Advertisement

Gargi puruskar 2020

Advertisement

Gargi puruskar 2020,गार्गी ईनाम न्यूज़ ,गार्गी बालिका न्यूज़ ,बालिका प्रोत्साहन न्यूज़ ,

गार्गी ईनाम क्या है

भारत मे बालिकाओ को आगे बढ़ाने के लिए नए नए योजना बनाकर देश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे

Advertisement

को चलाया है ।जिशके अंतर्गत बड़े बड़े योजना मे ही है बालिका गार्गी पुरस्कार योजना इशमे बालिका को धन और

प्रमाणपत्र दिया जाता है ।

योजना की खशियत क्या है ?

ये योजना सब बालिकाओ के लिए समान रूप से चलायी गयी है जिशमे इसको गार्गी पुरस्कार एव बालिका प्रोत्साहन

Advertisement

योजना के नाम से जाना गया है ।

योजना के लाभ

इस योजना मे दशवी मे 75 % या इशशे अधिक अंक लाने वाली बेटी को तीन हजार रुपए की राशि

दी जाती है । इसके अलावा 12वी पास होने वाली 75% अंक वाली बेटी को योजना के अनुसार 5000 रुपए

Advertisement

की राशि दी जाती है । जो समय पर आयोजित समारोह के जरिये दी जाती है ।

फरवरी 2020

आवेदन की अंतिम तिथि थी 7 फरवरी 2020 जिशमे सबने आवेदन किया है और राजकीय आकड़ों के अनुसार वर्ष

2020 मे एक लाख 45 हजार बालिकाओ को ये पुरस्कार मिलेगा जिशका वितरण जिला स्तर पर किया जाएगा

योजना का आवेदन कैसे करे

योजना मे भाग लेने के लिए जरूरी है की उनको ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन करना होता है ।

जैसा की हमको क्या क्या डोकोमेंट लगाने है तो वो ईश प्रकार है ।

Advertisement
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • राशन कार्ड
  • पेन कार्ड

ऑनलाइन आवेदन कहा से करे

बालिकाओ को आवेदन करने के लिए राज्य सरकार की वैबसाइट पर जाना होगा जिसमे आसानी से सारी दिये गए

दिशा निर्देश को पढ़ना होगा और अपना नाम पता जो की अपने डोकोमेंट्स मे है सही सही भरना होगा जब

आवेदन पूरा भर जाए तो उषको सबमिट कर देना होगा

7 फरवरी 2020 को गार्गी पुरस्कार का वितरण

जैसा की जानकारी मे आया की 7 फरवरी को अलवर जिले मे श्रम मंत्री ने राजकीय प्रताप स्कूल मे

बालिकाओ को पुरस्कार बालिकाओ को बाटे है ।

राजस्थान बेटी योजना

ये योजना मुख्य रूप से राजस्थान सहित कुछ ही राज्यो मे चल रही है जैसा की ईश योजना का मूल

भाव है की बेटियो को पढ़ाई मे ज्यादा से ज्यादा मदद करना है जिश्शे की उनका शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ावा

देना है जैसा ग्रामीण क्षेत्रो मे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के

उद्देश्य से इस योजना को चलाया गया

राजकीय स्कूल की छात्राओ को आगे शिक्षा के लिए धन देना इसका मेन उद्देश्य है भारत जैसे कृषि प्रधान देश मे

बेटियो को किसान परिवार मे होने के कारण पढ़ाई लिखाई का समय नहीं मिल पाता है धन का

अभाव होने के कारण उनको आगे नहीं पढ़ाया जाता है ।

बाल विवाह को रोकना

गार्गी योजना के कारण बालिकाओ को एक राशि विशेष मिल जाने के कारण उनको आगे पढ़ने और बढ्ने का

मोका मिल जाता है साथ ही खेती के काम के साथ साथ वे अपनी पढ़ाई को भी जारी रख पाती है

जिशमे उनको बाल विवाह होने से बचाने का मोका भी मिल जाता है । समाज मे फैले अंध विसवास से

लड़ने का मोका भी मिल जाता है । ईश तरह हमारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी बल

मिलता है ।

गार्गी पुरूस्कार आवेदन

जैसा की गार्गी पुरूस्कार का आवेदन आजकल ऑनलाइन किया जाने लगा है जिसकी एक डेट भी दी जाती है जिससे की सभी बालिकाओ को उनकी योग्यता के अनुसार पुरूस्कार की राशि मिल सके।

इसके लिए पहले शिक्षा विभाग ने आवेदन करवाए थे अब भी बालिकाओ के आवेदन ऑनलाइन हो रहे है जैसा की अब आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़कर १० मार्च कर दिया है। जिससे की वचित रह रही बालिकाएं भी इस योजना में आवेदन काईवाई जा सके।

  • सभी बालिकाओ को अधिक अंक लाने पर प्रोत्साहन देना
  • बालिका शिक्षा को गार्गी पुरूस्कार से बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
  • गार्गी पुरूस्कार के जरिये प्रमाण पत्र के साथ पुरूस्कार राशि भी दी जाती है।

इस प्रकार इस गार्गी पुरूस्कार योजना के जरिये राजस्थान जैसे प्रदेश में बालिकाओ की शिक्षा को बढावा देने का प्रयास राजस्थान की राज्य सरकार ने किया है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *