Advertisement

LIC मे नोकरी 10 वी पास को -Big News

Advertisement

LIC मे नोकरी 10 वी पास को -Big News ,जीवन बीमा मे नोकरी 10 पास को ,सरकारी नोकरी

जीवन बीमा

LIC मे नोकरी 10 वी पास को -Big News: हमने आए दिन सुनने मे आता है की

Advertisement

जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी क्या है ये योजना जिसमे हम भी सामील हो सकते है या नहीं तो आप को बता दे की जीवन बीमा जो की भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिये किया जाता है जिसमे व्यक्ति विशेष का रिस्क कवर कुछ किस्त अदा करने पर दे दिया जाता है जिसमे उस व्यक्ति को कुछ हो जाता है यानि जैसे की किशि बीमारी या दुर्घटना के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है ।

  • जिसके कारण उसके परिवार को हानी होती है उसके बच्चे की पढ़ाई का खर्चा हो चाहे खाने पीने का सब की परेशानी हो जाती है ।
  • उस व्यक्ति के असमय मृत्यु हो जाने के कारण अब करे तो क्या करे
  • इस समस्या को कुछ हद तक हल किया है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम के जरिये यानि उस व्यक्ति का जीवन बीमा कर लिया जाता है।

जीवन बीमा

जीवन बीमा आयु के अनुसार गणना करके किया जाता है जिसमे बीमा करने वाले की आयु का लिखित प्रमाण भी बीमा आवेदन

  • किस्त के अनुसार व्यक्ति विशेष को रुपयो मे नामित कर दिया जाता है
  • जैसे की कोई व्यक्ति ने अपनी आयु के अनुसार
  • कोई किस्त अदा की माना एक प्लान के अनुसार हम उस व्यक्ति के रिस्क कवर का आकलन करते है ।

जीवन बीमा कैसे होता है ?

जैसा की एलआईसी कैसे की जाती है इस सवाल का जवाब हम देने जा रहे है जिसके कारण LIC polocy लेने वाले को बीमा का लाभ मिलता है ।

Advertisement
  • सबसे पहले आवेदक को आधार कार्ड व फोटो पासपोर्टसाइज़ का लेना है ।
  • जिसमे पैन कार्ड और दसवी की मार्क शीट भी हो तो ले लेना चाहिए ।
  • LIC के फोरम पर बीमा किए जाने वाले के साइन होने चाहिए ।
  • साथ मे बीमा लेने वाले के परिवार की नोमनी की जानकारी
  • भाई ,बहिन ,बच्चे ,माता ,पिता के आयु सहित जानकारी भरनी होती है ।
  • जिसमे उस व्यक्ति की आयु और स्वस्थय की जानकारी भी होना चाहिए ।
  • साथ मे एलआईसी के प्लान के अनुसार किस्त भी जमा की जनाई चाहिए ।
  • कोरोना सबसिडी पैसा खाते आ गया जाने Mobile से

LIC मे नोकरी कैसे लगे ?

जीवन बीमा मे नोकरी कैसे लगे इसके लिए क्या करना होगा कैसे हम जीवन बीमा निगम मे सरकारी नोकरी लग सकते है ।

  • एलआईसी मे नोकरी लगाने का सबसे पहला तरीका है की हम दसवी पास होने चाहिए ।
  • साथ मे हमको सबसे बोलने की कला भी आनी चाहिए ।
  • हमारे आधार कार्ड व पेन कार्ड की कॉपी भी हमारे पास होनी चाहिए ।
  • साथ मे दसवी पास की मार्क शीट भी होना चाहिए ।

LIC की अजेंशी लेने के लिए क्या

  • इसके बाद हमको एलआईसी की अजेंशी के लिए कुछ फीस लगाते हुये
  • IRDA की परीक्षा का फोरम भरना होता है ।
  • जीवन बीमा की लगभग एक माह की क्लास लेनी होती है जिसमे हम बीमे करने की जानकारियों को समझते है ।
  • जिनका एक टेस्ट देकर हम एलआईसी के अजेंट बन जाते है जिसमे हमको बेसिक सेलरी के साथ कमिसन भी मिलता है ।

जीवन बीमा मे सरकारी नोकरी

जब हमएक अजेंट बतोर एलआईसी से जुड़ जाते है तो हमको एलआईसी polocy करनी होती है जैसे जैसे हम एलआईसी मे बीमे करते जाते है वैसे वैसे हमको सरकारी सुविधाए मिलने लग जाती है प्रमोसन भी होते जाते है ।

इस तरह से हम आसानी से 10 वी पास होने के बाद भी एलआईसी मे सरकारी नोकरी ले सकते है यदि आप चाहते है एलआईसी मे नोकरी तो अपना नाम पता शिक्षा comment बॉक्स मे जरूर लिखे ।

Advertisement

LIC की सारकारी वैबसाइट का लिंक है क्लिक करे HERE

जीवन बीमा

जीवन बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसमे कोई भी अपना या अपने परिवार का जीवन बीमा क़िस्त देकर करा सकता है।

इसमें आयु के अनुसार बीमा की क़िस्त तय होती है बालक की कम और बड़ो की अधिक आती है। जिससे उनका एक निश्चित धन जमा होता रहता है।बीमा पूरा होने पर ब्याज सहित धन राशि मिल जाती है।

  • व्यक्ति के जीवित रहने पर भी धन मिलता है।
  • जिसके नाम से बीमा है वो किसी कारण से बीमा करने के बाद मर जाता है तो बीमा राशि नोमनी को मिल जाती है।
  • किसी बीमा राशि को पूरा नहीं भरते है तो बीमा समाप्त भी जाता है।

“जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी” जीवन बीमा करने पर लाभ मिलता है। आमजन को बीमित व्यक्ति के परिवार को बीमा क्लेम भी मिल जाता है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *