किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर,लघु सीमांत किसानो को लोन योजना

किसान लोन योजना

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से : किसानो को आगे बढ़ाने के लिए देश

मे सरकारी बैंको के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन दिया जाता है जैसा की हम सबको पता है की लोन राशि किसान को सबसिडी योजना के साथ दी जाती है जिसके कारण किसान आसानी से लोन को चुकता कर देता है जैसा की बैंक फसल बीमा करके ही किसान को लोन देता है जिसके अनुसार किशि प्रकृतिक आपदा जैसे की बारिश आदि से नुकसान होने पर किसानो को फसलका मुवावजा मिल जाता है जिसके जरिये किसान क्रेडिट कार्ड का लोन चुकता कर देता है।

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर
किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर
  • लोक डाउन मे किसान को जिस परेशानी का सामना करना पड़ा
  • वो ऐसी थी जैसे की मानो आपकी जेब मे पैसे भरे है लेकिन भूखे होने पर भी
  • उससे रोटी खरीद कर नहीं खा सकते है।
  • क्योकि किसान के पास उनकी मेहनत की फसल खेत मे तैयार थी
  • जिसको काट कर वो बेच नहीं पा रहा था
  • अपनी किसान क्रेडिट कार्ड की लोन की किस्त भी नहीं भर पा रहा था
  • लोक डाउन के कारण किसान की फसल खेत मे ही खराब हो गयी

किसानो को कर्जा

जैसा की अब किसानो को फिर से अपनी मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए जरूरी है की किसानो को फिर से लोन दिया जाए

  • इस बात को पीएम मोदी ने भली भाति समझ लिया इसलिए किसान लोन योजना बनाई गयी
  • किसानो को अब 2.30 लाख करोड़ का कर्ज दिया जाएगा जिससे उनको फिर से परेशानी से बचाया जा सके ।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानो को बड़ा कर्ज दिया जाएगा
  • जिसमे पशु क्रेडिट कार्ड भी बनेगे किसान क्रेडिट कार्ड की तरह से
  • नाबार्ड को भी किसान सहायत मे शामिल किया गया है।
  • 120 करोड़ के लोन नाबार्ड के जरिये दिये जाएगे किसानो को

लघु किसान हो चाहे सीमांत किसान जिनकी संख्या तीन करोड़ है को लोन दिया जाएगा

6 लाख का लोन 1 % ब्याज पर मिलेगा

किसानो को लोन कैसे मिलेगा

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर जैसा की सरकार

ने लोक डाउन के प्रभाव को कम करने के लिए विशेष लोन देने की व्यवस्था की है जो इस प्रकार है।

इस लोन योजना से 2.5 करोड़ किसानो 2 लाख करोड़ रुपए के रियायती लोन दिये जाएगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की official website

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर

आर्टिकल का उद्देशय

देश मे किसान की पीड़ा किशि से छिपी नहीं है जिसकी सहायता के लिए किसान को सरकार ने लाखो के लोन की योजना चला दी है जिसके जरिये किसान आसानी से लोन ले सकते है अपने खेत मे फिर से अगली फसल उगा सके इस उद्देशय के लिए लोन योजना चला किसान को कितने लाभ दिये है

इस तरह से आसानी से किसान को लोन मिल जायेगा और वह आसानी से अपनी फसल को खाद बीज और कृषि उपकरण जरूरत के अनुसार ले पायेगा।

जिससे पं किसान योजना के सभी उद्द्देशय की पूर्ति हो पायेगी।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *