Pm Garib Kalyan Yojana Online PMKGY 2020 Application Benefit गरीब कल्याण योजना Scheme Status,कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना,कोरोना मे गरीब परिवारों को क्या क्या मदद मिलेगी योजना
नॉवेल कोरोना वाइरस
Pm Garib Kalyan Yojana Online PMKGY 2020 Application Benefit गरीब कल्याण योजना Scheme Status कोरोना वाइरस के नाम से फेलने वाले इस महामारी का शिकार पूरे संसार के देश हो रहे है।
इसका शिधा शिधा असर गरीब मजदूरो और मध्यमवर्गीय परिवारों को झेलना पद रहा है क्योकि कोरोना के संकट के चलते सभी के सभी देश ने लोक डाउन कर रखा है जिसके कारण वे अपनी देनिक मजदूरी नहीं कर पा रहे है। देश मे मजदूरो की संख्या अधिक होने के कारण सारे के सारे देश की जनता को जीवनयापन करने के लिए खर्चा चलाने की दिक्कत आ रही है।
इन परेशानियों को दूर करने के लिए देश मे पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब कल्याण योजना से पहल करते हुये 1.70 लाख करोड़ की सहायता दी है ।
ये सहायता हर स्टार के गरीब परिवार को पाहुचे इसके लिए भी एक सुनियोजित वर्गिकरण किया है।
की किस किस आदमी को ये कोरोना संकट की सहायता राशि दी है।
इसके लिए हमको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा
तभी हम जब कलायान योजाना का लाभ वितरण
पीएम गरीब कल्याण योजना
देश के गरीब लोगो को संकटकाल मे सहायता देने के उद्देश्य से पीएम के जरिये इस योजना
को आगाज किया गया है। जियासा की इस योजना मे किसान मजदूरो महिला बुजुर्ग विकलांग सब के हित को समझा गया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान योजना – इस योजाना मे किसानो को 6000 रुपए दी जाती है
जिसने 2000-2000 रुपए की सहायता प्रति चार माह मे दिये जाते है।
इसकी पाँचवी किस्त 2000 रुपए अप्रैल महीने मे लोक डाउन के चलते दी है।
इस दी जाने वाली 2000 रुपए की राशि जो लगभग 9 करोड़ किसानो को दी है राहत योजना से दी है।
500-500 रुपए महिला जनधन खातो मे आए
इस योजना के जरिये गरीब वर्ग की महिलाए जिनहोने पीएम जन धन खाता खोल रक्खा है।
तीन महीने तक 500 रु की राशि दी जाएगी
इस योजना के पैसे शिधे महिला के प्रधानमंत्री जन धन योजना मे खुले खाते मे आएगे
इस राहत राशि को लेने के लिए किशी तरह का कोई भी फोरम नहीं भरना है।
किशि भी बीचोलिए की भी कोई भागीदारी नहीं है जिससे की लाभार्थी को हानी नहीं होगी
प्रति सदस्य को गेंहू ,चावल ,दाल योजना
कोरोना के कारण चल रहे लोक डाउन मे आम आदमी को भूखा न रहना पड़े इसके लिए भी पहल की गयी है।
जैसा की हर राशन कार्ड धारक को भी इस योजना के अनुसार प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहू या चावल साथ मे दाल भी दी जा रही है।
इस मिलने वाले राशन को बिलकुल फ्री दिया जा रहा है इसके अलावा खाद्य सुरक्षा का राशन भी दिया जा रहा है।
इस योजना को इस तरह समझ सकते है की किशी राशन कार्ड मे मुखीया सहित तीन सदस्य है।
योजना लाभ के अनुसार इस परिवार को 15 किलो गेंहू या चावल के साथ 1 किलो दल भी बिना पैसो के मिलेगी।
इसमे उसका राशन कार्ड खाध्य सुरक्षा से जुड़ा हो या नहीं जुड़ा हो
इसके साथ ही जिनको महीने के गेंहू आदि मिलते है उनको भी इस योजाना के अनुसार रासन मिलेगा।
फ्री उज्जवला गैस तीन सिलेन्डर
पीएम गरीब कल्याण योजाना के जरिये जहा आम आदमी को 500 रुपए और रासन दिया गया है
वही उज्जवला योजना मे पंजीकृत व्यक्ति को तीन महीने तक एक एक गैस सिलेन्डर भी दिया है।
पीएम उज्जवला गैस योजना मे गरीब बीपीएल आदिवाशी परिवारों को शामिल किया गया है।
अब चुकी किशी तरह का अलग से डाटा लेने की जरूरत नहीं है।
जैसा की बीपीएल परिवारों ने फ्री गेस मे पंजीकरण कर रक्खा है।उनको तीन नि शुल्क सिलेन्डर दिये जा रहे है।
इस सिलेन्डर को भरने यानि रीफ़ीलिग के पैसा लाभार्थी के बैंक खाते मे डाल रही है।
इसमे किशी तरह का घोटाला न हो इसके लिए पहले सिलेन्डर को भरने के बाद ही
दूसरे महीने की राशि आ पाएगी
इसको ऐसे समझ सकते है की गैस सिलेन्डर को जब भरा लिया जाएगा तो ही अगले महीने की गैस भरने की राशि आ पाएगी
श्रमिकों को 1000 रुपए कोरोना सहायता
पीएम गरीब कल्याण योजना ने मजदूर की भी शोचा है की लोक डाउन के कारण
सभी नरेगा श्रमिक और भवन निर्माण श्रमिक भी बेरोजगार हो गए है जिसके कारण उनके सामने खर्चा न चलने का डर बना है।
इस योजना मे पंजीकृत श्रमिकों के खातो मे 1000 रुपए की राशि भेजी जा रही है।
जिसके जरिये श्रमिक को कुछ राहत देने का प्रयास किया गया है।
इसमे खान श्रमिक व बीड़ी कारख़ाना श्रमिक जो भी श्रम विभाग के दायरे मे आते है।
पेंशन मे तीन माह 1000 रुपए
कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत समाजिका सुरक्षा पेंशन पाने वालों को भी राहत दी गयी है।
उनके बैंक खाते मे तीन महीने तक सामान्य पेन्सन के अलावा एक एक हजार रुपए की राशि जमा की जाएगी
जैसा की हमको पता है की साधारणतया सामाजिक सुरक्षा पेंशन मे
750 रुपए ,1000 रुपए ,1500 रुपये की पेन्शन प्रति माह देते है ।
इस योजना मे बुजुर्ग व्यक्ति ,विधवा महिला ,नि शक्तजन आदि शामिल है।
इनको इस पेंशन के अलावा तीन महीने तक 1000-1000 रुपए भी देने की घोषणा की है।
चुकी हर राज्य मे पेंशन राशि अलग अलग है उसमे किशि तरह की कोई कटोती नहीं की गया है।
कोरोना वोरियर बीमा योजना
कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना मे बीमारी के कारण अगर संघर्ष करने वाले चिकित्सा कर्मी
और अन्य जुड़े लोगो का 50 लाख का बीमा किया गया है जिसमे किशी की मोत हो सकती है।
इस बीमा योजना के जरिये कोरोना वोरियर जो की डर रहे थे आत्मबल बढ़ा है।
उनकी सोच बनी है की किशि कारण से कोरोना का इनफेकसन हो जाए
और मोत हो जाए तो परिवार को 50 लाख की राशि मिल जाएगी
जिसके कारण बिना डरे चिकित्साकर्मी मन से काम कर रहे है दिन रात
साथ ही पुलिस भी दिन रात काम कर रही है।
सफाई कर्मी भी सफाई करने मे लगे है।
EPF खातो का प्रीमियम जमा करना
Pm Garib Kalyan Yojana Online PMKGY 2020 Application Benefit गरीब कल्याण योजना Scheme Status: कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना मे Epf खातो का माशिक प्रीमियम भरने का कहा गया है।ताकि epf खाताधारको को कोई भी परेशानी न हो ।
स्वय सहायता समूह को 10 लाख लोन योजना
कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना मे स्वय सहायता समूह की लोन क्षमता को भी बढ़ा कर 10 लाख तक कर दिया है।
मनरेगा श्रमिकों की देहाड़ी बढ़ाना
महात्मा गांधी मानरेगा योजाना मे पंजीकृत श्रमिकों को अब 182 रुपए प्रति दिन दिहाड़ी के बजाय 202 रुपए प्रतिदिन की दिहाड़ी दी जाएगी
जिसके जरिये कोरोना संकट पीएम गरीब कल्याण योजना के कारण लगभग 5 करोड़ मनरेगा श्रमिक परिवार लाभान्वित होगे