Advertisement

ESIC YOJANA 2020

Advertisement

ESIC YOJANA 2020,EMPLOYEE STATE INSURANCE ACT 1948,BIMA POLCY,कर्मचारी मेडिकल योजना ,मेडिकल योजना

ESIC क्या है ?

देश में आजादी के समय में काफी कल कारखाने चल रहे थे जैसे की चीनी मिले ,कपडा मिले ,इंजन कारखाने जिनमे

Advertisement

हजारो कर्मचारीकाम करते थे जो रोजाना होने वाली दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे थे जिसके कारण उनका कारखाने में

दुर्घटना होने पर इलाज व् अन्य भत्ते की सुविधा नहीं मिल पाती थी किशी भी श्रमिक के बीमार होने पर काम पर नहीं

जाने पर उनको कामसे निकाल दिया जाता था जिसके कारण उनको आर्थिक व् मानसिक परेशानियों का सामना करना

Advertisement

पड़ता था भारत सरकार ने इन परेशनियो को समझा और उनको दूर करने के लिए एक श्रमिक व् मालिको के लिए

योजना बनायीं जिशको ESIC एक्ट 1948 के नाम से जाना गया जो पूरी तरह इश आशय को लेकर बनायीं

गयी की किशी भी श्रमिक के साथ चाहे कोई दुर्घटना हो या फिर बीमारी का बड़ा से बड़ा इलाज भी करना हो

Advertisement

तो उनको पूरी पूरी सहायता मिल पायेगी ।

क्या है ESIC ACT 1948 या फ्री श्रमिक ईलाज योजना 2020

श्रमिक को मेडिकल सुविधा देने वाला कानून कह सकते है इसके अंतर्गत श्रमिक के वेतन से कुछ अंशदान लिया

जाता है ।

और कुछ नियोक्ता के जरिये जिसको सरकार द्वारा बनाये गए ESI विभाग में जमा कराया जाता है ।

इश विभाग में शहर केअन्दर एक छोटा सा हॉस्पिटल खोला जाता है जिसमे कंपनी के श्रमिको का

इलाज किया जाता है छोटेछोटे बीमारियों का इलाज इनके द्वारा चलाये जाने वाले

होस्पिटलो में कर दिया जाता है लेकिन बड़े दुर्घटना या बीमारी का इलाज सम्बंधित सरकारी हॉस्पिटल में कराने की परमिशन

Advertisement

दी जाती है जिसमे होने वाले हर्जे खर्चे का भुगतान ESI विभाग मेंबिल देने पर श्रमिक को मिल

जाता है ।

ESIC अवकाश

जब श्रमिक बीमार होता है तो उसके इलाज के दोरान उसका एक निश्चित दिनों का वेतन

भी कंपनी के जरिये दिया जाता है जिसके कारन श्रमिक का आर्थिक होनी भी नहीं होती है ।

https://www.esic.nic.in/

इश लिंक से आप ईएसआई की मैं वेबसाइट पर जा सकते है

कंपनी नियोक्ता ESI

कंपनी अपने सभी श्रमिको का रजिस्टेशन करना होता है जब श्रमिक कापूरा रजिस्टेसन हो जाता है साथ ही कंपनी और

श्रमिक का प्रति माह का अंशदान ESI में जमा होने लग जाता है तो श्रमिक के पत्नी ,बच्चे ,माता ,पिता सभी

का निशुल्क इलाज का एक कार्ड बनाकर दिया जाता है जिसको हम पहचान कार्ड भी कह सकते है

इसके जरिये ही श्रमिक या उसके परिवार का इलाज किया जाता है जो चाहे तो ESI के चल रहे डिस्पेंसरी में हो या चाहे

किशी भी बड़े से बड़े चिकित्सालय में सारा खरचा पानी यानि इलाज फ्री होता है और अगर ये किशी

कारन से वहा पर उपलब्ध नहीं है तो आस पास के सरकारी अस्पताल में भेजा

जाता है जिसमे कोई भी खर्चा आता है तो उसका बिल जो की दवा या चेक अप का होता

है श्रमिक को उष हॉस्पिटल से डॉक्टर के जरिये वेरीफाई कराने पर दे दिया जाता है ।

ESIC से बिल का भुगतान न होना

श्रमिक कई बार एसा होता है की बीमारी का इलाज किशी बड़े और दूर राजधानी में

बने हॉस्पिटल में कराने जाना पड़ता है। और वह बाजी में अगर ईएसआई से अपने मरीज को बाहर जाकर इलाज

करवाने की परमिसन नहीं ले पाता है। तो उसके हर्जे खर्चे का कोई भी बिल पास नहीं हो

पाता है ।

ESI YOJANA 2020
ESI YOJANA 2020

ESIC से परमिसन लेने के बाद भी बिलों का पास ना होना

जैसा की आम जानकारी होती है की श्रमिक ने बड़े इलाज करने या जाँच करवाने की इजाजत दो

ईएसआई डिस्पेंसरी में बैठे हुए

डॉक्टर से ले ली और वो इश गलत फहमी में रह जाता है की डॉक्टर से तो सारी परमिसन मिल गयी है

अब तो मेरे या मेरे परिवार का इलाज का खरचा जो भी होगा आसानी से ईएसआई के जरिये

मिल जायेगा जो सोचना ही श्रमिक को भारी पड़ जाता है जिसमे सबसे बड़ी गलती श्रमिक इलाज के दोरान

मिलने वाले बिलों को खो देना भी होता है । दूसरा श्रमिक के पास बिल तो सारे है लेकिन फिर भी श्रमिक को

खर्चा नहीं मिलपाया आखिकार क्यों क्योकि श्रमिक ने जो भी हॉस्पिटल में इलाज कराया है उसके जरिये कराये

गए इलाज के दोरान उन बिलों पर उनचिकित्सक काभी मोहर के साथ हस्ताक्षर कराना

भीअनिवार्य है जब ही ईएसआई में उन बिलों का पूरा पूरा भुगतान हो पाता है ।

मजदुर को लाभ

इस योजना के जरिये मजदुर को लाभ भी दिया गया है जिसके कारण मजदूरो को बिमारी होने पर देखरेख चिकित्सा लाभ भी मिल जाता है जिससे कोई भी श्रमिक किशी भी तरह की बड़ी बड़ी बीमारी होने पर भी निशुल्क ईलाज करा पाता है इस योजना से सभी कम्पनी के श्रमिको को भी लाभ मिलता है |

जिसके कारन उन पर बीमार होने पर ईलाज करवाने का अधिक भार नहीं पड़ता है साथ ही ईलाज में खर्च हुए पैसो के साथ साथ कुछ दिनों का अवकाश भी मिल जाता हैजिस कारन श्रमिक को आर्थिक हांनी भी नहीं होती है |

ESIC योजना मृत्यु लाभ

जैसा की इस योजना का लाभ श्रमिक को जीवित होने पर तो मिलता है लेकिन अगर पंजीकृत श्रमिक जिसका किसी भी फैक्ट्री के जरिये ESIC का कार्ड बना है जिसके जरिये उसने किसी भी डिस्पेंसरी से लाभ लिया है।

जब कोई श्रमिक साधारण या असाधारण रूप से मर जाता है तो उसके दाह संस्कार के लिए भी ESIC के जरिये अंशदान दिया जाता है। कुछ समय पहले ये अंशदान की राशि पांच हजार रूपये थी जो अब और बढ़ गयी होगी इसकी जानकारी ESIC OFFICE से कर सकते है।

  • कर्मचारी राज्य बिमा बीमा निगम को ही ESIC नाम से जाना जाता है।
  • फेक्ट्री कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना के बिना अधूरी है।
  • श्रमिक को मृत्यु होने पर भी दाह संस्कार का पैसा मिलना बड़ी बात है योजना की।

कई बार श्रमिक बच्चे छोटे छोटे होते है श्रमिक किसी न किसी बिमारी के कारण मर जाता है उसका दाह संस्कार के लिए भी पैसे नहीं होते है उस समय श्रमिकों के वारिस को इस योजना से लाभ मिल जाता है।

ESIC हॉस्पिटल

जैसा की देश भर में श्रमिक कल्याण योजना के जरिये सभी जिलों में कर्मचारी राज्य बिमा निगम की मजदूरों को ईलाज करने के लिए डिस्पेंसरियां है जिसमे श्रमिक अपने कार्ड को ले जाकर आसानी से खुद का और परिवार का इलाज करा सकता है।

इसके आलावा श्रमिक यदि यदि किसी भीं बड़े और भयानक रोग का शिकार हो जाता है तो उसको बड़े बड़े हॉस्पिटल में इलाज करवाने भी रेफर कर दिया जाता है। जिससे की शार्मिक आसानी से कोई भी बिमारी का इलाज करा सके।

  • राजधानी जयपुर में भी ESIC का बड़ा और आधुनिक हॉस्पिटल है जिसमे पानिकृत श्रमिक सेवा ले सकता है।
  • इसके आलावा अलवर जैसे बड़े शहर कर्मचारी राज्य बीमा निगम का बड़ा बजट का हॉस्पिटल बन चूका है।

श्रमिक को का कोई अतिरिक्त खर्च इलाज के लिए इन हॉस्पिटल में पड़ता है श्रमिक का इलाज नियमानुसार पूर्ण रूप से सही और निशुल्क किया जाता है इसके आलावा श्रमिक को इलाज के दौरान जो छुट्टिया होती है उनका भी वेतन मिल जाता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *