Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan -आत्म निर्भर योजना -प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी 12 मई की घोषणा ,20 लाख करोड़ का पेकेज इन्हे मिलेगा लाभ
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को अत्म निर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है जिसमे मुख्य रूप से स्वदेशी निर्माण पर ज़ोर दिया जाएगा मजदूर के रोजगार पर भी विशेष फोकस रहेगा लोक डाउन के कारण मजदूर और किसानो को हुये बड़े नुकसान भी भरपाई कर मजदूरो और किसानो को आत्म निर्भर करना है इसके लिए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ की योजना की घोषणा की है । जिससे आमजन को अपना स्वदेशी के फोर्मूले को आगे बढ़ाने का मोका मिलेगा इस योजना मे भारत की GDP का 10 % तक लगेगा आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020
आत्म निर्भर भारत अभियान मे देश के सबसे बड़े पेकेज की घोषणा की गयी है।
इस अभियान का उद्देशय
इस अभियान का देश के नागरिकों को आत्म निर्भर बनाने का उद्देश्य है की अब कोई भी
नागरिक पीछे नहीं रहेगा हमारे देश के प्रधान मंत्री ने देश की प्रतिभा को माना है की जिस N 9 मास्क को नहीं बनाया था लेकिन आज रोजाना दो लाख मास्क बिना किशि देश की मदद के देश मे ही बनाए जा रहे है ।
इशी तरह कोरोना के लिए ppe किट के निर्माण का जिक्र भी किया गया की अब देश मे ही अपनी प्रतिभा के आधार पर ppe किट भी 2 लाख की संख्या मे बनाए जाने लगे है देश को किशि भी चीज के लिए किशि का मुंह न देखना पड़े इसका पूरा प्रयास इस पेकेज मे किया गया है ।
- साथ ही किसानो और मजदूरो को लोक डाउन के दोरन भी सहायता दी है ।
- इस बात का प्रतीक है की महिला जन धन खाते हो या किसान खाते या
- फिर मजदूरो के सबको घर बैठे ही खातो मे सहायता दे दी है।
- सभी लोकल यानि की अपने पास ही उत्पादित सामानो को प्राथमिकता देने को कहा है।
- देश के सभी लोगो को सहायता दी जाएगी जिसको वित मंत्री निर्मला सीता रमन बताएगी
- आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020
21 वी सदी मे भारत फिर से महा शक्ति बने
इस बात को सबसे पहले बताने के लिए आत्म निर्भर होना बताया है की इकोनोमी को बढ़ाया जाएगा

- सिस्टम को अधिक साफ सुथरा मजबूत बनाया जाएगा
- डेमोग्राफी को भी देश की ताकत बताया
- डिमांड बढ्ने और सप्लाइ चेन को भी बढ़ाने को कहा गया
- अधोगिक विकास को भी बढ़ाया जाएगा
- साथ ही कोरोना जैसी बीमारी के लिए भी तैयार किया जाएगा
- आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020
इसमे पहले भी पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ का राहत पेकेज दिया गया है अब इस को मिलाकर कुल 20 लाख करोड़ का पेकेज देश की कोरोना से चरमरा गयी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दिया गया है जिसमे देश के सभी वर्गो को शामिल किया गया है
पीएम पोर्टल की सरकारी वैबसाइट पर भी जाकर कोरोना से संघर्ष की जानकारी ले सकते है ।
योजनाए
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की पीएम मोदी की लेटैस्ट आत्म निर्भर भारत योजना को बताया गया है
साथ ही सब वर्ग को दिये जाने वाले 20 लाख करोड़ के पेकेज को भी बताया गया है जिसको विस्तार से वित मंत्री सीता रमन बताएगी ।
आत्म निर्भर योजना व पात्रता Aatm Nirbar Yojana 2020
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये देश मे आत्म निर्भर अभियान की योजना की जानकार आम जन को देना है जिसके कारण आम जन भी अपनी अपनी सही और सालो की मेहनत से मिली निपुणता का उपयोग करते हुये लाभ ले सके
यानि की आम जन ऐसा कारोबार खुद शुरू करे जिसके जरिये उनको खुद को भी रोजगार मिले और आस पास के लोगो को भी जिससे की नोकरी करने की प्रवृति को कम किया जा सके साथ ही लोगो को उनकी योगयता के अनुसार आगे बढ्ने का अवसर भी मिल सके ।
- इस योजना का पहला उद्देशय देश के लोगो को स्वरोजगार से जोड़ना है ।
- हर कुशल कारीगर को आगे बढ़ाना है ।