Advertisement

मेरी फसल मेरा ब्योरा – योजना बड़ी खबर

Advertisement

मेरी फसल मेरा ब्योरा – योजना बड़ी खबर,ऑनलाइन हल फसल ,बीज ,ऋण ,मंडी बिक्री ,बारिश ,औलावृष्टि ,कृषि उपकरण ,सब्सिडी ,पराली पैसा ,केसीसी लोन परेशानी क्या है योजना बड़ी खबर -अगर आप किसान है तो जाने

मेरी फसल मेरा ब्योरा - योजना बड़ी खबर

किसान योजना

मेरी फसल मेरा ब्योरा -किसान योजना बड़ी खबर : जब भी किसानो को किशी भी तरह

Advertisement

की परेशानी होती है तो चाहे केंद्र सरकार पहल करे या राज्य सरकार कृषक समस्या का निदान किया जाता है।

  • जैसा की मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना मे किसानो को लाभ हुआ है
  • जैसा की लगभग 12 लाख इस किसान योजना मे अपना पंजीकरण करा चुके है
  • जिसके कारण किसानो को कृषि मे आने वाली सभी तरह की परेशानी
  • जैसा की खाद ,बीज ,लोन ,फसल को मंडी मे पहुचाने और बेचने की परेशानी
  • यहा तक की पराली को न जलाने परमिलने वाले लाभ राशि से जुडी
  • सभी परेशानियों को ऑनलाइन हल किया जा रहा है इस योजना से किसानो की बड़ी योजना जरिये

योजाना मे पंजीकरण कैसे करे

कोई भी योजना का फाइदा लेना है तो उसमे किसान को अपना आधार कार्ड बैंक खाता और जमिओन का ब्योरा देकर पंजीकरण (Registration ) करना होता है।

  • सबसे पहले किसान को क्लिक कर मेरी फसल मेरा ब्योरा पर जाना होता है।
  • इसके बाद होम पेज आ जाएगा जहा पर लिखा होगा की किसान पंजीकरण के लिए क्लिक करे
  • जैसे ही हम इस लिंक पर क्लिक करेगे तो आगे का पन्ना खुल जाएगा
  • जहा पर किसान को अपना आधार नमबर को डालना है और मोबाइल नमबर भी डालना होगा
मेरी फसल मेरा ब्योरा – योजना बड़ी खबर

किसान को लाभ पाने के लिए और सही सही योजाना मे पंजीकरण के लिए अपने बैंक ,फसल और भूमि का ब्योरा देना होता है।

Advertisement
  • माड़ी के आढ़तिये का विवरण को भर देने से किसान का पंजीकरण पूरा हो जाता है।
  • इसके साथ ही किसान अगर पराली को नहीं जलाने का लाभ राशि लेना चाहता है।
  • तो उसका भी पंजीकरन किसान इस पोर्टल पर कर सकता है ।
  • जैसा की किसान अपने खेती मे फसल बेचने जैसा की हरियाणा मे गेंहू और सरसों की फसल को
  • इस योजना से बेचा जा रहा है जिसके कारण किसान मंडी मे चल रहे भावो से जानकार रहता है।
  • किसान को जब लगता है की अब मेरी फसल का सही भाव लग रहा है तो उसको वह बेच देता है।
  • इस योजना मे किसान को अपने जरिये बोयी जाने वाली फसल की बोने ,खाद ,बीज ,कटाई की जानकारी भी दी जाती है।
  • साथ ही प्रकृतिक आपदाओ भी किसान को हर संभव सहायता दी जाती है।
  • कृषि उपकरणो सबसिडी जानकारी देना
  • सरकार सभी किसान योजनाओ की जानकारी देना और उनमे पंजीकरण आदि मे सहायता करना

किसानो की इस योजना को हरियाणा सरकार के जरिये चलाया जा रहा है इस योजना से किसानो को बड़ा लाभ हो रहा है ।

बड़ी योजनाए जाने क्लिक करके

आर्टिकल का उद्देशय

मेरी फसल मेरा ब्योरा जैसी बड़ी योजना की जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिसमे अभी तक 12 लाख किसान शामिल हो चुके है।

इस आर्टिकल को शेयर कर योजना मे बाकी सभी किसानो को शामिल होने के लिए प्रेरित करे साथ ही योजाना के बारे मे कोई जानकारी लेनी हो तो सरकारी वैबसाइट पर भी सम्पर्क सकते है।

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *