15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan

15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan स्कीम का लाभ उठाने के लिए इस तरह कराये रजिस्ट्रेशन,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे कैसे करे अपना पंजीकरण

15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan

लोकडाउन मे किसान

देश मे कोरोना के इनफेकसन का बड़ा खुलासा होने के कारण सारे के सारे देश मे लोकडाउन

लगाया है यानिकी देश भर की दुकान हो या बाजार ,फेक्टरी सबको तालाबंदी का शिकार होना पड रहा है सबसे ज्यादा असर किसानो और छोटा मोटा काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरो को हुआहै उनको अपना दाना पानी का जुगाड़ करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। इस कारण से किसानो और मजदूरो को पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये सब वर्ग को सहायता देने की घोषणा कर पालन किया गया । 15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan स्कीम मे कराये रजिस्ट्रेशन

  • जिसमे किसान पीएम किसान योजना निधि पंजीकरण के जरिये किस्त राशि 2000 रुपए दी गयी
  • साथ ही मजदूरो को श्रमिक लाभ राशि 1000 रुपए दी गयी है।
  • जनधन खातो मे महिला को 500 रुपए की राशि और उज्जवला योजना मे फ्री गैस सिलेन्डर दिया गया है।

पीएम किसान योजना

इस योजना को अब पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से जानते है जैसा की इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2018 मे शुरू किया

  • इस योजना का उद्देशय किसानो की आर्थिक परेशानियों को दूर करना है।
  • लघु और सीमांत किसान जिनके पास लगभग 2 हेक्टर तक की भूमि होती है।
  • उनकी फसल न चलने पर उनको छोटे छोटे कर्ज लेने पड़ते थे ये न लेना पड़े
  • इसके लिए इस योजना को चलाया गया जिसमे किसान को साल के 6000 रूप[ये मिलना तय किया
  • हर चार महीने मे इसकी एक किस्त 2000 रुपए किसानो के बैंक खातो मे डालना तय किया गया
  • इसके लिए किसानो को अपने आधार कार्ड और जमीन के कागज तथा बैंक खाता सहित पंजीकरण करना अनिवार्य किया
  • जिससे की योग्य किसानो को ही लाभ मिल सके जैसा की 14 करोड़ लघु किसानो का आकडा सरकार ने माना है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकरण शर्ते

पीएम किसान योजना का मकसद था की किसानो की आय दुगुनी हो इसके लिए केवल लघु और सीमांत किसान ही शामिल हो

किसान अपना रजिस्टेशन कैसे कराये

पीएम किसान योजाना मे किसान अपना पंजीकरण पीएम किसान की वैबसाइट पर क्लिक कर कर सकते है।

15000 रुपए मिलेगे हर साल Pm Kisan

जैसा की लोकडाउन के कारण किसान के फसल नहीं काटने के कारण किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त को भरना मुश्किल हो रहा है।

अब क्योकि सरकार भी जान चुकी है कितनी फसल खराब हो रही है जिसके कारण लघु और सीमांत किसान आर्थिक रूप से टूट चुका है।

Pm किसान

प्रधानमंत्री की किसान योजना के जरिये ही किसान को नई नई योजनाओ का लाभ दिया जाता है जैसा की इस योजना मे भी जब लघु सीमांत किसान अपने आधार कार्ड ,बैंक खाता के साथ जमाईं के कागज लगा कर अपना पंजीकरण कर लेता है तो ही किसान को योजना का लाभ मिल पाता है।

किसानो से जुड़ी जानकारी जाने क्लिक करे

आर्टिकल का उद्देश्य

इस आर्टिकल के जरिये किसानो के लोक डाउन से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किए जा रहे प्रयासो को बताने कोशिश है इस आर्टिकल के जरिये स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन और किसान जन शक्ति के जरिये

किसान को सालाना 15000 रुपए और किसान क्रेडिट कार्ड के लोन लिमिट 6 लाख करने ब्याज एक फीसदी रखने की मांग को बताने प्रयास किया है अधिक जानकारी के लिए न्यूज़ पेपरो और विभाग की सूचना को ही उचित माने ।

Homeservice Provider

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *