Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|

Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|,चेक करे अपना नाम बिहार राशन कार्ड मे ,जाने कितने महीनो का रासन जारी ही चुका है अपने नाम से |APL/BPL RASHAN CARD SUCHI BIHAR ,

राशन कार्ड

राशन कार्ड यहा है राशन का अर्थ लिया है खाने मे काम आने वाला राशन जो गेंहू, चावल ,तेल मसाले आदि सामान उचित मूल्य की दुकान से दिया जाता है इसके साथ राशन कार्ड को आम आदमी के सपरिवार पहचान का आधार माना जाता है साथ ही गरीबी रेखा के नीचे और ऊपर जीवनयापन करने वाले लोगो की पहचान भी रासनकार्ड के आधार पर होती है जैसा की राशनकार्ड धारक के जीवन स्तर को देखते हुये ही अलग अलग रंग का राशनकार्ड बनाया जाता है।Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|

  • लाल राशनकार्ड BPL परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते है।
  • हरे राशनकार्ड APL परिवार जो गरीबी रेखा के ऊपर या लगभग जीवन यापन करते है।
  • पीले राशनकार्ड अनतोदया परिवार जिनकी कमाई नहीं होती है।
Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|
Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|

राशनकार्ड के उपयोग क्या है ?

राशन कार्ड के उपयोग की बात करे तो हम जान पाएगे की हमारे जन्म से लेकर हर काम मे राशन कार्ड काम मे आता है जैसे

  • जब हमे अपने देश के निवाशी होने की प्रामाणिकता देनी होतो राशनकार्ड मांगा जाता है।
  • जब कोई नल बिजली का कनेक्शन लेना होतो फ़ाइल मे मांगा जाता है।
  • यहा तक की हॉस्पिटल मे फ्री इलाज लेना है तो भी रासन कार्ड लिया जाता है ।
  • छात्रवृति पेंशन स्कूल admision मे भी इसका उपयोग होता है।
  • साथ ही जब हमको पेंट भरने के लिए अन्न की जरूरत हो तो भी इसके जरिये ही अनाज मिलता है।
  • पासपोर्ट बनवाना हो या निवास प्रमाण पत्र सब मे राशनकार्ड को प्राथमिकता से मांगा जाता है।
  • बैंक मे खाता खोलने मे।
  • राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप मे भी काम मे लेते है।

रासनकार्ड बनाने के लिए दस्तावेज़

Rashan Card Banwane मे प्रयोग मे आने वाले अहम दस्तावेज़ इस प्रकार है

  • आधारकार्ड परिवार के सब सदस्यो का
  • सब सदस्यो की कलर फोटो
  • पहचान पत्र
  • अपने निवाशी होने के जमीन के दस्तोवेज
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • शादी प्रमाण पत्र
  • वॉटर लिस्ट मे नाम
  • जॉब कार्ड
  • बैंक खाता पास बूक
  • आय प्रमाण पत्र
  • वार्ड पार्षद का हल्फनामा

Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|

बिहार मे राशनकार्ड की जो लिस्ट है हमारा नाम है नहीं इसको देखने के लिए दिये गयी लिंक पर क्लिक करना है।

Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|
Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|

महत्वपूर्ण खबरे जाने क्लिक कर

दोस्तो जैसा की कोरोना संकट के कारण सभी राशन कार्ड वालों को बिना पैसो के गेंहू ,चावल ,दाल दी जा रही है पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये दी जा रही है।

इसमे राज्य सरकार के राशन कार्ड का राशन अलग से मिलेगा जिस राशन की जानकारी भी आप सरकारी वैबसाइट पर देख सकते है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *