Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची दमन व द्वीप आवास योजना लिस्ट Pm Awas Yojana List

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ,पीएम अवसा योजना दमन द्वीप सूची ,आवास योजना ग्रामीण सूची ,पीएम आवास योजना शहरी सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना सूची दमन व द्वीप आवास योजना लिस्ट Pm Awas Yojana List

पीएमआवास योजना

पीएम आवास योजना को उन गरीब लोगो को चलाया गया है जिनके पास खुद का मकान

Advertisement

नहीं है उनको मकान देकर और मकान बनाने के लिए पैसा देकर पक्का मकान बनाकर देनेका सपना साकार किया जा रहा है।जैसा की मकान बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनो जगह आवेदन किया जाता है।इसलिए पीएम आवास योजना को शहरी और ग्रामीण दोनों मे बाटा गया है।

पीएम आवास योजना की शर्ते

प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवेदन की कुछ शर्ते है जिसमे सबसे अहम है की जो भी व्यक्ति

इस योजना मे आवेदन करता है उसके पास खुद का मकान नहीं होना चाहिए

Advertisement
  • आवेदक मुख्य रूप से ऐसे वर्ग से होना चाहिए जो इंकमटेक्स नहीं देता हो
  • साथ ही आवेदक का मुख्य रूप से मजदूर वर्ग से होना चाहिए
  • आवेदन महिला के नाम से किया जाता है तो उनको कुछ ज्यादा रियायत मिलती है।
  • बीपीएल श्रेणी को भी इस योजना मे प्राथमिकता दी जाती है।
  • योजना का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकता है।
  • पक्का मकान सबको मे बैंक से भ किशि का लोन बाकी नहीं होना चाहिए।

पीएम आवास योजना शहरी को Pmay-U नाम से जाना जाता है जिसमे आवेदक को 2.5 लाख तक की सबसिडी मिलती है।इसके साथ ही बैंक से कम ब्याज का लोन भी मिलता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pmay-R)

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को Pmay-R के नाम से जाना जाता है जिसमे

ग्रामीण आवेदको को इस योजना से जोड़ा गया है।इसमे ग्रामीण आवेदक आवेदन करते है जिसमे उनको अपना पक्का मकान देने के लिए भी राशि दी जाती है। इनको 1.20 लाख रुपए की राशि मिलती है जैसा की आवेदको को तीन किस्तों मे राशि दी जाता है जब दी जाती है जब उनका नाम पीएम आवास योजना के लाभार्थियो की लिस्ट मे हो जैसे की सर्वे आदि के बाद मे जो लिस्ट आती है यानि की पीएम वास योजना मे नाम आने पर लाभार्थी को पहली किस्त काम के शुरू होने

Advertisement

दूसरी किस्त काम के कुछ पूरा होने पर और बाकी की राशि काम के पूरा होने पर दी जाती है ताकि लाभार्थी मिलने वाले पैसो से मकान ही बनाए और किशि मे खर्च न कर दे ।

पीएम आवास योजना सूची शहरी

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019-20 को देखने के लिए हमको सबसे पहले क्लिक करके पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट पर जाना होगा

  • पीएम आवास योजना urban पर क्लिक करेगे इसमे होमपेज पर search bebeficiary
  • ऑप्शन आएगा जिसमे जिस पर क्लिक करने पर अगला पन्ना खुलेगा

जिसमे आधार कार्ड का नमबर भर देने पर हमको सबमिट करने पर लाभार्थी की लिस्ट मे हमारा नाम आ जाएगा

अगर इसमे नोट फाउंड आ गया है तो समझ ले की अब हमारे आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है जिसमे हमको पुन आवेदन करना होगा

पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pmay-G)

इसमे पीएम आवास योजना का लाभार्थी की लिस्ट निकालने के लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमे सबसे पहले हमको

  • pmay की ग्रामीण वैबसाइट पर क्लिक कर जाना होगा
  • जिसमे selectin filters नाम से ऑप्शन आएगा
  • जिसके नीचे हमको 2019-20 की लिस्ट लेनी है तो उसको सिलैक्ट करना होगा
  • इसके बाद मे प्रधानमंत्री योजना को सिलैक्ट करना होगा।
  • अब क्रमश राज्य ,जिला ,ब्लॉक ,गाँव ,तहसील को चुनते हुये केच्प को भरना होगा
  • जिसमे अब अंत मे सबमिट करने पर एक लिस्ट आ जाएगी
  • ये list download करने पर हम इसमे अपना नाम देख लेगे
  • जिससे पता लग जाएगा की पीएम आवास योजना मे हमारा नाम आ गया है।

इस तरह से हम पीएम आवास योजना के लाभार्थी लिस्ट को आसानी से जान पाएगे की किस किस को लाभ मिलेगा और किसका पीएम आवास योजना का फोरम रद्द कर दिया गया है।

आर्टिकल का उद्देशय

प्रधान मंत्री आवास योजना मे देश का आम जन कैसे अपना नाम देख सकता है कैसे चुनी गयी लिस्ट को निकाल सकता है इस आर्टिकल के जरिये जान सकता है आम मजदूर आदमी पीएम आवास योजना का फायदा कैसे ले सकता है ।

Advertisement

पीएम आवास योजना जैसा की पीएम यानि केंद्र सरकार के जरिये चलाई जाने के कारण सभी राज्य के मजदूर श्रेणी के लोग जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है लाभ ले सकते है ।

  • पीएम आवास योजना का लाभ कैसे के जानकारी दी गयी है ।
  • कैसे जाने पीएम आवास योजना मे अपने नाम की लिस्ट की जानकारी दी गयी है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *