किसान क्रेडिट योजना से घर खर्च को मिलेगा पैसा -अगर किसान है तो जाने बड़ी खबर
पीएम किसान योजना
जैसा की देश मे कृषि को मुख्य काम धंधा माना गया है इसलिए किसानो को समय समय पर अनेकों
योजना चलाई गयी है जिसके कारण किसानो की आय को बढ़ाया जा सके जैसा की लोक डाउन के कारण किसानो की आय सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है क्योकि किसान अपनी सब्जी जैसी फसल को बाजार मे बेच नहीं प रहे है अब कैसे हो घर खर्च की पूर्ति इसके लिए किसानो को आरबीआई ने बड़ी राहत दी है जैसा की किसानो के लोन को भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है
- किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो को बिना गारंटी के लोन मिलता है ।
- जिस पर ब्याज भी नाम मात्र का ही लिया जाता है।
- किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन दिया जाता है किसानो को फसल बोने के लिए
- जिसको समय पर चुकाने पर केवल 3 % ही ब्याज दिया जाता है।
- इस योजना से सभी बैंको से किसान लोन ले सकता है।
- बिना गारंटी के 1.60 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।
- इसको चुका देता है तो किसान को गारंटी देने पर 3 लाख का लोन भी मिल जाता है।
- घर खर्च लोन मिलेगा -Rbi Kisan YOjana
घर खर्च लोन मिलेगा -Rbi Kisan YOjana
सभी को बड़ी खबर की जानकारी होना चाहिए जैसा की लोक डाउन ने सबकी हालत पतली कर रक्खी है किसान के फसल नहीं बेचने व मजदूरो के काम न लगने के कारण किसानो को अब आरबीआई ने बड़ी राहत दी है जैसा की
- किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड पर जो लोन मिलता है फसल को बोने व उपकरण लेने के लिए
- अब किसान लोन के दस फीसदी हिस्से का उपयोग अपने घर खर्च मे कर सकेगे
- जैसा की आरबीआई ने अपने आदेश मे बताया है की
- किसान की आय नहीं होने के कारण घर खर्च चलना मुश्किल हो गया है।
- जैसा की स्वामी नाथन फ़ाउंडेशन ने किसानो का दर्द बया किया है ।
- की किसानो का साल 6000 रुपए मे खर्च नहीं चल पाएगा
- घर खर्च लोन मिलेगा -Rbi Kisan YOjana
- pm kisan की सरकारी वैबसाइट क्लिक करे
इसके लिए किसानो को आर्थिक मजबूती खर्च के लिए 15000 रुपए साल के दिये जाने यानि हर चार माह मे 5000 रुपए की किस्त देने की सिफारिस भी कर डाली है।

- किसानो का बनेगा आय कानून -Kisan double IncomeNews
- 1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर
इस आर्टिकल के जरिये आरबीआई की दी गयी छुट को बताना है ताकि किसान अपने घर खर्च को लेकर परेशान न हो
साथ ही इस आर्टिकल को शेयर कर सभी किसान भाइयो को जानकारी देने का कष्ट करे जिससे की इस योजना का लाभ समय रहते ले सके । घर खर्च लोन मिलेगा -Rbi Kisan YOjana
- kisan मिलने वाली आरबीआई योजना की जानकारी देना
- घर खर्च योजना क्या है जानकारी देना
घर खर्च लोन
जब आदमी बेरोजगार होता है तो उसको घर का खर्च चलने के लिए किसी न किसी से लोन लेना होता है।
जिससे आदमी पर कर्जा चढ़ जाता है और जब तक रोजगार मिले तब तक उसको घर का खर्च चलाने को हर कोई कर्ज भी नहीं देता है। लेकिन अब बैंक से ही आम आदमी को लोन मिल जायेगा