Mudra Loan -आपको लेना है तो जाने -Pm योजना,बिना गारंटी वाला लोन ,लोन ले 50000 रुपए से 10 लाख तक प्रधानमंत्री योजना जानकारी
लोन योजना
Mudra Loan -आपको लेना है तो जाने -Pm योजना : लोन शब्द को कोण नहीं जनता है
जिसे हम अपनी देहाती भाषा मे उधार लेना कहते है या ब्याज पर पैसा लेना कहते है। आजकल देश मे सभी जगह देखा गया है की छोटे बड़े बैंक लोगो को अनेकों तरह का लोन दे देते है लेकिन इन बैंको के जरिये आमजन को आसानी से लोन नहीं दिया जाता है।
जिसके कारण गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपना खुद का कारोबार नहीं खोल पते है।आमजन की इस परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक लोन योजना चलाई है जिसको Pmmy के नाम से जाना गया है अब ये Pmmy का पूरा अर्थ क्या है।
Pmmy का शिधा सा अर्थ लिया जाता है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- अप्रैल 2015 मे शुरू हुई इस योजना का मकसद आम आदमी को छोटा छोटा लोन देकर कारोबार शुरू करवाना था
- इस योजना मे सबसे बड़ी बट्ट ये है की लोन लेने वाले चार सदस्यो मे से तीन महिलाए होनी चाहिए।
- इस योजना का उद्देश्य लोगो को छोटे छोटे लोन से ही नये कारोबार का सृजन करना है।
- योजना के जरिये लगाने वाले कारोबार से बहुत बड़े स्टार पर काम करने वालों की जरूरत होगी
- जिससे लोगो को रोजगार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- प्रधानमंत्री महिला योजना 2019-Pradhan Mantri Mahila Loan Yojana 2019
मुद्रालोन मे महिलाओ पर फोकस
इस Pmmy योजना मे खास बात ये है की इसमे लोन के आवेदन मे चार सदस्यो मे से तीन महिलाए होनी चाहिए
- प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम है।
- माइक्रो यूनिट development रिफाइनेंस अजेंशी (micro yunit development refainance Ajency )
- इस योजना मे 2019 -20 तक इस योजना मे 316099.38 करोड़ का लोन बाटा जा चुका है।
- Mudra Loan -आपको लेना है तो जाने -Pm योजना
लोन के लिए क्या जरूरी
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए जिन डोकोमेंट्स की जरूरत है वो इस प्रकार है।
- दो फोटो
- अपने फोटो सहित पहचान पत्र मे हम इसमे से किशि को भी लगा सकते है जैसे की आधार कार्ड ,पहचान पत्र ,ड्राइविंग लाइसेन्स ,पासपोर्ट आदि
- निवास प्रमाण पत्र के रूप मे इलैक्ट्रिक बिल ,फोन बिल , राशन कार्ड ,बैंक पास बूक ,रिटर्न स्टेटमेंट ,आधार कार्ड ,पहचान पत्र आदि को लगाया जा सकता है।
- जाति प्रमाण पत्र की आप आरक्षित श्रेणी मे है या और किशी श्रेणी
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट जैसे की क्या क्या मशीनरी आती है और कितने की आएगी
- मशीन मिलने वाले कंपनी का नाम और पता जिसमे सभी जानकारी भी सामील हो की कितने दिन का गारंटी रहता है।
- कच्छा माल कितना और कहा से कितने समय तक लिया जाएगा
- बैंक को बताना होगा सभी विवरण के डोकोमेंट लगाना होता है मुद्रा लोन के फोरम मे भर कर
मुद्रा लोन का फोरम
इस लोन का आवेदन करने के लिए मुद्रा लोन की वैबसाइट पर क्लिक कर जा सकते है
- जिसको सभी दस्तावेज़ के फोरम के साथ जमा करते है।
http://64.227.176.89/wp-content/uploads/2020/04/Common_loan_Application_form.pdf
इस लिंक पर क्लिक करके भी मुद्रा लोन का फोरम की pdf फ़ाइल को प्रिंट कर सकते है।
इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के जरिये तीन श्रेणी मे लोन मिलता है।

- शिशु लोन -जिसमे 50 हजार रुपए तक का लोन मिलता है।
- किशोर लोन -जिसमे 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण लोन -इस योजना के जरिये 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
इस लोन को बिना किशि तरह की गारंटी के दिया जाता है इस कारण से इस लोन को आम आदमी के कारोबार की संजीवनी भी कहा जाता है इस लोन को सभी सरकारी बैंको मे अप्लाई किया जा सकता है।
सरकारी योजना जो क्लिक कर जान सकते है
आर्टिकल उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये आम आदमी को लोन दिलाने वाली योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को बताने का प्रयास किया गया है इसको जायदा से ज्यादा शेयर कर सभी को इस योजना की जानकारी देने का प्रयास किया जाना चाहिए
इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक पास के किशी भी बैंक से कर सकते है इसकी पूरी की पूरी जानकारी पीएम योजनाओ मे दी जा चुकी है।