Advertisement

1 अगस्त को मिलेगी 2000 रुपए किस्त -बड़ी खबर पीएम किसान

Advertisement

1 अगस्त को मिलेगी 2000 रुपए किस्त -बड़ी खबर पीएम किसान, 6 th किस्त पीएम किसान सम्मान निधि की जारी 1 अगस्त को होगी

1 अगस्त को मिलेगी 2000 रुपए किस्त -बड़ी खबर पीएम किसान

पीएम किसान योजना

इस समय पीएम किसान योजना ही है जो देश के किसान को राहत दे रही है जैसा की देश भर

Advertisement

मे लोक डाउन चल रहा है देश मे किसान अपनी फसल को उचित मूल्य मिलने वाले शहर तक ले जा नहीं पा रहा है । 1 अगस्त को मिलेगी 2000 रुपए किस्त -बड़ी खबर पीएम किसान

ऐसे मे पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये पंजीकृत लगभग दस करोड़ किसानो के खाते मे अप्रैल महीने मे 2000 रुपए की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भेजी गयी

1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर

Advertisement
  • इस योजना मे किसान जो की लघु और सीमांत है।
  • जिनके पास दस हजार जैसी रकम का माशिक रकम पाने का कोई भी श्रोत नहीं है लाभ दिया गया है।
  • इस महामारी के समय जब सारे लोग बेकार हो गए जिनके पास खाने पीने के भी पैसा नहीं था
  • पीएम किसान योजना के जरिये 2000 रुपए की किस्त किसान को घर बैठे ही दी गई
  • जिससे की किसानो को घर मे खर्च मे कुछ राहत मिल सके

पीएम किसान सम्मान निधि की 6 th किस्त जारी

पीएम किसान योजना के लाभ को देने के लिए सरकार ने अगली किस्त जो की छठी है की देने की सूचना जारी कर दी है जैसा की कृषि विभाग से जानकारी मिली है की

  • अभी भी किसानो की आर्थिक हालत नहीं शुधर रही है कारण है।
  • महामारी के कारण किसान आज भी फसल नहीं बेच पा रहा है ।
  • जैसा की किसान को अपना घाटा पूरा होता नहीं लग रहा है।
  • इसलिए सरकार ने केसीसी की किस्त को देने का समय भी आगे बढ़ा दिया है
  • जैसा की तीन तीन महीने आगे बढ़ाया जा चुका है जिससे की किसान किशि भी तरह से परेशान न हो
  • साथ ही किसान को केसीसी के लोन के ऊपर ही लोन दिया जा रहा है
  • जिससे की किसान को प्रोत्साहित किया जा सके
  • किसान को इशी तरह पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त देने की भी तैयार हो चुकी है ।
  • जैसा की कृषि विभाग लगभग दस करोड़ किसानो के खातो मे
  • पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को जारी कर देगा
  • पिछली बार भी जो किसान पंजीकरण के बाद भी 2000 रुपए किस्त नहीं ले पाये थे
  • फोरम मे आधार सख्या या खाता सख्या के गलत होने के कारण
  • अब उनको भी पिछली और अब की दोनों किस्त का लाभ मिल जाएगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान की सबसे बड़ी योजना है जो देश के सभी लघु किसान को साल की 6000 रुपए

की किस्त दिलाती है शर्त ये है की किसान आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़ा हो

Advertisement
  • किसान के पास आय का कोई भी श्रोत जो की सरकारी हो दस हजार से अधिक का न हो
  • किसान किशि भी सरकारी पद पर आसीन न हो वो ही इस योजना का लाभ ले सकता है ।
  • इस योजाना मे रजिस्टेशन के लिए भी किसान को pmkisan पोर्टल पर जाना होता है ।
  • किसान ने अगर कोई पीएम किसान फोरम मे गलती कर दी है
  • तो भी उसको किसान pm kisan mobile APP से सुधार सकता है ।
  • Kisan Credit Card मोबाइल के जरिये बनवा सकते है ये है तरीका

इस योजना मे पंजीकरण होने के बाद ही किसान किसान क्रेडिट कार्ड भी आसानी से बनवा पाता

है जैसा की साफ साफ आदेश दिया है बैंको को भी किसान का केसीसी 14 दिन मे बनाकर देने का जिसके जरिये किसान को बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपए भी मिल जाते है।

आर्टिकल का उद्देशय

जैसा की भारत देश मे किसान रहते है जो हर गाँव और ढानी मे रहते है देश मे ज़्यादातर किसान छोटे छोटे सिचित भूमि पर खेती करते है किसान छोटी भूमि पर खेती करते है इस कारण से उनकी उपज भी कम होती है साथ ही पानी तथा विभिन्न भोगोलिक परेशानी के कारण किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है जिसके कारण किसान फसल को बोने से काटने तक पैसे पैसे के लिए तरसता है जैसा की किसानो को समय समय पर पैसा मिल जाए और खेती के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 3 लाख तक का लोन मात्र 4 % की दर से मिल जाता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि के जरिये किसान को पंजीकरण के बाद से ही हर चार महीने मे 2000 रुपए की सहायता मिलना शुरू हो जाती है साथ ही साल भर मे किसान को 6000 रुपए की राशि दे दी जाती है । इसमे किसान लाभ कैसे ले सकते है की जानकारी देकर किसानो की हर संभव मदद करना है ।

पीएम किसान सम्मान निधि 17 हजार करोड़ की छठी किस्त

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विडियो कोंफ्रेशिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लगभग 8 करोड़ किसानो को छठी किस्त की राशि को जारी कर दिया है जैसा की पीएम मोदी ने कृषि अवसंरचना योजना के तहत 1 लाख करोड़ की की फाइनेंशियल सुविधा की सुरुवात की है ।

  • जैसा की अब पीएम किसान योजना मे जो भी लघु किसान अपना पंजीकरण कर चुके है उनको पीएम किसान सम्मान निधि की छठी किस्त को जारी किया गया है ।
  • पीएम मोदी ने 17 हजार करोड़ रुपए किसानो के खातो मे ट्रांसफर कर दिये है ।
  • केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी इस बात की जानकारी दी है ।
  • किसान भी अपने पीएम किसान पंजीकरण के स्टेटस मे किस्त आने की जानकारी देख सकते है ।
  • लघु किसानो का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया जा चुका है जिससे योजना के हकदार किसानो को ही लाभ दिया जा रहा है ।
  • जिन किसानो ने किशि तरह से पंजीकरण तो पीएम किसान पोर्टल पर कर लिया
  • लेकिन वे योजना मे लाभ के हकदार नहीं है उनकी छटनी भी की जा रही है ।

अंत मे अब केवल लघु और सीमांत किसान जो आय कर दायरे मे नहीं आते है को लाभ दी जा रहा है इस बात की पुष्टि विभन्न समाचार पत्रो के जरिये किया जा रहा है । जिन किसानो का पंजीकरण हो चुका है डोकोमेंट अपलोड हो चुके है जिनके आधार कार्ड बैंक खाता आदि मे नाम समान ही उनके खातो मे पीएम किसान सम्मान की राशि को डीबीटी के जरिये भेज दिया गया है ।

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *