Pm Kisan के तहत अगर नहीं मिले 2000 रुपए तो क्या वे दुबारा मिल पायेगे -सुधार होने पर सभी सवालो के जवाब ,पीएम किसान सम्मान निधि की अपडेट न्यूज़

पीएम किसान योजना
देश के किसानो की सबसे बड़ी योजना कही जाती है पीएम किसान सम्मान निधि की
योजना जिसके कारण किसानो को कोरोना के कारण लोक डाउन होने पर भी काफी मदद मिल पाई है क्योकि आकड़ों की माने तो देश के 9.67 करोड़ किसानो के खातो मे 2000 रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त को जमा किया गया
लेकिन कुछ किसान ऐसे भी थे जिनहोने अपना पंजीकरण तो किया था लेकिन उनके खातो
मे 2000 रुपए की किस्त किशि छोटी सी गलती के कारण नहीं जा सकी
- किसान की किशि गलती के कारण जो 2000 रुपए की किस्त नहीं जमा की गयी थी
- क्या वो किस्त किसान के खाते मे दुबारा जमा की जा सकेगी
- इसके जवाब को हम ले सकते है पीएम किसान हेल्पलाइन की सहायता जिसके जरिये पता चला है ।
- की किसान के गलती को दूर कर देने पर किस्त जो काट दी गयी थी किसान के खाते मे जमा कर दी जाएगी सुधार करने के बाद ।
- 6th किस्त Pm Kisan jari
पीएम किसान योजना मे आधार कार्ड की सख्या मे गलती होने पर कैसे सुधारे
पीएम किसान पोर्टल की वैबसाइट पर जाएगे जिसमे होम पेज पर एक ऑप्शन मिलेगा
- जिसको हम farmer corner के नाम से जानते है।
- इस पर क्लिककरने पर एडिट आधार कार्ड नामक एक अगला ऑप्शन आ जाएगा
- जिस पर क्लिक कर देगे तो हमारे सामने पीएम किसान का आधार कार्ड फैलियर का ऑप्शन भी आगे खुलेगा
- जिसमे खुलने वाला पन्ना पीएम किसान का होगा
- इसमे आधार कार्ड के नमबर जो किसान के आधार कार्ड मे है को दुबारा दाल देगे
- जिससे आधार नमबर पीएम किसान मे सही सही अपडेट हो जाएगा और किसान की रुकी किस्त आ जाएगी
किसान का बैंक खाता नमबर गलत को सुधारने का तरीका क्या है
पीएम किसान मे किसान का बैंक खाता बदलना है या गलती को सुधारना है तो किसान को
कृषि कार्यालया या लेखापाल के पास जाकर अपनी समस्या को बताना होगा
- लेखपाल किसान के खाता सख्या को देख कर अपडेट कर देगा
- जिससे किसान का पीएम किसान का फोरम भी ठीक हो जाएगा और किसान की रुकी
- अगली 2000 रुपए की किस्त आ जाएगी
पीएम किसान अपडेट कैसे रहे
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे जो भी नए नए लाभ किसान के लिए जोड़े जा रहे उनकी जानकारी के लिए किसान अपने आंड्रोइड मोबाइल मे पीएम किसान App को पीएम किसान पोर्टल से download कर सकता है ।
- इन सब बाटो को अपना कर लघु किसान जिसकी पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण मे कोई भी गलती होने से जो 2000 रुपए की किस्त कट अगयी थी अब नई किस्त के साथ वापस आ जाएगी ।
- 5 लाख का Kcc लोन 4 फीसदी ब्याज पर मिलेगा -बड़ी खबर :Kisan Credit Card 2020
- 25000 किसानो को उपज रहन ऋण मिलेगा 3 लाख तक 3 फीसदी ब्याज पर
आर्टिकल का उद्देश्य
इस आर्टिकल के जरिये किसानो के लिए जारी की गयी पीएम किसान योजना के बारे मे बताया गया है जिसके जरिये किसान को कैसे मिलेगे साल के 6000 रुपए की जानकारी देता है ।
किसान इस योजना के जरिये क्या क्या लाभ ले सकता है क्या नहीं ले सकता है जान सकते है पूरी पूरी की जानकारी किसान के आर्थिक विकास को करने के लिए ही इस योजना को चलाया गया है । इस योजना मे आसानी से किसान अपने आधार कार्ड से ही कैसे पंजीकरण कार्ट सकता है की सारी सारी जानकारी दी गयी है ।
- इस योजना से किसान को आर्थिक सहायता देना
- किसान को आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाता है।
Pm Kisan के तहत अगर नहीं मिले 2000 रुपए तो क्या,पीएम किसान सम्मान निधि
pm kisan की सरकारी वेबसाइट लिंक https://www.pmkisan.gov.in/