Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए

Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए,प्रवाशी मजदूर जाएगे घर स्पेशल बसो से बिना किराया दिये -बड़ी खबर मजदूर है तो जाने

Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए

मजदूर और लोकडाउन

देश मे जब से कोरोना की महामारी के कारणलोक डाउन लगा है यानि की तालाबंदी हुई है देश के हर कोने

मे मजदूर बेरोजगार हो गए है जिससे उनके पास दाना पानी खतम हो गया सारे के सारे मजदूरो को अपना खर्च चलना मुश्किल हो गया ऐसे मे उनको अपने गाँव वापस लोटना उचित लगा Cm गेहलोत आदेश -चलेगी स्पेशल बस मजदूरो को भेजेगे घर बिना किराया लिए

लेकिन ट्रेन बस सबके सब बंद हो जाने से अब इस बात का भी संकट हो गया की जाए तो जाए कैसे ऐसे मे मजदूरो ने पैदल यात्रा को चुना जब रास्ता समझ नहीं आया तो वो रेल की पटरी की साथ साथ ही चलने लग गए

  • इस बात का पता जब लगा जब रात को पटरी पर सोते हुये 16 मजदूरो को
  • मालगाड़ी कुचलकर चली गयी ।
  • इशी तरह से सड़क पर भी अनगिनत मजदूरो को दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है।
  • स्पेशल ट्रेन ने कुछ मजदूरो को ही उनके राज्य पहुचाया है।
  • लेकिन ऐसे मजदूर जिनके आस पास राज्यो या गाँव तक ट्रेन नहीं जा रही है।
  • ट्रेन यात्रा शुरू -जाना है घर ऐसे करे टिकट बुक :Train News

वो करे तो क्या करे क्योकि बिना राशन कार्ड के न तो उनको राशन ही मिल पा रहा है और लोक डाउन के

चलते किशी भी तरह का काम धंधा भी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनको भूखे मरने की नोबत आ गयी है ।

राजस्थान सरकार का बड़ा कदम फ्री बस सेवा

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पैदल जा रहे मजदूरो का दर्द समझा है और अब मजदूरो को उनके राज्य

तक पाहुचने की पहल भी शुरू कर दी है इसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है की जो मजदूर अपने घर पर ट्रेन से नहीं जा पा रहे है

उनको अब स्पेशल बस सेवा के जरिये उनके राज्य तक पाहुचाया जाएगा इसके लिए पहले भी राजस्थान सरकार ने परवासी मजदूरो से उनके जरिये पंजीकरण का अभियान चलाया जिसमे उनको राज्य की सीमा पर किशी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ई पास बनाने का काम भी किया गया

अपने घर जाने का पंजीकरण कर सकते है। इसके लिये इमित्र पर भी ये फोरम भरवाया जा सकता है।

Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये राजस्थान सरकार के मजदूरो को उनके घर भेजने के प्रयासो को बताया गया की

किस तरह से राजस्थान सरकार आम प्रवाशी मजदूर को उसके गृह राज्य भेजने का काम कर रही है ।

अत आपसे एक छोटा सा प्रयास है की इस आर्टिकल को हर मजदूर के पास शेयर करके उनके परेशानी को कम करे साथ ही उनके घर जाने वाली बसो मे उनका पंजीकरण करने मे मदद करे ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *