Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना,बीमा अजेंट कैसे बने ,
जीवन बीमा जैसा की नाम से ही सब लोग समझ जाते है की ये कोई ऐसी योजना है जो किसी न किसी रूप से
जीवन से जुड़ी है जिससे आमजन को बड़ा लाभ मिलता है ।
जैसा की भारतीय जीवन बीमा का नाम आता है जब भी तो हमेशा ये विश्वास जांग जाता है की हमारे पास एक सरकार बीमा संस्था है जो की आम जन का बीमा करता है ।
- जीवन बीमा अजेंट कैसे बनाते है ।
- एलआईसी बीमा किनका होता है ।
- जीवन उमंग -LIC SCHEME 2020
जैसा की जीवन बीमा मे कोई भी अपने जीवन का बीमा कराता है तो उसके पास एक अजेंट आता है जो बीमा से जुड़ी हुई जानकारिया देता है ।
बीमा क्या होता है ?
एलआईसी यानि की बीमा नाम से हम एक परिभाषा की कल्पना करते है जैसा की हमारे जोखिम को कम करने वाला साधन है।
जिसके जरिये होने वाली धन जैसी हानी मे कुछ हद तक मद्द हो सकती है ।जैसा की कुछ लोगो की जान माल को खतरा होने का अंदेशा रहता है जिससे की उनको हमेशा डर बना रहता है की काश कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो कैसे मेरे परिवार या वारिश की देखभाल हो पाएगी । जिससे आसानी से उनको घर खर्च चलाने मे मदद हो पाएगी ।
LIC-जिंदंगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
इस उद्देश्य को लेकर ही आम जन बीमा करता है जिससे उसके ऊपर आने वाली धन की हानी को कुछ हद तक कम किया जा सके ।
- जीवन बीमा कैसे लिया जाता है ?
- प्रधान मंत्री वय वंदना -Lic Penshan Yojana
- Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना

जीवन बीमा
जैसा की कोई भी आदमी बीमा लेता है तो उसको सबसे पहले प्रस्तावक का फोरम भरना होता है । जिसमे जिसका बीमा करना होता है उसके बारे मे सारी जानकारी भरनी होती है।
जैसे की सबसे पहले बीमाकर्ता को अपने बारे मे पूर्ण स्वस्थ होने की घोषणा करनी होती है जैसा की उसको अपनी आयु की जानकारी किशी भी सरकारी प्रमाण पत्र के जरिये देनी होती है जैसा की जन्म प्रमाण पत्र और पेन कार्ड आदि के जरिये
जब उसकी आयु से जुड़ी जानकारी पूरी हो जाती है तो उसको अपनी बीमा पोलोसी का नोमनी बताना होता है जैसा की उत्तराधिकारी जिसको की उसके न रहने पर बीमा राशि दी जा सके
- नोमनी की जानकारी देने के बाद अपने माता पिता की जानकारी देनी होती है ।
- इसके बाद उसके परिवार मे भाई बहिन की जानकारी देनी होती है ।
- जैसा की भाई बहिन के बाद उसके कितने बेटे बेटियाँ है ।
- उनकी भी आयु के साथ जानकारी देनी होती है ।
- साथ ही अपने परिवार के सभी सदस्यो की स्वास्थ्य की जानकारी भी देनी होती है ।
- जैसा की बीमित होने को अपने वजन और लंबाई की जानकारी भी देनी होती है ।
- उसके परिवार मे कोई वंशानुगत रोग है की नहीं की जानकारी देनी होती है ।
सभी की सभी जानकारी बिलकुल सही सही देनी होती है जिससे की बीमा पास होते समय कोई भी जानकारी झूठी नहीं मिले और हमारा बीमा पास होने से रुक जाए ।
इसलिए फोरम मे सभी दिये गए ऑप्शन को पूरा करने मे किसी तरह की खाना पूर्ति नहीं करनी चाहिए सभी की सभी जानकारी को समझ कर आराम से भरना चाहिए ।
बीमा किस्त कैसे देनी होती है ?
बीमा करते समय किशि भी व्यक्ति को बीमा प्लान जैसा की उसको दो लाख का या अधिक का बीमा करना है।
तो उसको अपनी आयु के अनुसार सालाना ,छ माही ,तिमाही किस्त देनी होती है जो की जीवन बीमा प्लान मे सालो के हिसाब से होती है ।
जैसा की व्यक्ति को किस्त फोरम के साथ जमा करनी होती है साथ ही बीमा जब तक चलता है जब तक उसकी किस्त जमा होती है कुछ बीमा प्लान जैसा की बीमा पूरे जीवन देने का भी बीमा मे घोषणा करनी होती है ।Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना
- जीवन बीमा किस्त सालाना ,छ माही ,तिमाही योजना
बीमा अजेंट कैसे बनाते है ?
किशी बीमा कंपनी को अपने अपने बीमा अजेंट बनाने होते है । जो की बाहर के लोगो को पूरी तरह से बीमा योजना के बारे मे बता सकते है समझा सके।Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना
अजेंट बनाने के लिए सबसे पहले बीमा का टेस्ट देना होता है जिसको आईआरडीए के जरिये आयोजित किया जाता है । इसके लिए कम से कम ग्रामीण युवक दस्वी पास होना चाहिए इसके अलावा यदि अजेंट बनने वाला युवक शहरी है तो उसका बारवी पास होना चाहिए ।
- अजेंट बनने के लिए परीक्षा मे बीमे से जुड़े सवाल पुछे जाते है ।
- जिसका पास होना आवशयक है ।
- टेस्ट पास होने के बाद युवक को बीमा अजेंट के रूप मे काम करने के योग्य माना जाता है ।
जीवन बीमा अजेंट
जैसा की जीवन बीमा अजेंट बनाने के लिए किशी भी विकास अधिकारी से संपर्क करना होता है
जैसा की अगर आप जुड़ना चाहते है अलवर मे स्थित जीवन बीमा से एक अजेंट के रूप मे
- विकास अधिकारी मो 9414223356
- LIC की सरकारी वैबसाइट here
- 6 लाख का लोन 1 % ब्याज पर मिलेगा
इस मोबाइल नमबर पर संपर्क कर अलवर शहर राजस्थान मे आप एलआईसी अजेंट का टेस्ट देने का फोरम भी भर सकते है।
इसके अलावा आप यदि कोई एलआईसी की बीमा पोलसी का प्लान लेना चाहते है तो भी आप हमारे कमेंट बॉक्स मे बता सकते है की आप को किस तरह का और कितने रुपए किस्त वाला जीवन बीमा यानि की एलआईसी करानी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम
जिंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी का नारा दिया है भारतीय जीवन बीमा निगम ने जैसा की जब कभी भी किशी बीमा लेना होता है जैसा की एलआईसी की पोलोसी लेना है सबसे पहले जीवन बीमा का नाम आता है ।
- जीवन बीमा IRDA संस्था जो की भारत की बीमा नियामक है ।
- IRDA के नियमानुसार काम करती है जो भारतीय कानून वेध है ।
- किशी तरह का धोखाधड़ी होने की संभावना नहीं के बराबर होती है ।
- जैसा की बड़े बड़े बीमे जीवन बीमा के जरिये किए जाते है ।
- कई बार भी जीवन बीमा के जरिये बड़ा बीमा लाभ देने के खबर भी न्यूज़ पेपर मे आती है ।
- साथ ही जीवन बीमा आय कर मे भी रियायत देता है ।
- आय कर रियायत होने के कारण सरकारी नोकरी वाले भी जीवन बीमा को प्राथमिकता देते है ।
- Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना
इस कारण से जीवन बीमा करने वाले अजेंट पर भी लोग पूरा पूरा विश्वास करते है साथ ही जीवन बीमा अजेंट को भी एक सरकारी नोकरी जैसी सभी सुविधा मिलती है । अगर उसके जरिये ज्यादा से ज्यादा बीमा किए जाते है तो भी अधिक लाभ और सुविधा दी जाती है ।
आईटीआई ट्रेनिंग क्या है जानकारी
जीवन बीमा जानकारी देने के लिए ही इस आर्टिकल को लिखा गया है जिससे की सबको इस भारतीय जीवन बीमा की योजना का लाभ मिल सके।
देश में जीवन बीमा के क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम ही सबसे बड़ी संस्था है जिसके जरिये देश के नागरिको के बीमे किये जाते है।
- जीवन बीमा में एजेंट का काम आमजन से बीमा की पोलोसी करना है जिससे की आमजन को जीवन बीमा का लाभ मिल सके l
- जीवन बीमा व्यक्ति का बीमा उसके जीवन के आधार पर किया जाता है l
- Lic Ajent Yojana-जीवन बीमा अजेंट योजना
अगर व्यक्ति के जीवन पर संकट आता है यानी की उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित को मृत्यु बीमा का लाभ दिया जाता है l जिससे उसके पत्नी या बच्चों को उसके चले जाने के बाद आर्थिक सहायता मिल जाती है l
- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना – AyushamanBharat Yojana
- बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020 -FASAL BEEMA YOAJANA 2020
जीवन बीमा एजेंट की भूमिका
बीमा एजेंट चाहे कोई भी हो जिसके पास बीमा का काम होता है जनरल बीमा जिसमे गाड़ी ,दूकान, मकान, गाय, भैस ,भेड ,बकरी ,खेती आदि आती है बीमा लाभ भी मिलता है l
इसी तरह जीवन बीमा की एजेंसी होती है जिसमे जीवित व्यक्ति का जीवन बीमा किया जाता है l जीवन बीमा लाभ मिलता है जिसमे बीमा किया जाने वाला व्यक्ति बीमित कहलाता है l
- कोई भी घटना जैसा की दुर्घटना हो या बिमारी जिसके कारण बीमित व्यक्ति मर जाता है l
- जैसा की बीमा मरने से पहले किया हो और अंतिम क़िस्त भी मरने से पहले अदा की हो l
ऐसी स्थिति में जीवन बीमा की सभी शर्ते बीमित व्यक्ति के हित में होती है यानी की उसको बीमे का पूरा मृत्यु लाभ मिलना तय हो जाता है l जब भी बीमित की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रित जिसको बीमे में नॉमिनी दिखाया होता है को बीमा लाभ की सारी राशी को अदा कर दिया जाता है l