Gramin Shochalaya List Bihar-ग्रामीण शोचालय सूची -एसे चेक करे अपना नाम,बिहार शोचालय लिस्ट 2020 कैसे निकाले, Bihar sochalya List 2020 online dekhe

स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है जैसा की हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तो पहला
सुख निरोगी काया बताया था जो की सबसे सत्य बात है इस बात को अधिक से अधिक सब लोगो को बताने के लिए ही देश मे स्वच्छ भारत मिशन को चलाया गया जिससे की देश मे अधिक से अधिक सफाई का ध्यान रख कर रोगो से बचाया जा सके
इस उद्देशय की पूर्ति के लिए ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत आम जन को सोचालय बनाने के लिए सहायता की राशि दी जा रही है । इसके लिए पंचायत समिति मे आवेदन किया जाता है जिनके घर पर सोचालया नहीं बने होते है उनका नाम लाभार्थी की सूची मे आया है की नहीं जानेगे
- ग्रामीण शोचलाया की सूची मे आपका नाम आया है इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले हमको जाना होगा
- स्वच्छ भारत मिशन की वैबसाइट पर कर जाएगे
- जिसमे हम अपना राज्य बिहार जिला और ब्लॉक का चयन कर view रिपोर्ट देखेगे ।

जैसी ही व्यू करेगे तो बिहार के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की लिस्ट सामने आ जाएगी

- जिसमे आगे की लिस्ट निकालने के लिए आगे आए हुये नीले अक्षर पर क्लिक कर देगे
- हमारे सामने नाम और पिता के नाम सहित लिस्ट आ जाएगी
- जिसमे हमारे गाँव के सभी लोगो का नाम आ जाता है जिसमे ही हमे अपना नाम देखना होगा
- जैसे ही हमारे सामने लिस्ट मे नाम आ जाएगा उसको हम आसानी से download कर print कर लेगे ।

इस तरह जैसे हमारा नाम लिस्ट मे मिल जाएगा तो स्वच्छ भारत मिशन की लाभ राशि 12000 रुपए भी
बैंक बचत खाते मे भेज दी जाती है ।
Gramin Shochalaya List Bihar-ग्रामीण शोचालय सूची -एसे चेक करे अपना नाम
आर्टिकल उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये ही हमने आम जन की सरकारी योजना को बताने और समझाने का प्रयास किया
है जिसके कारण हर आम जन इस योजना का समय रहते लाभ ले सके आवेदन कर सके साथ ही जो व्यक्ति को इस चलने वाली योजना की जानकारी नहीं है ।
उसको भी इस योजना की शेयर कर आप जानकारी दे सके जिससे की सरकारी योजना मे सब के सब योग्य जन आसानी से आवेदन कर सके और समय रहते इस योजना मे भाग ले सके साथ ही सरकार की योजना का भी उद्देशय को पूरा किया जा सके।
- स्वच्छ भारत मिशन मे इसको भी जोड़ा गया है जानकारी देने का एक छोटा सा प्रयास किया है
- इस मिशन की सरकारी वैबसाइट है जिसका लिंक है sbm