आरोग्य सेतु App Download कोरोना से बचने के लिए ,कोरोना संक्रमन से बचाव का सटीक तरीका ,कोरोना इन्फ़ैकशन का पता लगाए तुरंत

कोरोना वाइरस (covid -19)
इस वाइरस को शायद आज कोन नहीं जानता है इस बात को कहना मुश्किल होगा क्योकि
साल 2019 मे चीन के बुहान शहर मे जन्म लेने वाला ये नॉवेल कोरोना वाइरस पूरी मानव जाती को ही नहीं सभी जीवो को मरने वाला बनाता जा रहा है ऐसे मे रोजाना लाखो लोग इसके कारण काल का ग्रास बन रहे है साथ ही अनेकों व्यक्ति हो या जानवर इनफ़ेकटेड हो रहे है आरोग्य सेतु App Download कोरोना बचने के लिए
- इस वाइरस के बारे मे बताया जा रहा है संक्रमित व्यक्ति किशी भी चीज
- यानि चाहे गेट ,कुरशी ,बर्तन ,बिस्तर ,बाजार के समान को छु लेने मात्र से ही संक्रमित कर देता है।
- इसके infection होने के लगभग दस दिन तक ख़ासी बुखार के लक्षण दिखते है।
- जिसमे आम आदमी ज्यादा ध्यान नहीं देता है छोटा मोटा इलाज कर लेता है।
- लेकिन इसकी एक स्टेज पूरी हो जाने के बाद ये व्यक्ति के फेफड़ो मे भी पहुच जाता है।
- जिससे बीमार होने वाले को सांस लेने मे दिक्कत होने लग जाती है।
- और अंत मे रोगी की मोत भी हो जाती है।
- साथ ही रोगी जहा जहा छूता है कोरोना के वाइरस चिपक जाते है .
- जो दूसरे लोगो के शरीर मे घुस जाते है।
आरोग्य सेतू (Arogya Setu)
भारत सरकार ने कोरोना की बीमारी के वाइरस के इन्फ़ैकशन को अलर्ट करने वाले एक एप को बनाया गया जिसका सीधा शिधा कोई भी आस पास कोरोना की बीमारी से संक्रमित हो तो मोबाइल मे नोटिफिकेसन आ जाता है की आपके आस पास कोई न कोई कोरोना का मरीज है
- इस एप को आसानी से गूगल के प्ले स्टोर से download कर सकते है।
- इस एप के लॉन्च होने पर लगभग पाँच करोड़ लोगो ने इसको अपनी सुरक्षा के लिए download कर लिया है।
- देश मे बने आरोग्य सेतु एप को कोरोना के इन्फ़ैकशन को रोकने वाला या बचाने वाला एप माना गया है।
- जैसा की अभी तक कोई भी देश कोरोना का वेक्सिन (टीका ) नहीं बना पाया
- इसलिए कोरोना से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप ही बचाव का सही उपाय माना गया है।
- इसके लिए किशी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
- इसको इन्टरनेट के चलने और लोकेशन के ऑन होने पर पर आसानी से काम मे लिया जा सकता है।
- अगर आप के आस पास ऐसा वातावरण हो जहा कोरोना के वाइरस के होने क जरा सा भी अहसास हो तो मोबाइल मे मेसेज आना सुरू हो जाता है।
- जिससे मोबाइल वाले व्यक्ति को खतरे का पता चल जाता है और हम उस जगह नहीं रुकते है।
- इस तरह आरोग्य सेतु कोरोना को हराने का सबसे अच्छा और सस्ता उपाय बन गया है।
आरोगे सेतु को download कैसे करे
इस एप को हम अपने मोबाइल मे download करना चाहते है तो तो हमको दिये गए लिंक पर क्लिक करना होगा

जिसमे अरोगया सेतु अप्प की आधिकारिक वैबसाइट खुल जाएगी जिसमे हमको चित्र मे दिखाये अनुसार अपनी नाम ,मोबाइल नमबर ,ईमेल ,जन्म दिनांक,लिंग जैसे जानकारी देनी होगी
- इसके बाद नीचे के creat का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमे हमारे मोबाइल नमबर पर एक OTP आ जाएगा
- जब हम उसको भर देगे तो download की प्रक्रिया चालू हो जाएगी
- जिसमे हम अपने facebook ,twitter account के जरिये भी इस क्रिया को कर सकते है
अरोगया सेतु कैसे ऑन होगा
इसके लिए हमको अपने मोबाइल की लोकेशन ऑन रखनी होगी साथ ही साथ ही घर बाहर भीड़ भरे एरिये मे जाने पर इन्टरनेट चालू रखना है।
- साथ ही आरोग्य सेतु एप को भी मोबाइल मे खोल कर रखना है।
- जैसे ही कोई भी कोरोना पीड़ित या वाइरस से संपर्क सतह हमारे इर्द गिर्द आती है
- तो मोबाइल मे इस का अलर्ट शुरू हो जाता है।
- इस तरह से हम कोरोना के होने वाले infection से आसानी से बच सकते है।
- आरोग्य सेतु App Download कोरोना से बचने के लिए
- ब्लू टुथ (Blue Truth ) को भी ऑन करके रखने पर ही कोरोना के वाइरस आप के आस पास है तो नहीं का सदेश आ पाएगा ।
आमजन के लाभ की योजना
दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये एक छोटा सा प्रयास किया है आपको कोरोना के infection से बचाने के तरीके को अपनाने का
उम्मीद है इस आर्टिकल के बाटो को आप शेयर कर कोरोना को हारने और आरोग्य सेतु एप को download करने के तरीके को बताने का हर पल प्रयास करेगे कोरोना वाइरस को नष्ट किया सके ।