आसानी से किशि भी राज्य मे
इस आर्टिकल के जरिये प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जरिये आम BPL परिवार को फ्री गैस योजना का फायदा कैसे मिल सकता है जानकारी मिल पाएगी जिससे आम आदमी को भी लाभ मिल पायेगा साथ ही सरकार के आम जन को फ्री गैस योजना में शामिल हो ने का उद्देशय भी पूरा हो सकेगा
जिससे गरीबी रेखा के निचे जीवन जीने वाले आम जन को राहत मिल पाएगी साथ ही उनको गैस का उपयोग करने का मौका मिलेगा