Advertisement

Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

Advertisement

Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ,हॉस्पिटल स्टाफ की अवशयकता ,नर्स की जरूरत ,वार्ड बॉय ,स्वीपर की जरूरत

होस्पिटल को कोण नहीं जानता है जैसा की इंसान की साँसो का चलना हॉस्पिटल से शुरू होता है जिसके बाद ही इस दुनिया मे अपनी आंखे खोल पाते है । Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

Advertisement

हॉस्पिटल सरकारी हो या प्राइवेट सबमे काम करने वालों की जरूरत रहती है जैसा की हम देखते है की सरकारी हॉस्पिटल मे ज़्यादातर जो भी लोग काम करते है वो सरकार के जरिये नोकरी पर रखे जाते है ।

  • आवशयकता
  • नर्सिंग स्टाफ
  • वार्ड बॉय
  • लेब अटेंडेंट
  • Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

जैसा की हम आदमी चाहे कोई भी पद पर हो सबकी अपना अपना महत्व होता है ।

नर्सिंग स्टाफ की अवशयकता

जैसा की सभी हॉस्पिटल मे नर्सिंग कर्मचारी की सबसे अधिक आवशयकता होती है डॉक्टर के बाद कोई भी मरीज को संभालता है तो वो है नर्सिंग स्टाफ

Advertisement

जैसा की अलवर राजस्थान के कुछ हॉस्पिटल मे नर्सिंग कर्मचारियो की आवशयकता है जिसमे पहला ऑप्शन है महिला नर्सिंग स्टाफ दूसरा ऑप्शन है पुरुष नर्सिंग स्टाफ

  • कर्मचारी के पास वेध नर्सिंग कॉलेज से पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए ।
  • जैसा की नर्सिंग कर्मचारी को अनुभव हो तो बहुत बड़िया ।
  • जो भी आवेदन करने वाला है उसका चरित्र साफ सुथरा होना चाहिए ।
  • नर्सिंग स्टाफ मेहनती होना चाहिए ।
  • कर्मचारी किशि भी तरह के नशे का आदि नहीं होना चाहिए ।
  • उस पर किशि मरीज से अनुचित व्यवहार का आरोप नहीं लगा होना चाहिए
  • कर्मचारी को इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा।
  • कर्मचारी हॉस्पिटल की आवश्यकता के अनुरूप सेवा दे सकने वाला होना चाहिए ।

इस तरह से जो भी आवेदन करना चाहता है वो आर्टिकल मे दिये गए नाम पर हॉस्पिटल मे जाकर संपर्क कर सकता है । अपने सभी डोकोमेंट जरूर साथ ले जाने होगे । Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ
Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

वार्डबॉय की जरूरत

किशी भी व्यक्ति जो दस्वी पास तक पढ़ा लिखा हो हॉस्पिटल मे नोकरी करना चाहता हो यानि की मरीजो की सेवा कर अपना जीवनयापन करने की भावना रखता हो को हॉस्पिटल मे भर्ती किया जा सकता है । Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

Advertisement
  • व्यक्ति हष्ट पुष्ट होना चाहिए ।
  • जिसके अंदर मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर ले जाने की क्षमता हो ।
  • जिसके पास किशि हॉस्पिटल मे वार्ड बॉय बतोर काम करने का अनुभव हो ।
  • व्यक्ति जिसके अंदर सेवा भाव हो ।
  • सदा सेवा भाव से काम कर सकें ।
  • किशि भी तरह के नशे का आदि न हो ।
  • किशि तरह के अपराध के केश मे कोई आरोप नहीं लगा हो ।

जो भी व्यक्ति काम करने का इच्छुक है वो दिये गए हॉस्पिटल मे जाकर नोकरी के लिए आवेदन कर सकता है ।

लेब तकनीशियन

जैसा की आजकल हम देखते है की कोई भी बीमार हो जाता है तो जाँचने वाला डॉक्टर सबसे पहले हमको विभन्न तरह की जांच लिख देता है जिसके जरिये डॉक्टर को जानकारी हो पाती है की होने वाली बीमारी कोणशी है जिसके कारण हम बीमार है । Nursing Staff -नर्सिंग स्टाफ

उसके बाद बीमार आदमी को डॉक्टर इलाज लिख पाता है जिसके बाद मरीज जल्दी दिक होने के चांसेज बन जाते है । जैसा की हम जब अपना ब्लड देते है तो एक कर्मचारी जिसके जरिये 5 एमएल के आस पास ब्लड लिया जाता है।

  • जिसके बाद लेब मे परीक्षण करके बताता है की कोनशा इन्फेक्शन है ।
  • किस तरह का इन्फेक्शन हुआ है की रिपोर्ट को तैयार करके देता है ।
  • इस पद की भर्ती के लिए भी वेकेंशी निकली है ।
  • उम्मीदवार को सही तरीके से जांच करना और रिपोर्ट तैयार करना आता हो ।
  • लेब तकनीशियन का उचित पास किया हुआ सेर्टिफिकेट होना चाहिए ।
  • लेब मे क्या क्क्य उपकरण और मशिने होती है की जानकारी होनी चाहिए ।
  • किशी तरह भी तरह का नशे का आदि नहीं होना चाहिए ।

जो भी व्यक्ति आवेदन करना चाहता है उसको हॉस्पिटल मे अपने सभी डोकोमेंट के साथ आना होगा ।

स्वीपर

जैसा की किशि भी हॉस्पिटल की पहली मांग होती है की विभिन्न तरह के ऑपरेशन और मरीजो के आने जाने से जो भी हॉस्पिटल मे गंदगी फैलती है उसके कारण वहा का माहोल प्रदूषित हो जाता है ।

जिससे इनफेशन के बढ्ने का खतरा हो जाता है । इसको दूर करने और साफ सफाई बनाए रखने के लिए स्वीपर की जरूरत होती है । जैसा की अलवर शहर के हॉस्पिटल मे भी हॉस्पिटल मे स्वीपर की जरूरत है ।

  • कोई भी 18 साल से अधिक आयु का युवक काम के लिए संपर्क कर सकता है ।
  • जिसने कही कोई भी छोटे बड़े हॉस्पिटल मे काम किया हो उसको प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • जो मेहनती हो और आसानी से हॉस्पिटल की साफ सफाई का काम कर सके ।
  • किशि भी समय पर हॉस्पिटल मे सफाई का काम कर सके ।
  • कोई केश नहीं लगा हो ।
  • किशि तरह का कोई भी नशा नहीं करता हो ।
  • आईटीआई एक्जाम फोरम ऑनलाइन -ITI Breaking news

जैसा की सभी हॉस्पिटल मे ज़्यादातर सफाई के लिए स्वीपर लगे होते है लेकिन कुछ हॉस्पिटल मे भी हाल मे स्वीपर की भर्ती होना है जो काम करना चाहता है संपर्क कर सकता है ।

Advertisement

ओटी असिस्टेंट

ऑपरेशन थेयटर का नाम सुनते ही सब हकके बकके रह जाते है जैसा की हम जानते है की किशि भी बड़ी दुर्घटना के होने पर डॉक्टर के जरिये जो भी ऑपरेशन आदि किए जाते है वो ऑपरेशन थेयटर मे किए जाते है।

जैसा की डॉक्टर को किशि छोटे बड़े ऑपरेशन करते समय किशि न किशि अन्य सहायक कर्मचारी की भी जरूरत पड़ती है जिसको ओटी असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है ।

जैसा की सभी ऑपरेशन होने वाले हॉस्पिटल मे ओटी असिस्टेंट की जरूरत होती है अलवर राजस्थान के कुछ हॉस्पिटल मे भी ओटी असिस्टेंट की जरूरत है ।

जो भी आवेदन करना चाहते है वो आर्टिकल के अंत मे दिये गए हॉस्पिटल मे जाकर अपना आवेदन कर सकते है ।

राजस्थान रोजगार की ऑफिस की वैबसाइट लिंक

अगर आप जानना चाहते है अधिक जानकारी जहा पर ये सभी के लिए पोस्ट खाली है तो आप समपर्क कर सकते है अलवर जिले के इन हॉस्पिटल मे

  • हरीश हॉस्पिटल , टीवी टावर के पास, अलवर -301001
  • अरिहंत हॉस्पिटल ,अंबेडकर चोराहे के पास ,अलवर -301001

इसके अलावा भी अनेक हॉस्पिटल मे भर्ती निकाली जाती रहती है जिनकी जानकारी भी समय समय पर अपडेट कर दी जाएगी ।

योजना जो आपको लाभकारी है जाने

PM जनधन खाता Jeero Balance Baink Account

6 लाख का लोन 1 % ब्याज पर मिलेगा

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये बताने का प्रयास किया गया है की हॉस्पिटल मे जो निकली हुई वेकेनसी है वहा पर आने वाले को रोजगार मिल सकता है ।

जो भी काम करना चाहता है वह आकर संपर्क कर सकता है जिसके कारण उनको रोजगार मिल सकता है और उनके जीवन मे रोजगार मिलने से खुशहाली आ सकती है ।

  • रोजगार की जानकारी देना ।
  • बेरोजगार लोगो की मदद करना ।

आमजन को जानकारी नहीं होती है की हॉस्पिटल में भी हर कोई नौकरी लग सकता है बिना किसी की सिफारिश के कैसे मिलेगा जॉब एक अस्पताल में काम पढ़े लिखे व्यक्ति को जानकारी दी गयी है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *