Advertisement

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना – AyushamanBharat Yojana

Advertisement

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना – AyushamanBharat Yojana,Pm Beema ,जन आरोग्य प्रधान मंत्री योजना एप ,पीएम जन आरोग्य एप्प कैसे download करे

बीमा योजना क्या है ?

आम चलन मे है कि मैंने अपना खेत ,दुकान ,काम ,मकान ढ़ेके पर दे दिया या ठेके

Advertisement

पर ले लिया इशी तरह हम एक अनुमान लगा लेते है कि एक होने वाले नुकसान की पूर्ति करने हेतु एक संस्था से करार कर लिया जाता है जो हमारे होने वाले नुकशान की पूर्ति कर देता है।

  • उषको हम इस जोखिम की पूर्ति के लिए कुछ राशि देते है ।
  • देते है यह दी जाने वाली राशि को हम प्रीमियम कहते है ।
  • ईश किए जाने वाले करार को बीमा की परिभाषा कहा जाता है ।
  • जब हमारी देश की सरकारो ने देखा कि ज़्यादातर आम आदमी का बीमार हो जाने पर
  • सही तरीके से सही समय पर ईलाज नहीं हो पाता है
  • जिशके कारण वो व्यक्ति असमय ही मुत्यु का ग्राश बन जाता है ।
  • उशका परिवार भी मुखिया की मुत्यु हो जाने से तितर बितर हो जाता है
  • और देश मे प्रति व्यक्ति का जीवन स्तर गिर जाता है ।

स्वास्थया बीमा योजना क्या है ?

लोगो के स्वास्थया को लेकर जो करार बीमा कम्पनियो मे होता है उषको हम स्वास्थ्य बीमा कह सकते है ।ईश बीमा योजना को हम एक उदाहरण से समझ सकते है ।

Advertisement
  • जैसे एक शहर मे दो दोस्त रहते है नाम है राकेश और लोकेश
  • दोनों एक बाजार मे अलग अलग दुकान करते है जैसे एक की किराना की शॉप है ।
  • दुशरे की कपड़े की दोनों ने अपना अपना जीवन बीमा करा रक्खा है ।
  • लेकिन राकेश ने अपने परिवार का स्वास्थया बीमा करा लिया था

स्वस्थया बीमा लाभ

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना - AyushamanBharat Yojana

जब डेगु बुखार की चपेट मे दोनों के परिवार आये तो दोनों के परिवारों को अच्छी चिकित्सा किसानो के लिये बड़ी घोषणा – Kisan Yojana Breaking News 2019

  • कराने के लिए निजी होस्पिटलों मे भर्ती होना पड़ा
  • जिशके कारण लाखो रुपयेका बिलहोस्पिटलों का बन गया
  • क्योकि राकेश ने अपने परिवार का स्वस्थया बीमा कराया था
  • तो हॉस्पिटल का पूरा का पूरा बिल कंपनी ने दे दिया
  • और उसको किशी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ी
  • जबकि लोकेश का परिवार का स्वस्थया बीमा न होने के कारण लाखो रूपये का हॉस्पिटल का बिल जेब से देना पड़ा
  • और वह लोगो का कर्जदार हो गया जिशकों उसने ब्याज सहित
  • चुकाया और उशकी माली हालत खराब हो गयी
  • ईश पैसे की पूर्ति के लिये उशे कई सालो तक काफी मेहनत करनी पड़ी
  • आशा है अब अब आप स्वस्थया बीमा की परिभाषा को समझ गये होगे

सरकारी बीमा योजना

जब सरकार अपने नागरिकों के जीवन को लेकर कोई योजना मे बीमा उपलब्ध कराती है तो वह बीमा सरकारी बीमा कहलाता है जैसे राजस्थान की भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना

  • जिसमे राजस्थान की वशुंधारा सरकार राजस्थान के नागरिकों को स्वस्थया बीमा उपलब्ध कराया था
  • जिसके अन्तरगत आम आदमी अगर बीमार हो जाता है ।
  • तो उसको ईलाज कराने के लिये पैसो की जरूरत नहीं होती है ।
  • बल्कि सरकारी हो या निजी हॉस्पिटल सब मे तीन लाख तक का निशुल्क उपचार मिलता है
  • चुकी ये योजना ने आम आदमी के ईलाज मे संजीवनी का काम किया
  • इशलिए इस योजना को ही बड़ा रूप मे लिया गया
  • जिशमे आम आदमी की ईलाज कराने की खर्चा लिमिट बड़ा दीगयी
  • इस बड़ी लिमिट का बीमा जो पाँच लाख तक कर दिया गया नाम रक्खा गया LINKWEBSITE

इस योजना से आमआदमी को आसानी से फ्री चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल जाता है जिससे जो भी योजना के दायरे मे आते है आसानी से उनको बीमारी का ईलाज कराने मे कोई भी दिक्कत नहीं आती है ।

Advertisement

इसको ABY या पीएम JAY के नाम भी जाना जाता है ।इश योजना के जरिये लगभग 10 करोड़ परिवार जिनके 50 करोड़ लोग जुड़े है सब को चिकित्सा सुविधा के जरिये पाँच लाख का ईलाज दिया जायेगा 25 सितंबर 2019 को ईश योजना को जारी किया गया था

  • मोदिकेयर (PM -JAY) के नाम से ईश योजना को पूरे देश मे जाना जाता है ।
  • ईश का लाभ लेने के लिए CSC सेंटर से आयुष्मान कार्ड बनवाना होता है ।
  • कोरोना की महामारी का इलाज भी आयुष्मान भारत योजना के जरिये किया जाएगा ।

पीएम जन आरोग्य एप

जैसा की योजना मे सभी लोगो को नि शुल्क कोरोना की जांच और ट्रीटमंट का पूरा पूरा विकल्प दिया है इशी तरह से अब कोरोना संकट के चलते जन आरोग्य एप चलाया गया है जिसके जरिये आम आदमी को सजग करने का प्रयास किया गया है।

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना - AyushamanBharat Yojana
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना – AyushamanBharat Yojana

आरोग्य सेतु एप्प को कोरना के इन्फ़ैकशन से बचाने के लिए बनाया गया है जिसमे आम आदमी अपने मोबाइल मे download कर सकता है।

  • सबसे पहले हमको अपने मोबाइल का प्ले स्टोर मे लिखना होगा AAROGYA SETU
  • जैसे ही एप्प का लोगो दिखे उस पर क्लिक कर देना है।
  • जिसमे एप्प download होते समय कुछ परमिसन माँगेगा जिनको allow करना है ।
  • जब एप्प download होगा तो एक प्रोसेस मे आपके मोबाइल नमबर भी माँगेगा
  • जब मोबाइल नंबर दे देगे तो एक OTP आयेगा जिसको डालने पर एप्प चालू हो जाएगा
  • जैसे ही कोई संक्रमित व्यक्ति हमारे पास आएगा
  • आरोगय सेतु एप्प हमको कोरोना के संक्रमित से दूरी बनाये रखने का संदेश भी देगा
  • इसमे आपको लोकेशन ऑन रखनी होगी

आरोग्य सेतु एप्प download क्लिक करे

इस लिंक पर क्लिक करके भी आप आरोग्य सेतु एप्प जो की पीएम मोदी ने download करने को कहा है कर सकते है।

इस aarogya setu app के करने आपको कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे मे भी पता चल जाएगा साथ ही सब तरह के हेल्प लाइन नंबर भी मिल जाएगे

इस app के जरिये आसानी से संक्रमित होने वाले लोगो के बारे मे जानकारी मिल जाती है जिससे हम उस जगह पर जाते समय आसानी से अपनी और साथ मे सफर करने वाले साथी को भी होने वाले इन्फ़ैकशन से सभी को बचा सकते है ।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *